advertisement
चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने दूसरे मुकाबले में एक आसान जीत दर्ज कर ली है. चेन्नई ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम शुरुआती ओवरों में ही लड़खड़ा गई, टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. इसके बाद शाहरुख खान के बल्ले से 47 रन निकले, जिनकी मदद से पंजाब ने कुल 106 रन बनाए. इस टारगेट का पीछा करने उतरी धोनी ब्रिगेड ने आसानी से ये मैच अपने नाम कर दिया.
मोइन अली ने 31 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया. फाफ ने 33 गेंदों पर तीन चौकेऔर एक छक्का लगाया. सुपर किंग्स ने मोइन के अलावा रितुराज गायकवाड (5), सुरेश रैना (8) और अंबाती रायडू (0) का विकेट गंवाया. पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए.
सुपर किंग्स की यह दो मैचों में पहली जीत है. उसने दिल्ली के हाथों पहले मैच में मिली सात विकेट की हार से उबरते हुए अपना 200वां मैच खेल रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जीत का शानदार तोहफा दिया. धोनी वैसे तो आईपीएल में 200 से अधिक मैच खेल चुके हैं लेकिन सुपर किंग्स के लिए यह उनका 200वां मैच था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)