CSK vs DC: धीमे ओवर रेट के लिए धोनी पर लगा 12 लाख का जुर्माना

दिल्ली की टीम बीते सीजन में फाइनल तक पहुंची थी, जबकि सुपर किंग्स प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सके थे.

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
(फोटो: ट्विटर/Chennai Super Kings)
i
null
(फोटो: ट्विटर/Chennai Super Kings)

advertisement

आईपीएल के 14वें सीजन में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास निराश होने का एक और कारण था, क्योंकि उनकी टीम पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह न्यूनतम ओवर-रेट अपराध से संबंधित उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध है. इसे देखते हुए बतौर कप्तान धोनी पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

सीएसके अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 188 रन बनाए, लेकिन शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के बीच शतकीय साझेदारी के बाद दिल्ली ने केवल तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

दिल्ली के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनकी टीम उनके गुरू रहे धोनी की सुपर किंग्स को 188 रनों पर रोकने में सफल रही और फिर शिखर धवन (85 रन, 54 गेंद,10 चौके, 2 छक्के) तथा पृथ्वी शॉ (72 रन, 38 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) के बीच पहले विकेट के लिए हुई, 138 रनों की साझेदारी के दम पर सात विकेट से जीत दर्ज की.

दिल्ली की टीम बीते सीजन में फाइनल तक पहुंची थी, जबकि सुपर किंग्स प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सके थे. दिल्ली के खिलाफ धोनी का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी निराशाजनकर रहा. वह दो गेंदें खेलकर खाता खोले बगैर पवेलिटन लौटे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT