advertisement
इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत के साथ वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड ने एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर 27 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इंग्लैंड चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है.
इस हार के साथ पांच बार के चैंपियन और 2015 की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.
कप्तान ऑयन मॉर्गन(45) और जो रूट(49) ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. इंग्लैंड की वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर 1992 के बाद ये पहली जीत है.
कुछ ही देर में जेसन रॉय भी 85 रन बनाकर आउट हो गए. रॉय ने सिर्फ 65 गेंद में 9 चौके और 5 छक्के जड़कर 85 रन बनाए. इसके बाद रूट और मॉर्गन ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और इंग्लैंड को जीत तक पहुंचाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)