Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Deepak Chahar की दरियादिली, इनोसेंट कीया को रन आउट करने के बाद नहीं की अपील

Deepak Chahar की दरियादिली, इनोसेंट कीया को रन आउट करने के बाद नहीं की अपील

Deepak Chahar ने पहली गेंद पर जीवन दान देने के बाद तीसरे ओवर में कीया को पवेलियन भेज दिया.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Deepak Chahar की दरियादिली, इनोसेंट कीया को रन आउट करने के बाद नहीं किया अपील</p></div>
i

Deepak Chahar की दरियादिली, इनोसेंट कीया को रन आउट करने के बाद नहीं किया अपील

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का आखिरी मैच भी भारत के नाम रहा. इस मैच में भारत को 13 रनों से जीत मिली. इस जीत के साथ ही भारत ने जिम्बाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया.

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जो क्रिकेट के मैदान पर अकसर देखने को नहीं मिलता है.

दीपक चाहर ने दिखाई दरियादिली

दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत होते ही सलामी बल्लेबाज इनोसेंट कीया को जीवन दान दे दिया. 290 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए जिम्बाब्वे की ओर से टी कैतानो और इनोसेंट कीया पारी की शुरुआत करने उतरे थे. वहीं, दीपक चाहर के हाथों में गेंद थी.

दीपक चाहर पहली गेंद फेंकने ही वाले थे कि नॉन स्ट्राइकर इनोसेंट कीया क्रीज से बाहर निकल चुके थे. जिसे देखते हुए चाहर ने गेंद डाले बिना नॉन स्ट्राइकर छोर की गिल्लियां उड़ा दी. हालांकि, चाहर ने रन आउट के लिए अपील नहीं किया अगर वह ऐसा करते तो इनोसेंट कीया पवेलियन जाना पड़ता. तीसरे ओवर में चाहर ने कीया को एलबीडब्लू आउट कर के पवेलियन भेज ही दिया.

मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीजी) के नए नियमों के अनुसार इस तरह के स्थिति में नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज को रन आउट दिया जा सकता है. इस तरह से आउट होने को 'मांकड़’ कहा जाता है.

शुभमन गिल ने जड़ा शतक

पहले बल्लेवाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. कप्तान राहुल ने 30 और शिखर धवन ने 40 रन बनाए. जिसके बाद शुभमन गिल और इशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की. इशान 50 रन बनाकर रन आउट हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं, दूसरी ओर शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ दिया. उन्होंने 97 गेंदों में 134 के स्ट्राइक रेट से 130 रनों की पारी खेली. इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया. उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 289 के स्कोर तक पहुंच पाई.

जिम्बाब्वे के ब्रेड इवेंस ने गेंदबाजी के दौरान पांच विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं, बल्लेवाजी के दौरान शिकंदर रजा ने शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने 95 गेंदों में 115 रन बनाए. हालाँकि, उनकी इस शतकीय पारी के बावजूद टीम जीतने में नाकाम रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT