Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का बड़ा ऐलान, सभी फॉरमेट से लिया ब्रेक

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का बड़ा ऐलान, सभी फॉरमेट से लिया ब्रेक

Ben Stokes ने मानसिक तनाव को दूर करने के लिए लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ben Stokes ने लिया ब्रेक</p></div>
i

Ben Stokes ने लिया ब्रेक

(फोटोः PTI)

advertisement

इंग्लैंड टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉरमेट से अनिश्चकाल तक का ब्रेक लेने की घोषणा कर दी है. इसके पीछे उनके मानसिक तनाव को वजह बताया गया है. इस ऐलान के बाद अब बेन स्टोक्स आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी अपनी टीम के साथ नहीं होंगे. साथ ही भारत के साथ होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज से भी वो बाहर रहेंगे.

'खिलाड़ियों पर रहता है मानसिक दबाव'

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स की तरफ से बताया गया है कि, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी भावनाओं को सही तरीके से बोर्ड के सामने रखने और खुलकर बात करने का जबरदस्त साहस दिखाया है. उन्होंने आगे कहा कि, हमारा पूरा फोकस सभी खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर रहा है. हमने हमेशा इस बात का खयाल रखा. हमारे खिलाड़ियों में अच्छा प्रदर्शन करने और लगातार खेलने को लेकर तनाव रहता है, लेकिन कोरोना महामारी ने इसे और ज्यादा बढ़ा दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jul 2021,10:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT