advertisement
आईसीसी वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस मैच में भारत की करारी हार ने टीम की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि इस हार से परेशान होने की जरूरत नहीं है और टीम इंडिया को इन प्रैक्टिस मैचों का फायदा उठाकर परिस्थितियों को समझना चाहिए.
न्यूजीलैंड ने केनिंगटन ओवल में हुए पहले प्रैक्टिस मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया था. टीम के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया और टॉप ऑर्डर तो पूरी तरह फेल हो गया.
तेंदुलकर ने मुंबई टी20 लीग के लिये राउंड टेबल कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हर मैच के बाद टीम को जज नहीं किया जा सकता.
सचिन ने कहा कि भारतीय टीम को वहां के हालातों को समझने की कोशिश करनी चाहिए और इन प्रैक्टिस मैचों का फायदा उठाना चाहिए.
तेंदुलकर ने कहा कि टीम प्रैक्टिस मैच के दौरान अलग-अलग टीम-कॉम्बिनेशन ट्राई करती हैं और अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं करना चाहती.
भारतीय टीम को अपना अगला प्रैक्टिस मैच मंगलवार 28 मई को कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर अच्छे प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी रहेगी. साथ ही जीत के साथ वर्ल्ड कप में अच्छी फॉर्म लेकर आगे बढ़ना चाहेगी. भारत का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)