advertisement
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे, यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का 13 जुलाई की सुबह कार्टिक अरेस्ट से निधन हो गया. वो 66 साल के थे.
यशपाल शर्मा ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. वहीं उनका टेस्ट डेब्यू 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ रहा था.
शर्मा ने भारत के लिए 37 वनडे मैच और 42 टेस्ट मैच खेले हैं. 1979-83 के बीच वो टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में एक अहम खिलाड़ी थे.
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टॉप स्कोरिंग के बाद, 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में भारत की मदद में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
उन्होंने टूर्नामेंट में कप्तान कपिल देव के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक स्कोरर के रूप में 34.28 की औसत से 240 रन बनाए थे.
उन्होंने कुछ सालों के लिए नेशनल सलेक्टर के रूप में भी काम किया और 2008 में पैनल में फिर से नियुक्त किए गए. जब भारत ने 2011 में अपनी धरती पर वर्ल्ड कप जीता, उस दौरान भी शर्मा सलेक्टर थे.
युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण से लेकर तमाम क्रिकेटर्स ने यशपाल शर्मा को श्रद्धांजलि दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)