Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दबाव से निपटने के लिये अपना तरीका पंत को खुद खोजना होगा : गांगुली

दबाव से निपटने के लिये अपना तरीका पंत को खुद खोजना होगा : गांगुली

दबाव से निपटने के लिये अपना तरीका पंत को खुद खोजना होगा : गांगुली

भाषा
क्रिकेट
Updated:
दबाव से निपटने के लिये अपना तरीका पंत को खुद खोजना होगा : गांगुली
i
दबाव से निपटने के लिये अपना तरीका पंत को खुद खोजना होगा : गांगुली
(फोटोः PTI)

advertisement

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैदान पर ‘धोनी , धोनी ’ सुनने की आदत डालकर भारत के लिये खेलने के दबाव से निपटने का अपना तरीका खुद तलाशना होगा ।

सीमित ओवरों के प्रारूप में पिछले कुछ अर्से से लगातार खराब प्रदर्शन के कारण 22 बरस के पंत आलोचना के घेरे में है । कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि उनका बचाव किया है ।

कोहली ने गुरूवार को कहा कि पंत को इस कदर अलग थलग नहीं करना चाहिये कि वह मैदान पर उतरते ही नर्वस होने लगे । उन्होंने हाल ही में घरेलू श्रृंखला में पंत के मैदान पर गलतियां करने पर धोनी के नाम के नारे लगाने के प्रशंसकों के कदम को अपमानजनक बताया ।

गांगुली ने यहां ‘इंडिया टुडे कांक्लेव’ में कहा ,‘‘ पंत के लिये यह अच्छा है । उसे इसकी आदत डाल लेनी चाहिये । उसे यह सुनने दीजिये और इससे निपटने का तरीका तलाशने दीजिये । उसे खुद इस दबाव से निकलने का रास्ता बनाना होगा ।’’

उन्होंने धोनी के भविष्य को लेकर बीसीसीआई की योजना का खुलासा करने से इनकार किया । उन्होंने कहा कि पंत को अगला धोनी बनने के लिये अगले 15 साल लगातार अच्छा खेलना होगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ धोनी जैसे खिलाड़ी रोज पैदा नहीं होते । पंत को वह हासिल करने में 15 साल लगेंगे जो धोनी ने हासिल किया है ।’’

गांगुली ने कहा ,‘‘ धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिये जो कुछ किया है, बीसीसीआई उन्हें कितना भी धन्यवाद दे , हम होगा । हम विराट , चयनकर्ताओं से बात कर रहे हैं । धोनी के भविष्य पर समय आने पर बात करेंगे ।’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Jun 2019,02:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT