advertisement
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. बाएं हाथ के स्पिनर रहे ओझा ने शुक्रवार 21 फरवरी को ट्विटर पर अपने संन्यास का ऐलान किया. ओझा ने एक बयान जारी कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया.
प्रज्ञान ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला. हालांकि किसी भी फॉर्मेट में उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया.
ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 113 विकेट हासिल किए. वहीं वनडे में उनके नाम 18 मैच में 21 विकेट आए. प्रज्ञान ने 6 टी20 मैच भी भारत के लिए खेले और 10 विकेट हासिल किए.
प्रज्ञान ने इस मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट हासिल किए थे. हालांकि इसके बाद वो कभी भी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)