Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिनेश कार्तिक ने BCCI से मांगी माफी, कहा- कोच ने बुलाया था

दिनेश कार्तिक ने BCCI से मांगी माफी, कहा- कोच ने बुलाया था

दिनेश कार्तिक कैरेबियन लीग की टीम टीकेआर के ड्रेसिंग रूम में थे, जो आईपीएल टीम केकेआर का ही हिस्सा है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक 
i
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक 
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) मैच के दौरान ट्रिनबागो नाइट राइर्ड्स (टीकेआर) के ड्रेसिंग रूम में जाने के मामले में भारतीय विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने माफी मांगी है. टीकेआर के ड्रेसिंग रूम में जाने के कारण बीसीसीआई ने कार्तिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिस पर कार्तिक ने बिना शर्त माफी मांग ली है.

आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान कार्तिक को टीकेआर के ड्रेसिंग रूम में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम के साथ देखा गया था. मैक्कलम को हाल ही में केकेआर का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को यह समझना होगा कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस तरह किसी विदेशी लीग के दौरान ड्रेसिंग रूम में नहीं दिखाई दे सकता.

खास बात ये है कि ट्रिनबियागो नाइट राइडर्स सीपीएल टीम है और यह कोलकाता नाइट राइर्ड्स का एक हिस्सा है. दोनों क्लबों के मालिकाना हक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के पास है.

अधिकारी ने कहा,

“कार्तिक को गलती का अहसास है क्योंकि वह बीसीसीआई के साथ करार से जुड़े खिलाड़ी हैं. कार्तिक ने इसके लिए बिना शर्त माफी मांग ली है. आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को भी समझना होगा कि इस तरह के हालात पैदा न हों क्योंकि किसी भी भारतीय खिलाड़ी को किसी विदेशी लीग के दौरान ड्रेसिंग रूम का हिस्सान बनने की इजाजत नहीं है.”

बेशक ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, केकेआर का एक हिस्सा है और इसका मालिकाना हक एक भारतीय के पास है लेकिन बीसीसीआई की नीति इसे लेकर बिल्कुल स्पष्ट है और वह यह है कि यह एक विदेशी टीम है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विदेशी लीग में भारतीय खिलाड़ियों को इजाजत नहीं

हाल ही में बीसीसीआई ने संन्यास ले चुके युवराज सिंह को कनाडा में खेलने की अनुमति प्रदान की थी लेकिन साथ ही उसने साफ कर दिया था कि इसके बाद किसी अन्य खिलाड़ी को इस तरह की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि कार्तिक ऐसे ही ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में गए थे या फिर नए आईपीएल सीजन को लेकर कोच के साथ उनकी कोई रणनीतिक चर्चा होनी थी.

कार्तिक ने साफ किया कि वह सिर्फ इसलिए गए थे क्योंकि कोच ने उन्हें बुलाया था और उनकी वहां हाजिरी का सीपीएल टीम के साथ उनकी किसी भी प्रकार की गतिविधि से कोई सम्बंध नहीं.

(IANS इनपुट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT