advertisement
44 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में आखिरकार इंग्लैंड ने पहली बार चैंपियन बनने का अपना सपना पूरा कर लिया. लॉर्ड्स में हुए रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया. दोनों टीमों ने सुपर ओवर में भी बराबर स्कोर पर बनाया लेकिन सबसे ज्यादा बाउंड्री मारने के कारण इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन बन गया
वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल का टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के पक्ष में आया है. विलियमसन ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी का फैसला किया है. वर्ल्ड कप फाइनल को देखते हुए ये सही फैसला साबित हो सकता है.
लॉर्ड्स में इस वर्ल्ड कप में हुए सभी मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
सेमीफाइनल जीतने वाली दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं है. वही प्लेइंग इलेवन खेलेंगी जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
इंग्लैंड : ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जॉस बटलर, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और जेसन रॉय.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, और रॉस टेलर.
रात में हुई बारिश के कारण टॉस भी 15 मिनट देरी से हुआ. इसलिए पहली पारी भी 15 मिनट बाद यानी 3.15 बजे शुरू होगा.
वर्ल्ड कप फाइनल की पहली पारी शुरू हो गई है. न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स ओपनिंग के लिए आए हैं. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
वर्ल्ड कप फाइनल का पहला रन चौके से आया है. गुप्टिल ने वोक्स की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट के पास से गेंद को बाउंड्री के पार भेजा
स्कोरः 1 ओवर, 4/0
जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल के बल्ले के पास से गेंद गुजर गई और कैच की जोरदार अपील हुई. हालांकि रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद थाई पैड से लगकर गई है.
2 ओवर के बाद स्कोरः 8/0
इस बार बच गए हेनरी निकोल्स. क्रिस वोक्स की गेंद विकेट की लाइन पर गिरी और निकोल्स के पिछले पैर पर लगी. इंग्लैंड की अपील पर अंपायर कुमार धर्मसेना ने LBW दे दिया.
निकोल्स ने DRS लिया. रिव्यू में दिखा कि गेंद विकेट के ऊपर से निकल रही थी. इस तरह निकोल्स भी बाल-बाल बचे.
3 ओवर के बाद स्कोरः 10/0
चौथे ओवर में ऑफ स्टंप से थोड़ी बाहर उछाल लेती गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने चालाकी से ‘Upper-cut’ लगाया और गेंद थर्ड मैन के ऊपर 6 रन के लिए चली गई.
चौथी गेंद पर गुप्टिल ने आगे बढ़कर जोफ्रा आर्चर के पास से तेज शॉट मारा और गेंद स्ट्रेट बाउंड्री के पार 4 रनों के लिए गई.
4 ओवर के बाद स्कोरः 22/0
अपील और जश्न लेकिन विकेट....अभी तक नहीं. मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स बेहद करीबी अपीलों से बचे हैं.
क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई है. वोक्स ने खतरनाक दिख रहे मार्टिन गुप्टिल को LBW कर दिया है. गुप्टिल ने 19 रन बनाए. स्कोर-29/1
इस बार अंपायर धर्मसेना का फैसला सही साबित हुआ. वोक्स की गेंद गुप्टिल के बल्ले और अगले पैर के बीच से निकलती हुई पिछले पैर पर लगी. अंपायर ने आउट दिया. गुप्टिल ने DRS लिया, लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया.
7 ओवर के बाद स्कोरः 29/1
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड की तरफ से गुप्टिल जल्दी आउट हो गए थे और फिर निकोल्स और विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी पार्टनरशिप कर टीम को बचाया था.
पहले पावर प्ले में न्यूजीलैंड ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन पहला विकेट गिरते ही टीम की रफ्तार धीमी हो गई. 6 ओवर में स्कोर 29 रन था, लेकिन उसके बाद 4 ओवरों में सिर्फ 4 रन ही बने.
11 ओवर के बाद इंग्लैंड ने बॉलिंग में पहला चेंज किया है. जोफ्रा आर्चर के 5 ओवर पूरे होने के बाद लियाम प्लंकेट गेंदबाजी के लिए आए हैं.
14वें ओवर में न्यूजीलैंड ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. आखिरी गेंद पर निकोल्स ने चौका जड़कर स्कोर 55 रन तक पहुंचा दिया है.
14 ओवर के बाद स्कोर: 55/1
मार्क वुड के पहले ही ओवर में 8 रन आ गए. आखिरी गेंद पर केन विलियमसन ने पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से लगकर फाइनलेग में चार के लिए चली गई.
स्कोरः 63/1
विलियमसन ने आदिल रशीद की पहली गेंद पर एक कदम आगे निकलकर घुटने पर बैठे और लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर ऊंचा शॉट खेल दिया. गेंद एक टप्पे के साथ चार रन के लिए चली गई.
20वें ओवर में 7 रन आए. दोनों ने एक बार फिर खराब शुरुआत से न्यूजीलैंड को बाहर निकाला है. दोनों के बीच 62 रन की साझेदारी हो गई है. पहले 10 ओवर में 33 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड ने अगले 10 ओवरों में 58 रन जोड़े.
निकोल्स- 40, विलियमसन- 24
22वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. केन और निकोल्स अभी तक क्रीज पर टिके हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा परेशान नहीं दिख रहे हैं.
लियाम प्लंकेट ने न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन को विकेट के पीछे कीपर जॉस बटलर के हाथों आउट करवा दिया. विलियमसन ने 30 रन बनाए.
अंपायर धर्मसेना ने नॉटआउट करार दिया लेकिन इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और रीप्ले में ultraedge में बल्ले का किनारा लगता हुआ दिखा.
23 ओवर के बाद स्कोर- 103/2
दो विकेट गिरने के बावजूद निकोल्स ने अपना मोर्चा संभाला हुआ है और 71 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. ये वर्ल्ड कप 2019 में उनकी पहली फिफ्टी है.
26 ओवर के बाद स्कोर- 114/2 | निकोल्स- 52, विलियमसन- 5
लियाम प्लंकेट ने न्यूजीलैंड को एक बार फिर झटका दिया है. इस बार आउट हुए हैं अर्धशतक लगाने वाले हेनरी निकोल्स (55). प्लंकेट की गेंद पर कवर ड्राइव की कोशिश में गेंद निकोल्स के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेट पर जा लगी.
27 ओवर के बाद स्कोर- 118/3
विलियमसन और निकोल्स के विकेट कम अंतराल पर ही गिरने से न्यूजीलैंड की रनों की रफ्तार पर लगाम लगी है. पिछले 5 ओवरों में सिर्फ 17 रन आए हैं और 1 विकेट गिरा है.
30 ओवर के बाद स्कोर- 126/3
मार्क वुड ने 34वें ओवर की पहली ही गेंद पर रॉस टेलर को LBW आउट कर दिया. टेलर सिर्फ 15 रन बना सके.
हालांकि वीडियो री-प्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद विकेट को मिस कर रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड के पास DRS नहीं होने के कारण टेलर इसके खिलाफ अपील नहीं कर सके.
स्कोर- 141/4
लियाम प्लंकेट ने फिर अपना कमाल दिखाया है और न्यूजीलैंड को पांचवा झटका दिया है. जिमी नीशम सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए.
स्कोर- 173/5
पहले 20 ओवर में 91 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड ने अगले 20 ओवरों में सिर्फ 88 रन बनाए और 4 विकेट भी गंवा दिए. अब क्रीज पर टॉम लाथम और कॉलिन डी ग्रांडहोम मौजूद हैं, जिन पर ज्यादा से ज्यादा रन जुटाने की जिम्मेदारी होगी.
लियाम प्लंकेट ने फाइनल में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. प्लंकेट ने 10 ओवरों में सिर्फ 42 रन दिए और विलियमसन, निकोल्स और नीशम के विकेट लिए.
न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे हो चुके हैं और अब सिर्फ 6 ओवर बाकी हैं. क्रीज पर अभी भी लाथम (32) और ग्रांडहोम (12) बने हुए हैं.
44 ओवर के बाद स्कोर- 204/5
45वें ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम लाथम ने मार्क वुड पर लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का जड़ा. न्यूजीलैंड को बचे हुए ओवरों में ऐसे ही बड़े शॉट्स की जरूरत होगी.
स्कोर- 211/5
45वें ओवर में सिर्फ 7 रन आए और न्यूजीलैंड का स्कोर 211 रन तक पहुंच गया. यहां से अगले 5 ओवरों में स्कोर को 250 के पास पहुंचाने की कोशिश होगी.
आर्चर ने लगातार शॉर्ट गेंद का इस्तेमाल किया और सिर्फ 3 रन दिए. न्यूजीलैंड के सामने बड़ी चुनौती है 250 तक पहुंचने की.
46 ओवर के बाद स्कोर- 214/5
गेंदबाजी के लिए लौटे क्रिस वोक्स ने कॉलिन डी ग्रांडहोम को आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया है. ग्रांडहोम सिर्फ 16 रन बना सके. स्कोर-220/6
टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की कोशिश कर रहे टॉम लाथम 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. क्रिस वोक्स ने तीसरा विकेट लिया. स्कोर- 232/7, 9 गेंद बाकी
मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड को बेहद जरूरी 4 रन दिए हैं. क्रिस वोक्स की गेंद पर हैनरी ने स्लॉग शॉट खेला और लॉन्ग ऑन पर 4 रन बटोरे.
स्कोर- 238/7
जोफ्रा आर्चर ने 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैट हेनरी को फुल टॉस पर बोल्ड कर दिया. आर्चर का ये मैच में पहला विकेट है. हैनरी ने 2 गेंद में 4 रन बनाए.
स्कोर- 240/8
जोफ्रा आर्चर ने सैंटनर और बोल्ट को रन बनाने ही नहीं दिए और आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन बने औऱ एक विकेट गिरा.
ट्रेंट बोल्ट ने पारी की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के जेसन रॉय के खिलाफ LBW की जबरदस्त अफील की. अंपायर इरासमस ने इसे नॉटआउट दिया. केन विलियमसन ने DRS लिया. री-प्ले में दिखा खि गेंद लाइन पर पिच हुई और विकेट पर लग रही थी, लेकिन ‘Umpire’s Call’ होने के चलते रॉय बच गए. हालांकि न्यूजीलैंड ने रिव्यू नहीं गंवाया है.
पहले ओवर के बाद स्कोर- 1/0
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कुछ बेहतरीन गेंदें डाली हैं. खासतौर पर जेसन रॉय को स्विंग से परेशान किया है. हालांकि रॉय ने भी जवाब में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए हैं.
4 ओवर के बाद स्कोर- 16/0
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हीरो रहे मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई है. हेनरी ने खतरनाक ओपनर जेसन रॉय को आउट कर दिया. रॉय ने सिर्फ 17 रन बनाए.
6 ओवर के बाद स्कोर- 28/1
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के जेसन रॉय इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ 50 से कम के स्कोर पर आउट हुए थे. वर्ल्ड कप में वही इकलौता मैच था, जिसमें रॉय की मौजूदगी में इंग्लैंड हारा.
क्या आज भी कुछ ऐसा दिखेगा?
मैट हेनरी के ओवर में लगातार 2 चौके हासिल कर बेयरस्टो ने इंग्लैंड के 50 रन पूरे किए. क्रीज पर बेयरस्टो 29 और रूट 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है. काफी देर से दबाव में लग रहे जो रूट आखिरकार विकेट गंवा बैठे. लगातार डॉट के दबाव में रूट ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, कॉलिन डी ग्रांडहोम की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए.रूट ने सिर्फ 7 रन बनाए. स्कोर- 59/2; ओवर-16.3.
जो रूट के पास मौका था कि वो शतक लगाकर रोहित शऱ्मा के 648 रन का आंकड़ा पार कर लें, लेकिन सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल रोहित शर्मा के आस-पास भी कोई नहीं है.
न्यूजीलैंड ने तीसरी सफलता हासिल कर ली है. लॉकी फर्ग्यूसन ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया है. बेयरस्टो ने 36 रन बनाए.
स्कोर-73/3, 20 ओवर
लॉकी फर्ग्यूसन ने कवर्स पर डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका और मॉर्गन (9) को आउट कर दिया. जिमी नीशम ने न्यूजीलैंड को ये सफलता दिलाई है.
23.1 ओवर के बाद स्कोर- 86/4.
बटलर और स्टोक्स ने अच्छी साझेदारी कर ली है. दोनों ने 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली है. 65 गेंद में दोनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड को 96 गेंद में 105 रन की जरूरत है.
34 ओवर के बाद स्कोर- 137/4
37.3 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. बटलर और स्टोक्स क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों धीरे-धीरे इंग्लैंड को लक्ष्य के करीब ले जा रहे हैं.
बटलर ने नीशम के ओवर में स्ट्रेट बाउंड्री पर एक खूबसूरत चौका जड़ा. बटलर (35) और स्टोक्स (36) क्रीज पर हैं.
40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 170 रन हो गया है. बटलर और स्टोक्स बिना किसी परेशानी के न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खेल रहे हैं. दोनों अपने अर्धशतक के बेहद करीब हैं.
इंग्लैंड को 48 गेंद में 65 रन की जरूरत है. बटलर 44 और स्टोक्स 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
बटलर ने सबसे जरूरी समय पर आकर इंग्लैंड को बचाया है. बटलर ने 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
स्टोक्स ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. स्टोक्स जडरूरी बारी खेलने हुए 81 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
फर्ग्यूसन ने बेहद जरूरी मौके पर आकर बटलर का विकेट ले लिया है. बटलर ने 60 गेंद पर 59 रन बनाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 31 गेंद पर 46 रन चाहिए.
फर्ग्यूसन ने 47वें ओवर की पहली गेंद पर ही क्रिस वोक्स को आउट कर दिया. इंग्लैंड को अभी भी 39 रन की जरूरत है, जबकि सिर्फ 23 गेंद बाकी हैं.
फर्ग्यूसन के ओवर में सिर्फ 5 रन आए जबकि 1 विकेट भी गिरा. 18 गेंद में 34 रन की जरूरत है. बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं
स्टोक्स ने नीशम की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर ऊंचा शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री पर बोल्ट ने कैच ले लिया. लेकिन यहीं बोल्ट गलती कर गए और पीछे हटने लगे. वहां बाउंड्री पर पैर लग गया और 6 रन मिल गए.
आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने 2 रन लेने की कोसिश की लेकिन दूसरी तरफ से मार्क वुड रन आउट हो गए. इंग्लैंड की पूरा टीम 241 पर ऑल आउट हो गई. 50 ओवर के क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार सुपर ओवर होगा.
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स वापस आए हैं और वो सुपर ओवर खेलेंगे. उनके साथ हैं जॉस बटलर. ट्रेंट बोल्ड करा रहे हैं ये ओवर
अगर न्यूजीलैंड भी 16 रन बना लेता है तो फिर दूसरे नियमों का हवाला लिया जाएगा, जिसमें सबसे बाउंड्री का हिसाब चेक किया जाएगा.
बेन स्टोक्स ने 84 रन बनाए और आखिरी तक आउट नहीं हुए. इसके अलावा स्टोक्स ने सुपर ओवर में भी रन बनाए. सचिन तेंदुलकर ने स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी
टूर्नामेंट में 578 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया है.
इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)