Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022: लखनऊ टीम से जुड़ा एक और बड़ा नाम, गौतम गंभीर बने मेंटर

IPL 2022: लखनऊ टीम से जुड़ा एक और बड़ा नाम, गौतम गंभीर बने मेंटर

इससे पहले लखनऊ की टीम ने एंडी फ्लावर को मुख्य कोच घोषित किया था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
गौतम गंभीर
i
गौतम गंभीर
(फोटोः IANS)

advertisement

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आईपीएल (IPL) की लखनऊ टीम (Lucknow IPL Team) का मेंटर बनाया गया है. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर वर्तमान में सांसद हैं और उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी करते हुए दो बार चैंपियन बनाया. इससे पहले लखनऊ की टीम ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट एंडी फ्लावर को मुख्य कोच बनाने की घोषणा की थी. अब कुल दो बड़े नाम डॉ. गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ की टीम से जुड़ गए हैं.

आपको बता दें कि लखनऊ अब तक के आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है, जिसे गोयनका ग्रुप ने करीब 7 हजार करोड़ रुपये में खरीदा है.

लखनऊ का मेंटर बनने के बाद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया कि, मैं डॉ. गोयनका और RPSG ग्रुप का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी दी. गौतम ने कहा कि वह अभी भी जीत के लिए मैदान में उतरना चाहते हैं, मैं सिर्फ एक टीम नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में युवा क्रिकेटरों को साथ लेकर चलना चाहूंगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बार आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. लखनऊ के अलावा अहमदाबाद की टीम भी आईपीएल का हिस्सा होगी. अब लखनऊ के पास एंडी फ्लावर के अलावा अनुभवी गौतम गंभीर भी आ गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल भी शायद लखनऊ की टीम के साथ जुड़ जाएं. एंडी फ्लावर के टीम के साथ जुड़ने के बाद इन कयासों को और बल मिला है, क्योंकि एंडी फ्लावर पहले पंजाब किंग्स के सहायक कोच के तौर पर काम कर रहे थे और उसी टीम के केएल राहुल कप्तान थे.

केएल राहुल को इस बार पंजाब किंग्स ने रिटेन नहीं किया है. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ की टीम उन्हें ऑक्शन में खरीद लेगी और शायद कप्तान भी बना देगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Dec 2021,03:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT