advertisement
सोमवार, 25 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दुबई (Dubai) भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने भारतीय टीम को दस विकेट से हरा दिया.
बात खेल की थी तो एक टीम का जीतना और दूसरे का हारना तो लाजमी था. लेकिन बात जब भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच की हो तो बात यही खत्म नहीं होती है बल्कि इससे आगे जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जानिए क्या-क्या हुआ भारत बनाम पाकिस्तान (INDvsPAK) के बीच खेले गए इस मैच के बाद... पांच बड़ी घटनाओं पर एक नजर...
भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा दुखद खबर पंजाब के संगरूर जिले से आई.
जम्मू कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहमी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि संगरूर के भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कुछ कश्मीरी छात्रों को उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा के छात्रो द्वारा पीटा गया जिन्हें उनके साथ पढ़ाई करने वाले पंजाब के छात्रों ने ही बचाया.
पंजाब के मोहाली से भी ऐसी ही घटना की खबर सामने आई, सुबह होते होते मामले ने इतना तूल पकड़ा कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी से मामले में हस्तक्षेप करने की गुजारिश की.
मैच खत्म होते होते ट्रोल्स विराट कोहली से इस्तीफा मांग रहे थे, लेकिन जल्द ही ये फोकस विराट से हटाकर मोहम्मद शमी की तरफ कर दिया गया. शमी को उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर गालिया दी गईं और पाकिस्तानी कहा गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शमी का समर्थन किया और शमी की देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों को घटिया मानसिकता से ग्रस्त बताया.
मोहम्मद शमी पर हो रहे ऐसे हमलों पर सवाल भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ियों से भी पूछा जा रहा है कि Black Lives Matter के लिए नी बेंड (Knee Bend) यानी घुटने के बल बैठकर भेदभाव के खिलाफ चल रही लड़ाई का समर्थन करने वाले खिलाड़ी अपनी ही टीम के खिलाड़ी पर हो रहे हमलों पर खामोश क्यों है?
तमाम बड़े खिलाड़ियों ने ट्रोल्स को फटकार लगाते हुए करारा जवाब दिया. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बाकी विपक्षी नेताओं ने भी शमी का साथ दिया.
मैच खत्म होते ही कुछ ही पलों में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा द्वारा ये दावा किया गया कि पड़ोस की कुछ बस्तियों में पाकिस्तान की जीत के जश्न पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इससे मिलता जुलता ट्वीट किया और लिखा अगर क्रिकेट की स्प्रिट मनाने के लिए पटाखे फोड़े जा सकते हैं तो दीवाली पर क्यों नहीं? यह दोहरापन है.
हालांकि पटाखे किन इलाकों में फोड़े गए या उससे संबंधित कोई भी जानकारी दोनों के ही द्वारा नहीं साझा की गई.
पाकिस्तान सरकार में मंत्री शेख राशिद अहमद ने एक वीडियो जारी कर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत को इस्लाम की जीत बताया. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि इस मैच में हिन्दुतान समेत दुनिया के तमाम मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तान टीम के साथ थे और आले इस्लाम को यह फतेह मुबारक हो.
ये तो थी मैच के बाद की नकारात्मक तस्वीरें लेकिन मैच के बाद सब कुछ नकारात्मक नहीं हुआ. वो कहते हैं ना "There is always a silver lining" मतलब बुरे में भी कुछ अच्छा निकल ही आता है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा भी इन तस्वीरों को शेयर कर इसे क्रिकेट की स्पिरिट बताया गया. पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहनवाज धानी ने महेंद्र सिंह धोनी से अपनी मुलाकात को रोमांचक बताया और साथ ही लिखा वो अपने ड्रीम प्लेयर से मिल लिए. दोनों टीमो के खिलड़ियों के ऐसे भाव दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का दिल छू गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)