IPL Final 2019: आखिरी ओवर में मुंबई ने कैसे पलटी बाजी

चेन्नई सुपरकिंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
चेन्नई सुपरकिंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे
i
चेन्नई सुपरकिंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे
(फोटो: BCCI/IPL)

advertisement

मुंबई इंडियंस ने रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा खिताब अपने नाम कर लिया. चेन्नई के गेंदबाजों ने पहले मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था.

चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वॉट्सन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. लसिथ मलिंगा ने इसी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को lbw आउट करा मुंबई के खाते में चौथा आईपीएल खिताब डाला. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. वॉट्सन ने 59 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के मारे. वॉट्सन को इस मैच में तीन जीवनदान भी मिले, लेकिन वह फिर भी चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए.

IPL Final MI vs CSK मैच की हाइलाइट्स

  1. मुंबई ने एक बार फिर चेन्नई को फाइनल जीतने से रोक दिया. ये चौथी बार था तब चेन्नई और मुंबई फाइनल खेल रही थीं जिसमें से तीन बार मुंबई को जीत मिली है.
  2. 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने तेज शुरुआत की लेकिन मुंबई ने तुरंत वापसी करते हुए उसे परेशान किया. फाफ डुप्लेसी (26) को क्रुणाल पांड्या ने क्विंटन डी कॉक के हाथों स्टम्पिंग कराया.
  3. चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 82 रन था. यहां वॉट्सन ने एक छोर संभाले रखा और टिके रहे. वॉट्सन का साथ दे रहे ड्वेन ब्रावो (15) 19वें ओवर में आउट हो गए.
  4. आखिरी ओवर में चेन्नई को नौ रनों की जरूरत थी. अगली दो गेंदों पर चार रन चाहिए थे. ठाकुर ने पांचवीं गेंद पर दो रन लिए, लेकिन आखिरी गेंद पर अंपायर की ओर से lbw करार दे दिए गए और चेन्नई को हार मिली.
  5. इससे पहले मुंबई के लिए रोहित शर्मा (15) और क्विंटन डी कॉक (29) ने तेज शुरुआत की. लेकिन शार्दुल ठाकुर ने 45 के कुल स्कोर पर डी कॉक को आउट किया. इसी स्कोर पर अगले ओवर में चाहर ने रोहित को धोनी के हाथों कैच कराया.
  6. धोनी ने गेंदबाजी में एक और बदलाव किया. वह ठाकुर को वापस ले कर आए. उनका यह बदलाव भी सफल रहा. ठाकुर ने अपनी ही गेंद पर तकरीबन 50-60 मीटर भाग कर क्रुणाल पांड्या (7) का कैच पकड़ मुंबई को चौथा झटका दिया.
  7. मुंबई का स्कोर 15 ओवर बाद पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन था. रैना ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक का आसान का कैच छोड़ दिया. हार्दिक सिर्फ चार रन पर थे.
  8. आखिरी के पांच ओवरों में कीरॉन पोलार्ड के रहते हुए मुंबई 47 रन ही बना पाई और इस दौरान उसने तीन विकेट खो दिए. पोलार्ड ने 25 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
  9. दीपक चाहर ने अपने भाई राहुल चाहर को बिना खाता खोले पवेलियन भेज मुंबई का स्कोर सात विकेट पर 140 रन कर दिया. आखिरी ओवर में ब्रावो ने ज्यादा रन खर्च नहीं किए और मुंबई की बड़े स्कोर की आस धरी रह गई.
  10. चेन्नई सुपरकिंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और इसी कारण उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया. ताहिर ने इस सीजन 17 मैचों की 17 पारियों में कुल 26 विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT