advertisement
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साफ कर दिया है कि एमएस धोनी वर्ल्ड कप के आने वाले मैचों में अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स पर चिन्ह नहीं लगा पाएंगे. आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीई) की अपील पर चर्चा के बाद ये फैसला लिया है.
आईसीसी ने बीसीसीआई को अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि धोनी के ग्लव्स में बना चिन्ह, उसके नियमों के खिलाफ है और इसलिए वर्ल्ड कप के दौरान इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जा सकती.
आईसीसी ने बीसीसीआई को भेजे अपने जवाब में कहा है कि आईसीसी के इवेंट्स में कोई भी खिलाड़ी अपने कपड़ों या खेल के सामान पर कोई भी पर्सनल मैसेज नहीं लगा सकता.
इसके साथ ही आईसीसी ने ये भी कहा कि विकेटकीपर के ग्लव्स के लिए जो नियम हैं, उसके हिसाब से भी ये लोगो सही नहीं है. दोनों ग्लव में सिर्फ निर्माता के 2 लोगो लग सकते हैं. इसके अलावा किसी भी तरह का लोगो नहीं लगाया जा सकता.
धोनी ने वर्ल्ड कप मैच के दौरान अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स पर पैरा स्पेशल फोर्स का ‘बलिदान’ चिन्ह लगाया हुआ था. इसके बाद आईसीसी ने इस चिन्ह को हटवाने के लिए बीसीसीआई से अपील की थी.
आईसीसी की अपील के बाद इस पर काफी बवाल मचा और देश भर के क्रिकेट फैंस ने आईसीसी को खूब खरी खोटी सुनाई. साथ ही बीसीसीआई से अपील भी की कि आईसीसी के आगे न झुके.
बवाल बढ़ता देख शुक्रवार को बीसीसीआई ने मुंबई में एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें इस पर चर्चा हुई. बैठक के बाद सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि वो आईसीसी से इसे न हटाने की मांग करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)