advertisement
इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में सूखी पिचें और गर्मी भरा मौसम रहेगा, जिसे देखते हुए क्रिकेट पंडितों का कहना है कि इस विश्व कप में स्पिनर अहम रोल निभाएंगे.
जब से वनडे में दो नई गेंद का रिवाज शुरू हुआ है, तब से स्पिनरों की अहमियत बल्लेबाजों को रोकने और मिडिल ओवरों में विकेट लेने के लिहाज से काफी बढ़ गई है.
आने वाले वर्ल्ड कप में वो स्पिनर, जो दूसरी टीमों के लिए खतरनाक हो सकते हैं, उन पर एक नजर-
वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया के इस चाइनामैन गेंदबाज की मौजूदगी बेहद अहम है. भारत ने जब आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था, तब कुलदीप ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था और तीन मैचों की सीरीज में नौ विकेट लिए थे. यह सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी.
इस फॉर्म के बावजूद और इंग्लैंड में पिछले प्रदर्शन को देखते हुए कुलदीप, कप्तान विराट कोहली की भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहेंगे.
अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लेग स्पिनर इमरान ताहिर अपने प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को पहला वर्ल्ड कप दिलाने की कोशिश करेंगे. ताहिर हमेशा से फाफ डु प्लेसी की पहली पसंद रहे हैं. जब भी डु प्लेसी को विकेट की तलाश रहती है, वह ताहिर को बुलाते हैं.
ताहिर इस समय शानदार फॉर्म में भी हैं. उन्होंने हाल ही में खेले गए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और पर्पल कप हासिल की थी. आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए ताहिर ने 17 मैचों में 26 विकेट लिए थे और सभी को प्रभावित किया था.
नए खिलाड़ियों में से राशिद खान का नाम पिछले कुछ समय में सबसे ज्यादा लोगों की जुबान पर रहा है. रााशिद इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर-3 पर हैं. वह दो साल से लगातार शानदार फॉर्म में हैं और हाल के वक्त में अफगानिस्तान की सफलता के पीछे की अहम कड़ी हैं.
राशिद की रन रोकने के साथ ही विकेट लेने की क्षमता उन्हें बेहद खतरनाक बनाती है. वर्ल्ड कप में वह निश्चित तौर पर कई बल्लेबाजों को परेशान करने वाले हैं.
नाथन लॉयन आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने अपने दम पर आस्ट्रेलिया को कई टेस्ट मैच जिताए हैं.
लॉयन को सीमित ओवरों के ज्याद मौके नहीं मिल पाए हैं. उनके खाते में सिर्फ 25 वनडे मैच हैं, जिसमें उन्होंने 26 विकेट लिए हैं. हालांकि, इंग्लैंड में खेलने का उनका अनुभव वर्ल्ड कप में उनकी टीम के काम आ सकता है.
32 साल के शाकिब बांग्लादेश के स्पिन आक्रमण की कमान संभालेंगे. बल्लेबाजी के अलावा, कप्तान मशरफे मुर्तजा चाहेंगे कि उनका सबसे अनुभवी खिलाड़ी उन्हें अहम मौकों पर विकेट निकाल कर दे.
हालांकि, शाकिब इस समय चोट से जूझ रहे हैं और यह बांग्लादेश के लिए चिंता की बात हो सकती है. यह शाकिब का संभवत: आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.
(IANS इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)