advertisement
सबकी निगाहें पर इसी पर टिकी हैं कि क्या रविवार को महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के वर्ल्ड कप मैच में 'बलिदान' बैज के खेलेंगे. ICC ने परमिशन देने से इंकार कर दिया है, हालांकि BCCI ने धोनी को सपोर्ट किया है. लेकिन इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सहवाग की मानें तो धोनी अब भी बैज के साथ वर्ल्डकप के मैच खेल सकते हैं. सहवाग ने देश के क्रिकेट प्रेमियों से भी अपील की कि वो धोनी को सपोर्ट करें और इसका तरीका भी बताया.
सहवाग ने एक वीडियो मैसेज ट्वीट कर कहा है कि अगर धोनी ग्लव्स के बजाय बैट पर बलिदान का चिन्ह लगाएं और ICC से लिखित में परमिशन मांगें तो बैज के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच खेलना संभव है. सहवाग ने अपना उदाहरण भी दिया कि किस तरह उन्होंने अपनी कोचिंग एकेडमी का लोगो लगाकर मैच खेला था और इसके लिए iCC से परमिशन मांगी थी. सहवाग का कहना है कि बैट पर एक मैन्युफैक्चरर का और दूसरा कोई और लोगो इस्तेमाल कर सकते हैं.
धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में ऐसे कीपिंग ग्लव्स पहने थे जिन पर भारतीय सेना के 'बलिदान ब्रिगेड' का चिन्ह बना हुआ था. इस पर आईसीसी ने अपने नियमों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई थी और BCCI से कहा था कि वह धोनी से सेना का चिन्ह हटाने को कहे. BCCI ने हालांकि ICC से कहा था कि धोनी चिन्ह के साथ खेलने की अनुमति दी जाए, जिसे ICC ने खारिज कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)