Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में ही होगा भारत-बांग्लादेश T20, प्रदूषण के कारण बदलाव नहीं

दिल्ली में ही होगा भारत-बांग्लादेश T20, प्रदूषण के कारण बदलाव नहीं

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से टी20 सीरीज शुरू हो रही है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
दिल्ली में दिवाली के अगले दिन प्रदूषण की चादर छाई रही. 2017 में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के दिल्ली के प्रदूषण के कारण मैच के दौरान मास्क पहनना पड़ा था.
i
दिल्ली में दिवाली के अगले दिन प्रदूषण की चादर छाई रही. 2017 में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के दिल्ली के प्रदूषण के कारण मैच के दौरान मास्क पहनना पड़ा था.
(फोटोः IANS/PTI)

advertisement

दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण रविवार 3 नवंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. दिल्ली में रविवार 27 नवंबर की रात दिवाली के दौरान वायु प्रदूषण स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में वायु प्रदूषण का स्तर 999 दर्ज किया गया.

ऐसे में आशंका जताई जा रही थी, कि क्या खराब हवा के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच खेला जाएगा या नहीं.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वायु प्रदूषण के बावजूद मैच अपने तय कार्यक्रम पर होगा.

उन्होंने कहा,

“पहले टी-20 मैच के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा. हमें लगता है कि इस समय राजधानी का वायु प्रदूषण ठीक नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह ठीक हो जाएगा.”

एक्यूआई के मापदंडों के अनुसार, एक्यूआई स्तर अगर 0 से 50 के बीच में हो तो अच्छा, 51 से 100 के बीच में हो तो संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम जबकि 301 से 400 तक के बीच में हो तो खराब माना जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दिसंबर 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में हुए टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मास्क पहनना पड़ा था.(फोटोः BCCI)

इससे पहले दिसंबर 2017 में भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम को भी खराब हवा का सामना करना पड़ा था. दिल्ली में हुए टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेटर मैदान पर मास्क पहनकर उतरे थे. उन्होंने हवा में प्रदूषण की शिकायत की, जिसके कारण मैच बीच में दो-तीन बार रोकना भी पड़ा था.

इसी तरह नवंबर 2018 में भी मुंबई और दिल्ली के रणजी मै के दौरान भी मुंबई के कुछ खिलाड़ी खराब हवा के कारण मास्क पहनकर मैच के लिए उतरे थे.

(इनपुटः आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT