advertisement
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने यहां लॉर्डस मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चार दिनों के एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय को इस मैच में अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है.
रॉय के अलावा तेज गेंदबाज ऑली स्टोन भी इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं. आयरलैंड के क्रिकेट इतिहास में ये सिर्फ तीसरा ही टेस्ट मैच है.
दूसरी ओर, आयरलैंडे के लिए तेज गेंदबाज ब्यॉड रैंकिन भी मैदान में उतर रहे हैं. रैंकिन सात दशकों में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए तो टेस्ट खेला ही, साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेले रहे हैं.
इंग्लैंड : रॉरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो डेनली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कुरैन, क्रिस वोक्स, ऑली स्टोन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच.
आयरलैंड: विलियम पॉर्टरफील्ड (कप्ताान), पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, जेम्स मैकलम, केविन ओ ब्रायन, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, ब्यॉड रैंकिन, टिम मुर्टघ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)