advertisement
आईसीसी वर्ल्ड कप में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम अपने पहले टेस्ट में ही फेल हो गई. शनिवार को हुए पहले प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड ने बड़ी आसानी से टीम इंडिया को हरा दिया. न्यूजीलैंड ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 180 रन का लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की.
लंदन के ओवल स्टेडियम में हुए मैच में न्यूजीलैंड पूरे मैच में भारत पर हावी रहा. पहले गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट की स्पीड और स्विंग ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और फिर बैटिंग में कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर ने शतकीय साझेदारी कर आसान जीत दर्ज की.
विलियमसन 67 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए, जबकि टेलर जीत से सिर्फ एक रन पहले 179 के स्कोर पर आउट हुए. टेलर ने 71 रन बनाए और जड़ेजा का शिकार बने.
भारत के लिए बुमराह सबसे सफल रहे और 4 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर एक विकेट लिया. चहल, भुवनेश्वर और पांड्या महंगे साबित हुए. कुलदीप यादव भी मैच में असर डालने में कामयाब नहीं हुए.
जिस बात की चिंता भारतीय बल्लेबाजों को लेकर हो रही थी, वो प्रैक्टिस मैच में सही साबित हुई. ट्रैंट बोल्ट की स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज परेशान दिखे. बोल्ट ने अपने पहले ही स्पैल में स्पीड, स्विंग और बाउंस का नजारा पेश किया.
टॉस जीतकर विराट कोहली ने बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड में हाल के दिनों में हुए मैचों को देखकर उम्मीद थी कि जमकर रन पड़ेंगे, लेकिन हालात कुछ और ही साबित हुए.
ओपनर रोहित शर्मा दूसरे ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. बोल्ट ने चौथे ओवर में धवन सिर्फ 2 रन वापस भेज दिया.
हार्दिक पांड्या ने कुछ देर टीम को संभाला और 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (17) के साथ मिलकर टीम को संभाला और स्कोर 77 तक पहुंचाया. दिनेश कार्तिक (4) भी जल्दी ही पैवेलियन लौट गए.
ऐसे में ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा ने टीम को उबारने की जिम्मेदारी ली. एक छोर पर टिककर जड़ेजा ने तेजी से रन बनाए और स्कोर को आगे बढ़ाया. जडेजा ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 62 रन जोड़ टीम का स्कोर 177 तक पहुंचाया.
भारतीय बल्लेबाज पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाए और सिर्फ 39.2 ओवर में ऑल आउट हो गए. टीम के लिए रविंद्र जड़ेजा ने सबसे ज्यादा 54 (50 गेंद) रन बनाए.
भारतः जड़ेजा- 54 (50 गेंद, 4x6, 6x2) पांड्या- 30 (37 गेंद, 4x6); बोल्ट- 4/33, नीशम- 3/26
न्यूजीलैंडः टेलर- 71 (75 गेंद, 4x8), विलियमसन- 67 (87 गेंद, 4x6, 6x1); बुमराह- 1/2, पांड्या- 1/26
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)