advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में टेस्ट सीरीज 2-2 हो बराबर हो गई है. जबकि, एक मैच ड्रॉ हुआ था. इंग्लैंड ने 5वां मैच 7 विकेट से जीत लिया है.
इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहली पारी में खेलते हुए 10 विकेट पर 416 रन बनाए थे. वहीं, जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 284 पर सिमट गई. ऐसे में भारत ने 132 रनों की लीड ले ली थी. लेकिन, दूसरी पारी में भारतीय टीम 245 रन ही बना सकी और इंग्लैंड 378 रनों का लक्ष्य दिया. जिसको इंग्लैंड ने आसानी से 3 विकेट खोकर मैच 7 विकेट से जीत लिया.
बता दें, इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को यहां इंग्लैड के खिलाफ 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलने हैं. इसमें से टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जा रहा था. 5वें टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन था, जिसमें इंग्लैंड ने टीम इंडिया को मात दे दी है. इस टेस्ट को साल 2021 में कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया था.
इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम 7 जुलाई से टी-20 और 12 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)