Eng vs NZ World Cup Live: इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैंपियन

आज मिलेगा क्रिकेट की दुनिया को इसका नया चैंपियन

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटोः AP)
i
null
(फोटोः AP)

advertisement

44 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में आखिरकार इंग्लैंड ने पहली बार चैंपियन बनने का अपना सपना पूरा कर लिया. लॉर्ड्स में हुए रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया. दोनों टीमों ने सुपर ओवर में भी बराबर स्कोर पर बनाया लेकिन सबसे ज्यादा बाउंड्री मारने के कारण इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन बन गया

Eng versus Nz World Cup 2019 Final Live Score updates in Hindi

Eng vs Nz Live Score | न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी

वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल का टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पक्ष में आया है. विलियमसन ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी का फैसला किया है. वर्ल्ड कप फाइनल को देखते हुए ये सही फैसला साबित हो सकता है.

लॉर्ड्स में इस वर्ल्ड कप में हुए सभी मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs Nz Live Score | दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं

सेमीफाइनल जीतने वाली दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं है. वही प्लेइंग इलेवन खेलेंगी जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

प्लेइंग इलेवन-

इंग्लैंड : ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जॉस बटलर, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और जेसन रॉय.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, और रॉस टेलर.

Eng vs Nz Live Score | 3.15 से शुरू होगा मुकाबला

रात में हुई बारिश के कारण टॉस भी 15 मिनट देरी से हुआ. इसलिए पहली पारी भी 15 मिनट बाद यानी 3.15 बजे शुरू होगा.

Eng vs Nz Live Score | न्यूजीलैंड की पारी शुरू

वर्ल्ड कप फाइनल की पहली पारी शुरू हो गई है. न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स ओपनिंग के लिए आए हैं. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.

Eng vs Nz Live Score | फाइनल का पहला रन चौके से

वर्ल्ड कप फाइनल का पहला रन चौके से आया है. गुप्टिल ने वोक्स की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट के पास से गेंद को बाउंड्री के पार भेजा

स्कोरः 1 ओवर, 4/0

Eng vs NZ Live Score | बाल बाल बचे गुप्टिल

जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल के बल्ले के पास से गेंद गुजर गई और कैच की जोरदार अपील हुई. हालांकि रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद थाई पैड से लगकर गई है.

2 ओवर के बाद स्कोरः 8/0

Eng vs NZ Live Score | बाल-बाल बचे निकोल्स

इस बार बच गए हेनरी निकोल्स. क्रिस वोक्स की गेंद विकेट की लाइन पर गिरी और निकोल्स के पिछले पैर पर लगी. इंग्लैंड की अपील पर अंपायर कुमार धर्मसेना ने LBW दे दिया.

निकोल्स ने DRS लिया. रिव्यू में दिखा कि गेंद विकेट के ऊपर से निकल रही थी. इस तरह निकोल्स भी बाल-बाल बचे.

3 ओवर के बाद स्कोरः 10/0

Eng vs NZ Live Score | गुप्टिल का छक्का

चौथे ओवर में ऑफ स्टंप से थोड़ी बाहर उछाल लेती गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने चालाकी से ‘Upper-cut’ लगाया और गेंद थर्ड मैन के ऊपर 6 रन के लिए चली गई.

चौथी गेंद पर गुप्टिल ने आगे बढ़कर जोफ्रा आर्चर के पास से तेज शॉट मारा और गेंद स्ट्रेट बाउंड्री के पार 4 रनों के लिए गई.

4 ओवर के बाद स्कोरः 22/0

Eng vs NZ Live Score | कुछ ऐसी रही है इंग्लैंड की शुरुआत

अपील और जश्न लेकिन विकेट....अभी तक नहीं. मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स बेहद करीबी अपीलों से बचे हैं.

Eng vs NZ Live Score | न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका

क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई है. वोक्स ने खतरनाक दिख रहे मार्टिन गुप्टिल को LBW कर दिया है. गुप्टिल ने 19 रन बनाए. स्कोर-29/1

इस बार अंपायर धर्मसेना का फैसला सही साबित हुआ. वोक्स की गेंद गुप्टिल के बल्ले और अगले पैर के बीच से निकलती हुई पिछले पैर पर लगी. अंपायर ने आउट दिया. गुप्टिल ने DRS लिया, लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया.

7 ओवर के बाद स्कोरः 29/1

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | क्या फिर संभालेंगे विलियमसन और निकोल्स?

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड की तरफ से गुप्टिल जल्दी आउट हो गए थे और फिर निकोल्स और विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी पार्टनरशिप कर टीम को बचाया था.

Eng vs NZ Live Score | पहला पावर-प्ले खत्म

पहले पावर प्ले में न्यूजीलैंड ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन पहला विकेट गिरते ही टीम की रफ्तार धीमी हो गई. 6 ओवर में स्कोर 29 रन था, लेकिन उसके बाद 4 ओवरों में सिर्फ 4 रन ही बने.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | गेंदबाजी में पहला बदलाव

11 ओवर के बाद इंग्लैंड ने बॉलिंग में पहला चेंज किया है. जोफ्रा आर्चर के 5 ओवर पूरे होने के बाद लियाम प्लंकेट गेंदबाजी के लिए आए हैं.

Eng vs NZ Live Score | न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे

14वें ओवर में न्यूजीलैंड ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. आखिरी गेंद पर निकोल्स ने चौका जड़कर स्कोर 55 रन तक पहुंचा दिया है.

14 ओवर के बाद स्कोर: 55/1

Eng vs NZ Live Score | 15वें ओवर में आए 8 रन

मार्क वुड के पहले ही ओवर में 8 रन आ गए. आखिरी गेंद पर केन विलियमसन ने पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से लगकर फाइनलेग में चार के लिए चली गई.

स्कोरः 63/1

Eng vs NZ Live Score | 20वें ओवर की अच्छी शुरुआत

विलियमसन ने आदिल रशीद की पहली गेंद पर एक कदम आगे निकलकर घुटने पर बैठे और लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर ऊंचा शॉट खेल दिया. गेंद एक टप्पे के साथ चार रन के लिए चली गई.

Eng vs NZ Live Score | 20 ओवर पूरे, केन-निकोल्स की 50 रन की साझेदारी

20वें ओवर में 7 रन आए. दोनों ने एक बार फिर खराब शुरुआत से न्यूजीलैंड को बाहर निकाला है. दोनों के बीच 62 रन की साझेदारी हो गई है. पहले 10 ओवर में 33 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड ने अगले 10 ओवरों में 58 रन जोड़े.

निकोल्स- 40, विलियमसन- 24

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे

22वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. केन और निकोल्स अभी तक क्रीज पर टिके हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा परेशान नहीं दिख रहे हैं.

Eng vs NZ Live Score | विलियमसन आउट, दूसरा विकेट गिरा

लियाम प्लंकेट ने न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन को विकेट के पीछे कीपर जॉस बटलर के हाथों आउट करवा दिया. विलियमसन ने 30 रन बनाए.

अंपायर धर्मसेना ने नॉटआउट करार दिया लेकिन इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और रीप्ले में ultraedge में बल्ले का किनारा लगता हुआ दिखा.

23 ओवर के बाद स्कोर- 103/2

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | निकोल्स का अर्धशतक

दो विकेट गिरने के बावजूद निकोल्स ने अपना मोर्चा संभाला हुआ है और 71 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. ये वर्ल्ड कप 2019 में उनकी पहली फिफ्टी है.

26 ओवर के बाद स्कोर- 114/2 | निकोल्स- 52, विलियमसन- 5

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | निकोल्स आउट, तीसरा विकेट गिरा

लियाम प्लंकेट ने न्यूजीलैंड को एक बार फिर झटका दिया है. इस बार आउट हुए हैं अर्धशतक लगाने वाले हेनरी निकोल्स (55). प्लंकेट की गेंद पर कवर ड्राइव की कोशिश में गेंद निकोल्स के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेट पर जा लगी.

27 ओवर के बाद स्कोर- 118/3

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | 30 ओवर पूरे, थमी न्यूजीलैंड की रफ्तार

विलियमसन और निकोल्स के विकेट कम अंतराल पर ही गिरने से न्यूजीलैंड की रनों की रफ्तार पर लगाम लगी है. पिछले 5 ओवरों में सिर्फ 17 रन आए हैं और 1 विकेट गिरा है.

30 ओवर के बाद स्कोर- 126/3

Eng vs NZ Live Score | चौथा विकेट भी गिरा, टेलर आउट

मार्क वुड ने 34वें ओवर की पहली ही गेंद पर रॉस टेलर को LBW आउट कर दिया. टेलर सिर्फ 15 रन बना सके.

हालांकि वीडियो री-प्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद विकेट को मिस कर रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड के पास DRS नहीं होने के कारण टेलर इसके खिलाफ अपील नहीं कर सके.

स्कोर- 141/4

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | नीशम भी आउट, बैकफुट पर न्यूजीलैंड

लियाम प्लंकेट ने फिर अपना कमाल दिखाया है और न्यूजीलैंड को पांचवा झटका दिया है. जिमी नीशम सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए.

