Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिर सुपर ओवर से हुआ ENG-NZ ‘फाइनल’ का फैसला, नतीजा भी वही रहा

फिर सुपर ओवर से हुआ ENG-NZ ‘फाइनल’ का फैसला, नतीजा भी वही रहा

वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला सुपर ओवर में भी टाई हो गया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन टी20 सीरीज की ट्रॉफी के साथ
i
इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन टी20 सीरीज की ट्रॉफी के साथ
(फोटोः AP)

advertisement

इंग्लैंड ने इस साल वर्ल्ड कप फाइनल की सफलता को एक बार फिर से दोहराते हुए पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में सुपर ओवर में रविवार 10 नवंबर को मेजबान न्यूजीलैंड को हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. इंग्लैंड ने इस साल 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के फाइनल में सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

बारिश के कारण इस आखिरी टी-20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में पांच विकेट पर 146 रनों का मजबूत स्कोर बनाया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड को तूफानी शुरुआत दिलाई(फोटोः AP)
कीवी टीम के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 20 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 और कोलिन मुनरो ने 21 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 46 रन की विस्फोटक पारी खेली. उनके अलावा टिम सिफर्ट ने 16 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों के दम पर 39 रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड के लिए सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद और शाकिब महमूद ने एक-एक विकेट चटकाए.

इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारी खेली और फिर सुपर ओवर में भी तेजी से रन बनाए(फोटोः AP)

न्यूजीलैंड से मिले 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भी निर्धारित 11 ओवरों में सात विकेट पर 146 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 47, कप्तान इयोन मॉर्गन ने 17, सैम करेन ने 24 और टॉम करेन ने 12 रन बनाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिरी ओवर में टाई और फिर सुपर ओवर

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे. पहली 3 गेंदों में जिमी नीशम ने टीम को एक विकेट दिलाया. लेकिन इसके बाद आए इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन ने 3 गेंदों में एक छक्का और 2 चौके जड़ डाले और मुकाबला टाई हो गया.

क्रिस जॉर्डन ने आखिरी ओवर की आखिरी 3 गेंदों में 14 रन बनाकर मैच टाई करवा दिया(फोटोः AP)
इसके बाद सुपर ओवर में इंग्लैंड ने 17 रन का स्कोर बनाया. टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो और कप्तान ऑयन मॉर्गन ने एक-एक छक्का जड़ा. इस स्कोर का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल और टिम सिफर्ट ने टीम को अच्छी शुरूआत दी.

कीवी टीम को चार गेंदों पर 10 रन बनाने थे, लेकिन वो पूरे ओवर में सिर्फ 8 रन ही बना सके. इंग्लैंड ने सुपरओवर में जीत दर्ज करके 3-2 से सीरीज जीत ली.

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच और न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.

(इनपुटः IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT