advertisement
DCW vs RCBW Final Live Streaming: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आज अब से कुछ देर बाद खेला जाएगा. यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम खेला जाएगा. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. इस तरह मेग लेनिंग की टीम ने सीधे फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया. दिल्ली कैपिटल्स लगातार दूसरी बार सीधे फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हुई.
जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिमिनेटर में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को हराया. आइए जानते हैं WPL के दूसरे सीजन के फाइनल मैच का प्रसारण आप कहां लाइव देख पाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल मुकाबला आज कितने बजे शुरु होगा ?
आरसीबी और दिल्ली के बीच महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, टॉस शाम सात बजे होगा.
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
आरसीबी और दिल्ली के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल मैच कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
महिला प्रीमियर लीग के प्रसारण का अधिकार वॉयकाम 18 ग्रुप के पास है, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के स्पोर्ट्स 18-1 और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी (Sports18 1 and Sports18 1 HD) चैनल पर देखा जा सकेगा.
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल मैच को फोन या लैपटॉप पर फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर फ्री में लाइव देखी जा सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिन्यूक्स.
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लेनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, लाउरा हैरिस, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, अश्विनी कुमारी, जेस जोनासेन, मरिजान कैप, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडेय, अपर्णा मंडल (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, तितास साधू.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)