स्कोर- 173/5

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | 40 ओवर पूरे, 10 ओवर में कितने रन?

पहले 20 ओवर में 91 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड ने अगले 20 ओवरों में सिर्फ 88 रन बनाए और 4 विकेट भी गंवा दिए. अब क्रीज पर टॉम लाथम और कॉलिन डी ग्रांडहोम मौजूद हैं, जिन पर ज्यादा से ज्यादा रन जुटाने की जिम्मेदारी होगी.

Eng vs NZ Live Score | फाइनल में प्लंकेट की बेहतरीन गेंदबाजी

लियाम प्लंकेट ने फाइनल में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. प्लंकेट ने 10 ओवरों में सिर्फ 42 रन दिए और विलियमसन, निकोल्स और नीशम के विकेट लिए.

Eng vs NZ Live Score | 200 रन के पार न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे हो चुके हैं और अब सिर्फ 6 ओवर बाकी हैं. क्रीज पर अभी भी लाथम (32) और ग्रांडहोम (12) बने हुए हैं.

44 ओवर के बाद स्कोर- 204/5

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | लाथम का बेहतरीन शॉट

45वें ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम लाथम ने मार्क वुड पर लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का जड़ा. न्यूजीलैंड को बचे हुए ओवरों में ऐसे ही बड़े शॉट्स की जरूरत होगी.

स्कोर- 211/5

Eng vs NZ Live Score | 45 ओवर पूरे, 5 ओवर में कितने रन बनाएगा न्यूजीलैंड?

45वें ओवर में सिर्फ 7 रन आए और न्यूजीलैंड का स्कोर 211 रन तक पहुंच गया. यहां से अगले 5 ओवरों में स्कोर को 250 के पास पहुंचाने की कोशिश होगी.

Eng vs NZ Live Score | आर्चर की बेहतरीन गेंदबाजी

आर्चर ने लगातार शॉर्ट गेंद का इस्तेमाल किया और सिर्फ 3 रन दिए. न्यूजीलैंड के सामने बड़ी चुनौती है 250 तक पहुंचने की.

46 ओवर के बाद स्कोर- 214/5

Eng vs NZ Live Score | न्यूजीलैंड को छठा झटका, ग्रांडहोम आउट

गेंदबाजी के लिए लौटे क्रिस वोक्स ने कॉलिन डी ग्रांडहोम को आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया है. ग्रांडहोम सिर्फ 16 रन बना सके. स्कोर-220/6

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | अर्धशतक से चूके लाथम, सातवां विकेट गिरा

टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की कोशिश कर रहे टॉम लाथम 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. क्रिस वोक्स ने तीसरा विकेट लिया. स्कोर- 232/7, 9 गेंद बाकी

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका

मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड को बेहद जरूरी 4 रन दिए हैं. क्रिस वोक्स की गेंद पर हैनरी ने स्लॉग शॉट खेला और लॉन्ग ऑन पर 4 रन बटोरे.

स्कोर- 238/7

Eng vs NZ Live Score | न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिरे, 3 गेंद बाकी

जोफ्रा आर्चर ने 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैट हेनरी को फुल टॉस पर बोल्ड कर दिया. आर्चर का ये मैच में पहला विकेट है. हैनरी ने 2 गेंद में 4 रन बनाए.

स्कोर- 240/8

Eng vs NZ Live Score | न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में बनाए 241 रन

जोफ्रा आर्चर ने सैंटनर और बोल्ट को रन बनाने ही नहीं दिए और आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन बने औऱ एक विकेट गिरा.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | क्विंट हिंदी के साथ देखिए न्यूजीलैंड की पारी का एनालिसिस

Eng vs NZ Live Score | पहली ही गेंद में बचे रॉय

ट्रेंट बोल्ट ने पारी की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के जेसन रॉय के खिलाफ LBW की जबरदस्त अफील की. अंपायर इरासमस ने इसे नॉटआउट दिया. केन विलियमसन ने DRS लिया. री-प्ले में दिखा खि गेंद लाइन पर पिच हुई और विकेट पर लग रही थी, लेकिन ‘Umpire’s Call’ होने के चलते रॉय बच गए. हालांकि न्यूजीलैंड ने रिव्यू नहीं गंवाया है.

पहले ओवर के बाद स्कोर- 1/0

Eng vs NZ Live Score | न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कुछ बेहतरीन गेंदें डाली हैं. खासतौर पर जेसन रॉय को स्विंग से परेशान किया है. हालांकि रॉय ने भी जवाब में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए हैं.

4 ओवर के बाद स्कोर- 16/0

Eng vs NZ Live Score | इंग्लैंड को पहला झटका, रॉय आउट

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हीरो रहे मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई है. हेनरी ने खतरनाक ओपनर जेसन रॉय को आउट कर दिया. रॉय ने सिर्फ 17 रन बनाए.

6 ओवर के बाद स्कोर- 28/1

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | क्या आज फिर वक्त खुद को दोहराएगा?

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के जेसन रॉय इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ 50 से कम के स्कोर पर आउट हुए थे. वर्ल्ड कप में वही इकलौता मैच था, जिसमें रॉय की मौजूदगी में इंग्लैंड हारा.

क्या आज भी कुछ ऐसा दिखेगा?

Eng vs NZ Live Score | इंग्लैंड के 50 रन पूरे

मैट हेनरी के ओवर में लगातार 2 चौके हासिल कर बेयरस्टो ने इंग्लैंड के 50 रन पूरे किए. क्रीज पर बेयरस्टो 29 और रूट 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Eng vs NZ Live Score | न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता, रूट आउट

इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है. काफी देर से दबाव में लग रहे जो रूट आखिरकार विकेट गंवा बैठे. लगातार डॉट के दबाव में रूट ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, कॉलिन डी ग्रांडहोम की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए.रूट ने सिर्फ 7 रन बनाए. स्कोर- 59/2; ओवर-16.3.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Eng vs NZ Live Score | रूट ने भी रिकॉर्ड बनाने का मौका गंवाया

जो रूट के पास मौका था कि वो शतक लगाकर रोहित शऱ्मा के 648 रन का आंकड़ा पार कर लें, लेकिन सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल रोहित शर्मा के आस-पास भी कोई नहीं है.

Eng vs NZ Live Score | तीसरा विकेट भी गिरा, बेयरस्टो आउट

न्यूजीलैंड ने तीसरी सफलता हासिल कर ली है. लॉकी फर्ग्यूसन ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया है. बेयरस्टो ने 36 रन बनाए.

स्कोर-73/3, 20 ओवर

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | इंग्लैंड को बड़ा झटका, कप्तान मॉर्गन आउट

लॉकी फर्ग्यूसन ने कवर्स पर डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका और मॉर्गन (9) को आउट कर दिया. जिमी नीशम ने न्यूजीलैंड को ये सफलता दिलाई है.

23.1 ओवर के बाद स्कोर- 86/4.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | फर्ग्यूसन के कैच के बाद देखते रह गए मॉर्गन

फर्ग्यूसन ने शानदार कैच लेकर मॉर्गन को आउट कर दिया(फोटोः AP)

Eng vs NZ Live Score | बटलर-स्टोक्स की अच्छी साझेदारी

बटलर और स्टोक्स ने अच्छी साझेदारी कर ली है. दोनों ने 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली है. 65 गेंद में दोनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड को 96 गेंद में 105 रन की जरूरत है.

34 ओवर के बाद स्कोर- 137/4

Eng vs NZ Live Score | इंग्लैंड के 150 रन पूरे

37.3 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. बटलर और स्टोक्स क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों धीरे-धीरे इंग्लैंड को लक्ष्य के करीब ले जा रहे हैं.

Eng vs NZ Live Score | जीत से 86 रन दूर इंग्लैंड

बटलर ने नीशम के ओवर में स्ट्रेट बाउंड्री पर एक खूबसूरत चौका जड़ा. बटलर (35) और स्टोक्स (36) क्रीज पर हैं.

Eng vs NZ Live Score | 40 ओवर पूरे, जीत के लिए चाहिए 72 रन

40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 170 रन हो गया है. बटलर और स्टोक्स बिना किसी परेशानी के न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खेल रहे हैं. दोनों अपने अर्धशतक के बेहद करीब हैं.

Eng vs NZ Live Score | 42 ओवर के बाद स्कोर 177/4

इंग्लैंड को 48 गेंद में 65 रन की जरूरत है. बटलर 44 और स्टोक्स 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Eng vs NZ Live Score | बटलर की शानदार पारी, अर्धशतक पूरा किया

बटलर ने सबसे जरूरी समय पर आकर इंग्लैंड को बचाया है. बटलर ने 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | बेन स्टोक्स का भी अर्धशतक, इंग्लैंड अच्छी स्थिति में

स्टोक्स ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. स्टोक्स जडरूरी बारी खेलने हुए 81 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | न्यूजीलैंड को सफलता, खतरनाक बटलर आउट

फर्ग्यूसन ने बेहद जरूरी मौके पर आकर बटलर का विकेट ले लिया है. बटलर ने 60 गेंद पर 59 रन बनाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 31 गेंद पर 46 रन चाहिए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | इंग्लैंड को छठा झटका, वोक्स भी आउट

फर्ग्यूसन ने 47वें ओवर की पहली गेंद पर ही क्रिस वोक्स को आउट कर दिया. इंग्लैंड को अभी भी 39 रन की जरूरत है, जबकि सिर्फ 23 गेंद बाकी हैं.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | 3 ओवर में 34 रन की जरूरत

फर्ग्यूसन के ओवर में सिर्फ 5 रन आए जबकि 1 विकेट भी गिरा. 18 गेंद में 34 रन की जरूरत है. बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं

Eng vs NZ Live Score | सातवां विकेट गिरा, प्लंकेट आउट

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | बच गए स्टोक्स, मिले 6 रन

स्टोक्स ने नीशम की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर ऊंचा शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री पर बोल्ट ने कैच ले लिया. लेकिन यहीं बोल्ट गलती कर गए और पीछे हटने लगे. वहां बाउंड्री पर पैर लग गया और 6 रन मिल गए.

Eng vs NZ Live Score | आठवां विकेट गिरा, आर्चर आउट

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | स्टोक्स का शानदार छक्का, 3 गेंद में 9 रन की जरूरत

Eng vs NZ Live Score | फाइनल में पूरा ड्रामा, 2 गेंद में 3 रन की जरूरत

Eng vs NZ Live Score | 1 गेंद में 2 रन की जरूरत

Eng vs NZ Live Score | मैच टाई, सुपर ओवर में होगा फैसला

आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने 2 रन लेने की कोसिश की लेकिन दूसरी तरफ से मार्क वुड रन आउट हो गए. इंग्लैंड की पूरा टीम 241 पर ऑल आउट हो गई. 50 ओवर के क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार सुपर ओवर होगा.

Eng vs NZ Live Score | क्विंट हिंदी के साथ जानिए मैच के सुपर ओवर का हाल

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स वापस आए हैं और वो सुपर ओवर खेलेंगे. उनके साथ हैं जॉस बटलर. ट्रेंट बोल्ड करा रहे हैं ये ओवर

Eng vs NZ Live Score | पहली गेंद पर 3 रन

Eng vs NZ Live Score | दूसरी गेंद पर 1 रन

Eng vs NZ Live Score | तीसरी गेंद पर स्टोक्स ने चौका लगाया

Eng vs NZ Live Score | चौथी गेंद पर 1 रन

Eng vs NZ Live Score | पांचवी गेंद पर 2 रन

Eng vs NZ Live Score | आखिरी गेंद पर बटलर का चौका, इंग्लैंड ने बनाए 15 रन

Eng vs NZ Live Score | न्यूजीलैंड को 16 रन की जरूरत

अगर न्यूजीलैंड भी 16 रन बना लेता है तो फिर दूसरे नियमों का हवाला लिया जाएगा, जिसमें सबसे बाउंड्री का हिसाब चेक किया जाएगा.

Eng vs NZ Live Score | जोफ्रा आर्चर करेंगे गेंदबाजी

Eng vs NZ Live Score | गुप्टिल और नीशम आए हैं बल्लेबाजी के लिए

Eng vs NZ Live Score | पहली ही गेंद वाइड

Eng vs NZ Live Score | पहली गेंद पर लिए 2 रन, 13 रन की जरूरत

Eng vs NZ Live Score | दूसरी गेंद पर नीशम का 6 रन, 4 गेंद पर 7 रन की जरूरत

Eng vs NZ Live Score | रॉय की मिसफील्ड, तीसरी गेंद पर 2 रन, 3 गेंद पर 5 रन की जरूरत

Eng vs NZ Live Score | चौथी गेंद पर 2 रन, 2 गेंद में 3 रन चाहिए

Eng vs NZ Live Score | पांचवी गेंद पर 1 रन, 1 गेंद पर 2 रन चाहिए

Eng vs NZ Live Score | आखिरी गेंद पर 1 रन और गुप्टिल रन आउट

Eng vs NZ Live Score | इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैंपियन

Eng vs NZ Live Score | ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बने फाइनल के हीरो

बेन स्टोक्स ने 84 रन बनाए और आखिरी तक आउट नहीं हुए. इसके अलावा स्टोक्स ने सुपर ओवर में भी रन बनाए. सचिन तेंदुलकर ने स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | केन विलियमसन बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट

टूर्नामेंट में 578 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया है.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Eng vs NZ Live Score | लगातार दूसरी बार फाइनल में आकर हारा न्यूजीलैंड

इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jul 2019,02:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT