Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कमिंस की जिस गेंद पर आउट हुआ वो काफी बेहतरीन थी: पुजारा

कमिंस की जिस गेंद पर आउट हुआ वो काफी बेहतरीन थी: पुजारा

IND VS AUS के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया 197 रन आगे हैं  

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
null
null

advertisement

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस की जिस गेंद पर आउट हुए थे वो अनप्लेएबल थी और इस सीरीज की सर्वश्रेष्ठ गेंद भी थी जो किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकती थी.

पुजारा ने 176 गेंदों पर 50 रन बनाए, लेकिन भारत को मैच में बनाए रखा. उन्होंने ऋषभ पंत के साथ 53 रनों की साझेदारी भी निभाई. लंच के बाद हालांकि दोनों बल्लेबाज आउट हो गए

पुजारा ने कमिंस की गेंद को बताया बेहतरीन

दिन का खेल खत्म होने के बाद पुजारा ने कहा, "मैं जिस गेंद पर आउट हुआ वो इस सीरीज की सबसे अच्छी गेंद थी. मुझे नहीं लगता कि मैंने जो किया मैं उससे बेहतर कर सकता था, चाहे मैं 100 या 200 पर बल्लेबाजी कर रहा होता, मुझे नहीं लगता कि मैं उस गेंद पर बच पाता. मुझे उस गेंद को खेलना पड़ा, उसमें अतिरिक्त उछाल था. इसलिए एक गेंद थी जो अच्छी थी और दुर्भाग्यवश मैं उससे पार नहीं पा सका. आपको इसे मानना होगा."

“कमिंस नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज हैं. वह बार-बार इस बात को साबित कर रहे हैं.उनको इस विकेट पर खेलना मुश्किल हो रहा है, जहां ज्यादा मदद नहीं है. उन्हें इस विकेट के बारे में ज्यादा पता है. कई बार वह अनप्लेएबल गेंद डाल देते हैं, जैसे जिस गेंद पर आज मैं आउट हुआ.”
चेतेश्वर पुजारा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुजारा ने कहा कि पंत के आउट होने से भारतीय पारी पर असर पड़ा

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पंत के आउट होने के बाद से पारी बदल गई. हम तब तक अच्छी स्थिति में थे. हम 180 रनों के आस-पास थे और हमारे चार विकेट ही गिर थे. पंत जब आउट हुए तब चीजें बदल गईं और फिर मैं आउट हो गया. हमारा लक्ष्य 330-340 का स्कोर करने का था. हम वहां तक नहीं पहुंच सके. अजिंक्य रहाणे का विकेट बड़ा झटका था, लेकिन हमने वहां से वापसी की और पंत के साथ मेरी अच्छी साझेदारी हुई."

उनसे जब पूछा गया कि क्या पंत के जाने से उनकी बल्लेबाज पर असर पड़ा? तो उन्होंने इससे मना कर दिया.

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि पंत के जाने से मुझपर असर पड़ा, लेकिन हां जब वह थे तो मैं थोड़ा सहज था और हम साझेदारी बना रहे थे. मैं यह नहीं कह सकता क्योंकि पंत को गेंद लगी और वह फिर आउट हो गए. मैं अपनी एकाग्रता खो बैठा। वह शानदार गेंद थी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT