advertisement
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान बॉब विलिस का निधन हो गया. 70 साल के विलिस ने बुधवार 4 दिसंबर को आखिरी सांस ली. विलिस कुछ वक्त से बीमार थे. उन्होंने 13 साल के अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 90 टेस्ट और 64 वनडे मैच खेले. विलिस के निधन पर पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने शोक जताया.
इंग्लैंड के संडरलैंड में 30 मई 1949 को जन्मे विलिस ने 1971 में इंग्लैंड के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. अपने 13 साल के करियर में विलिस इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज रहे.
विलिस को खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 की एशेज सीरीज में उनके प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. हेडिंग्ले में उन्होंने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरपाया था और सिर्फ 43 रन देकर 8 विकेट उखाड़ दिए थे. उनके इस प्रदर्शन की मदद से ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उस टेस्ट में 18 रन से हराया था.
क्रिकेट में अपना करियर खत्म करने के बाद विलिस लंबे समय तक क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर भी सक्रिय रहे.
ईएसपीएन-क्रिकइंफो ने बॉब विलिस के परिवार के हवाले से लिखा-
इंग्लैंडऔर वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने विलिस के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा- “क्रिकेट ने एक प्यारा दोस्त गंवा दिया है.”
विलिस को श्रद्धांजलि देते हुए बोर्ड ने लिखा- Bob spearheaded the England bowling attack for more than a decade and took 325 Test wickets.
ICC ने भी विलिस को याद करते हुए उन्हें एशेज हीरो बताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली विलिस के निधन पर दुख जाहिर किया और कहा- “भारत इस दिग्गज को याद करेगा.”
क्रिकेट जगत से कई पूर्व क्रिकेटरों, पत्रकारों और फैंस ने भी विलिस के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
विलिस ने 90 टेस्ट के अलावा इंग्लैंड के लिए 64 वनडे भी खेले और इसमें उन्होंने 80 विकेट लिए. साथ ही अपने करियर में 899 फर्स्ट क्लास विकेट भी लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)