Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कमेंट्री से मैदान में वापसी,IPL में तूफानी बैटिंग- T20 WC में जगह बना पाएंगे दिनेश कार्तिक?

कमेंट्री से मैदान में वापसी,IPL में तूफानी बैटिंग- T20 WC में जगह बना पाएंगे दिनेश कार्तिक?

Dinesh Karthik ने 15 अप्रैल को सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदो में 83 रनों की धुंआधार पारी खेली.

नसीम अख्तर
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>कमेंट्री से मैदान में वापसी, IPL में तुफानी बल्लेबाजी, टी 20 टीम में जगह बना पाएंगे दिनेश कार्तिक?</p></div>
i

कमेंट्री से मैदान में वापसी, IPL में तुफानी बल्लेबाजी, टी 20 टीम में जगह बना पाएंगे दिनेश कार्तिक?

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

आईपीएल (IPL) के चकाचौंध के बीच इसी साल होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप की चर्चाएं भी तेज हो गई है. ऐसे में आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स की नजर हैं. हालांकि, चयनकर्ताओं की निगाह एक विकेटकीपर पर है, जो अच्छी विकेटकीपिंग के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करे. ऐसे में भारत के कई विकेटकीपर बैटर टी-20 विश्व कप के लिए दावेदार माने जा रहे हैं.

ऐसे में एक ऐसे खिलाड़ी की चर्चा सबसे तेज हो गई है, जिनके बारे में अक्सर कहा जाता है कि अब उनका करियर खत्म हो चुका है, लेकिन वह मैदान में वापस आकर अपने प्रदर्शन से सभी को चुप करा देते हैं. इस खिलाड़ी का नाम दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik). कार्तिक ने इस आईपीएल में अपनी ताबतोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम के विकेटकीपर की रेस में अपने आपको सबसे आगे कर लिया है.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि 2024 IPL सीजन में अब तक दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन कैसा रहा है? और इसी साल होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए वह भारतीय टीम में कितने प्रबल दावेदार हैं?

कार्तिक के इस IPL सीजन पर एक नजर

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के सीजन 2024 में अब तक के अपने प्रदर्शन से फैंस के साथ- साथ चयनकर्ताओं का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है.

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में अब तक 7 मैचों में 75.33 की औसत से 226 रन बनाएं हैं. इस दौरान कार्तिक ने 2 अर्धशतक भी जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 205.45 रहा है.

कार्तिक ने अब तक इस सीजन 16 चौके और 18 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में 11वें स्थान पर हैं.

दिनेश कार्तिक ने इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 गेंदों में 38 रन बनाकर शानदार शुरूआत की. अगले मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी के ओवरों में बैटिंग करते हुए 10 गेंदों में 28 रनों की तूफानी पारी खेली. तीसरे मैच में कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 8 गेंदो में 20 रन बनाएं. अगले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ चार रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. पांचवें मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कार्तिक ने इसके बाद छठे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबोतोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 गेंदों में 53 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली.

इस मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मैदान अंदर के कही गई बात भी स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई, जो काफी वायरल हो रही है. इसमें रोहित कहते हैं, 'शाबाश डीके (दिनेश कार्तिक)! टी20 विश्व कप में चयन के लिए पुश करना है इसको. इसके दिमाग में वर्ल्ड कप चल रहा है."

इसके अगले मैच में कार्तिक द्वारा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई पारी सभी क्रिकेट प्रेमियों के जहन में बैठ चुकी है. हालांकि कार्तिक अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन 35 गेंदो में 83 रनों की उनकी ताबड़तोड़ पारी यादगार बन गई.

भारत के लिए टी 20 टीम में कार्तिक का प्रदर्शन

दिनेश कार्तिक ने 2006 से लेकर 2022 तक भारत के लिए अब तक 60 टी 20 मुकाबलें खेले हैं, जिनमें 48 पारियों में 143 को स्ट्राईक रेट से 686 रन बनाए हैं. भारतीय टीम में कार्तिक का प्रर्दशन कोई खास नहीं रहा है. भारत की तरफ से खेलते हुए उनका औसत मात्र 26 का रहा है. इस दौरान वो बस एक अर्धशतक लगा पाएं हैं.

हालांकि, कार्तिक की एक पारी हमेशा चर्चा पर रही है. जब कार्तिक ने निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक पारी खेलते हुए आखिरी गेंद में छक्का लगाकर भारतीय टीम को चैंपियन बनाया था. इस मैच में उन्होंने 8 गेंदों में 29 रनों की फिनिशिंग पारी खेली थी.

दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी टी 20 सीरीज, वर्ल्ड 2022 कप में खेला था. जहां वह चार मैचों की तीन पारियों में मात्र 14 बना पाए थे.

कार्तिक का IPL करियर

दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 249 मुकाबले खेले हैं. जहां उन्होंने 227 पारियों में 4742 रन बनाएं हैं. इस दौरान कार्तिक का सर्वाधिक स्कोर 92 का रहा है. कार्तिक अब तक आईपीएल में 22 अर्धशतक लगा चुके हैं.

दिनेश कार्तिक ने पिछले सीजन 2023 में 13 मैचों में 140 रन बनाए थे. वहीं 2022 में कार्तिक ने 330 रन बनाए थे. जिसके बाद ही उनका सिलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में हुआ था.

कार्तिक वर्ल्ड कप टीम के कितने दावेदार ?

भारतीय टीम ने पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि इसके बावजूद टीम जीतने में कामयाब नहीं हुई थी. इस कारण भारत का पूरा ध्यान टी 20 वर्ल्ड कप जीतने पर है. इसके लिए एक बेहतरीन टीम का सिलेक्शन भी जरूरी है, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने के साथ दबाव में निखरने की क्षमता हो.

ऐसे में अगर चयनकर्ता अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पर भरोसा जताना चाहते हैं तो दिनेश कार्तिक अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

हालांकि दिनेश कार्तिक की उम्र 38 वर्ष की हो चुकी है. ऐसे में भारतीय सेलेक्शन कमेटी उन्हें उम्र का हवाला देकर नजरअंदाज भी कर सकती है.

लेकिन जिस हिसाब से वह आईपीएल में फिट दिख रहे हैं और बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसे में उम्र कोई मायने नहीं रखता है.

यदि कार्तिक को भारतीय टीम में चयन किया जाता है तो टीम को एक अच्छा विकेटकीपर के साथ हिटर और फिनिशर बल्लेबाज भी मिल जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT