advertisement
क्रिकेट के इतिहास में 14 जुलाई 2019 ने अपनी अलग जगह बना ली है. जब भी इस दिन का जिक्र आएगा, तो बात सिर्फ इंग्लैंड के पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की नहीं होगी, बल्कि बात होगी उस रोमांचक मैच की जिसने क्रिकेट की डिक्शनरी में रोमांचक मुकाबले को नई परिभाषा दे दी.
एक मैच जो दो बार टाई हुआ और फिर फैसला हुआ एक बिल्कुल अलग नियम से, जिसके बारे में न तो पहले कभी सुना गया था और न ही भी किसी मैच में वो दिखा. लेकिन अब इस नियम पर कुछ दिग्गजों समते फैंस ने सवाल उठाए हैं.
लॉर्ड्स में 100 ओवर के खेल के बाद भी जब दोनों टीमें फाइनल जीतने में नाकाम रहीं तो फैसला हुआ सुपर ओवर से. ये 50 ओवर के क्रिकेट इतिहास का पहला सुपर ओवर था. उम्मीद थी कि इससे भी फैसला निकलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पूरे मैच में (सुपर ओवर मिलाकर) इंग्लैंड ने कुल 26 बाउंड्री लगाई, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ 17. इसलिए इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया.
हालांकि इस नियम पर अब गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे पूर्व दिग्गज और वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटरों ने सवाल उठाए हैं.
गंभीर ने ट्वीट कर लिखा,
वहीं 2011 में भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने के पीछे सबसे बड़ा रोल निभाने वाले युवराज सिंह ने भी इस नियम को सही नहीं बताया.
इंग्लैंड की पुरुष टीम ने दूसरी बार आईसीसी का कोई टूर्नामेंट जीता है. इससे पहले 2010 में इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप का खिताब जीता था. हालांकि वनडे क्रिकेट के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का ये पहला खिताब है. इस तरह 23 साल बाद क्रिकेट जगत को एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)