Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DC Vs KXIP:IPL 2020 मैच से पहले दिल्ली को झटका,नहीं खेलेंगे ईशांत?

DC Vs KXIP:IPL 2020 मैच से पहले दिल्ली को झटका,नहीं खेलेंगे ईशांत?

ईशांत अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
ईशांत अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए
i
ईशांत अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए
(फोटो: Twitter)     

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं और अब उनका पहले मैच में खेलना तय नहीं लग रहा है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 13वें सीजन का दूसरा मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाना है. लेकिन मैच से पहले ही तेज गेंदबाज ईशांत अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए.

रिपोर्ट के अनुसार, ईशांत को पीठ में चोट लगी है. वह इससे पहले भी कई बार चोटिल हो चुके हैं. ईशांत को इस साल जनवरी में टखने में चोट लगी थी. इसके एक महीने बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की, लेकिन वह फिर चोटिल हो गए थे. इस दौरान उन्हें फिर उसी टखने में चोट लगी थी. 

दिल्ली कैपिटल्स में ईशांत के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षल पटेल, मोहित शर्मा और आवेश खान भी मौजूद हैं. ईशांत की गैर मौजूदगी में इन तीनों में किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है.

राजस्थान के जोस बटलर भी चोटिल

विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर भी आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 13 में अपना पहला मैच 22 सितंबर को तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बटलर अपने परिवार के साथ यूएई पहुंचने के बाद इस समय अनिवार्य क्वारंटीन में हैं. बटलर को छह दिन तक क्वारंटीन में रहना है.

बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम लाइव पर कहा, “दुर्भाग्यश मैं, राजस्थान के लिए पहला मैच नहीं खेल पा रहा हूं क्योंकि मैं क्वारंटीन पीरियड पूरा करने जा रहा हूं. मैं अपने परिवार के साथ यहां हूं और रॉयल्स ने मुझे अपने परिवार को यहां से बाहर निकालने की अनुमति दी है.” 

इस बीच, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ सोशल मीडिय पर एक फोटो पोस्ट किया है.

बटलर ने कहा, "मैं अब तक उनसे नहीं मिला हूं, लेकिन मैं उत्साहित हूं कि वह टीम से जुड़ गए हैं. उन्होंने भारत की अंडर-19 विश्व कप के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह सच में एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. मैं उनसे मिलने और उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए उत्साहित हूं."

कभी पानीपुरी बेचकर अपना गुजारा करने वाले यशस्वी अंडर-19 विश्व कप 2020 में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे थे. 18 साल के यशस्वी को आईपीएल नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Sep 2020,06:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT