Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ENG vs WI: शुरू हो रहा क्रिकेट,भारत में कब, कहां और कैसे देखें मैच

ENG vs WI: शुरू हो रहा क्रिकेट,भारत में कब, कहां और कैसे देखें मैच

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के साथ इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो रही 

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
ENG vs WI: शुरू हो रहा क्रिकेट,भारत में कब, कहां और कैसे देखें मैच
i
ENG vs WI: शुरू हो रहा क्रिकेट,भारत में कब, कहां और कैसे देखें मैच
null

advertisement

कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में मार्च के बाद से कोई इंटरनैशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला जा सका. अब 117 दिन के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के साथ इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है और इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला टेस्ट साउथम्पटन में खेला जाना है. हम आपको बताते है कि भारत में इस मैच का लाइव टेलिकास्ट कब और कहां देखा जा सकता है.

सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क ने बताया कि भारत में इस सीरीज का सीधा प्रसारण दोपहर 3:30 बजे से सोनी सिक्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा. बता दें क्रिकेट फैन्स इस सीरीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

यह सीरीज दर्शकों के बिना खेली जाएगी. दूसरा मैच 16 जुलाई से और तीसरा टेस्ट मैच 24 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. कोरोना के चलते गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर बैन लगाया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कब और कहां खेला जाना है मैच?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई (बुधवार) से साउथम्पटन के द रोज बोल स्टेडियम में खेला जाएगा.

किस समय शुरू होगा मैच?

भारतीय समयानुसार दोपहर 03.30 बजे से मैच शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी दोपहर 03.00 बजे हो सकता है.

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलिकास्ट सोनी नेटवर्क पर आप देख सकेंगे.

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप SonyLiv ऐप पर देख पाएंगे.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की संभावित टीम

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबले, जैक क्राउली, ओली पोप, जो डेन्यू, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैम्पबेल, जेरमाइन ब्लैकवुड, शाई होप, शामराह ब्रुक्स, रोस्टन चेस, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), केमार रोच, शैनन गेब्रियल और अल्जारी जोसेफ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT