advertisement
भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना दिया है. दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में हुए तीसरे टी20 मैच में 3.2 ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट ले लिए. इसके साथ ही एक मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड चाहर के नाम हो गया. चाहर से पहले श्रीलंका के अजंथा मेंडिस के नाम 4 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड था.
इतना ही नहीं चाहर ने मैच में हैट्रिक भी पूरी की और T20 में ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बन गए.
चाहर के इस रिकॉर्ड प्रदर्शन की मदद से भारत ने बांग्लादेश को 3 मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 30 रन से हरा दिया और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया.
इतना ही नहीं, चाहर टी20 मैच की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. चाहर से पहले भारत के लिए एक पारी में सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था जिन्होंने फरवरी 2017 में इंग्लैंग के खिलाफ 4 ओवरों में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
इस मैच में युजवेंद्र चहल ने भी एक भारतीय रिकॉर्ड बनाया. वो इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. चहल ने सिर्फ 34वें मैच में ये कारनामा किया. उनसे पहले भारत के लिए ये रिकॉर्ड तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम था, जिन्होंने 41 मैच में 50 विकेट लिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)