advertisement
दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वरिष्ठ पत्रकार शर्मा ने शनिवार 16 नवंबर को अपने DDCA की एपेक्स काउंसिल को अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी. उन्होने कहा कि उनकी ईमानदारी और पारदर्शिता से समझौता किये बिना DDCA को चलाना संभव नहीं है और इसलिए वो इस्तीफा दे रहे हैं.
अपने बयान में रजत शर्मा ने कहा- “यहां क्रिकेट प्रशासन खींचतान और दबाव से भरा पड़ा है. निजी हित हमेशा ही क्रिकेट के हित से ऊपर रखे जाते हैं.”
उन्होंने कहा,
साथ ही उन्होंने ट्वीट कर DDCA के सदस्यों से कहा-
रजत शर्मा ने हाल ही में BCCI राज्य प्रतिनिधि के तौर पर खुद को ही नामित किया था. इस पर एसोसिएशन के कई सदस्यों विरोध जताया था. साथ ही उन्हें DDCA के महासचिव विनोद तिहारा से भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. तिहारा को एपेक्स काउंसिल में अच्छा खासा समर्थन हासिल है.
रजत शर्मा ने ही हाल में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखा था. साथ ही स्टेडियम में भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर एक स्टैंड का नाम भी रखा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)