advertisement
Gujarat Titans vs Rajasthan Royals IPL 2022 final: आईपीएल का कारवां अपने आखिरी मुकाम पर आ चुका है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL फाइनल का मंच सज चुका है जहां राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटन्स से है. गुजरात टाइटन्स अपने डेब्यू सीजन में ही अपना पहला खिताब जीतना चाहती है.
दूसरी ओर, गुजरात ने पहले प्ले-ऑफ में राजस्थान को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में आईपीएल टूर्नामेंट में डेब्यू करनी वाली इस टीम ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के बाद खुद का लोहा मनवाया है. गुजरात प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्का करने वाली पहली टीम थी.
हम आपके लिए लाये हैं यह क्रिकेट लाइव ब्लॉग जहां आपको दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे इस फाइनल मुकाबले का हर अपडेट मिलेगा. गुजरात और राजस्थान के इस रोमांचक मैच (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals IPL 2022 final) के हर गेंद पर होगी हमारी नजर- यहां मिलेगा हर गेंद के अपडेट के साथ मैच एनालिसिस भी, तो बने रहिये हमारे साथ क्विंट हिंदी पर.
राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और गुजरात ने अलजारी जोसेफ की जगह लॉकी फार्गुसन को खिलाया है.
यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवजत्त पडिकल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबे मेकॉय और युजवेंद्र चहल
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लॉकी फार्गुसन, यश दयाल और मो शमी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की फैसला किया है और औरेंज कैप होल्डर जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे हैं. गुजरात की तरफ से पहला ओवर मो शमी कर रहे हैं.
मो शमी के पहले ओवर में मात्र 2 रन बने वो भी एक रन एक्स्ट्रा था. इस ओवर में जायसवाल को शमी ने दो बार बीट किया. हालांकि बटलर ने शमी को संभालकर खेला.
बटलर ने यश दयाल को ऑफ साइड पर चौका लगाया जो उनकी टीम का पहला चौका था.
पहले दो ओवरों में राजस्थान ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की है और मात्र एक चौका ही लगाया है.
शुरू के दो ओवर में राजस्थान ने संभलकर बल्लेबाजी की और तीसरे ओवर में जायसवाल ने हाथ खोले. उन्होंने मोहम्मद शमी के ओवर में एक छ्क्का और चौका जड़कर बनाए 14 रन.
यशस्वी जायसवाल काफी तेजी के साथ रन बना रहे थे और आउट होने से पहले वाली गेंद पर भी उन्होंने छक्का लगाया था लेकिन अगली ही बॉल पर यश दयाल ने उन्हें आउट कर दिया.
जायसवाल के आउट होने के बाद क्रीज पर आये संजू सैमसन ने अपने अंदाज में पहली ही गेंद पर चौके के साथ खाता खोला.
पांचवे ओवर में मो शमी की जगह लॉकी फर्गुसन को पांड्या लेकर आये थे. लेकिन संजू सैमसन और जॉस बटलर ने उनके ओवर को अच्छे से निकाला
पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स ने 44 रन बनाए हैं और एक विकेट गंवाया है उन्होंने एक सधी शुरुआत की कोशिश की है. जिसमें वो कुछ हद तक कामयाब रहे. जायसवाल के रूप में राजस्थान ने एक मात्र विकेट गंवाया जिन्होंने 26 रनाए.
सातवें ओवर में जॉस बटलर ने हाथ खोले और फर्गुसन के एक ही ओवर में दो चौके जड़े.
आठवां ओवर राशिद खान ने किया जिसमें मात्र 5 सिंगल ही आये और जॉस बटलर के साथ संजू सैमसन ने उन्हें संभलकर खेला.
60 रन के स्कोर पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा. गुजरात काफी देर से विकेट की तलाश में थी. तब हार्दिक पांड्या ने आकर संजू सैमसन को आर साई किशोर के हाथों कैच आउट कराया.
मो. शमी के ओवर में जॉस बटलर ने थोड़े हाथ खोले और लगातार दो चौके लगाए.
हार्दिक पांड्या ने अच्छा ओवर डाला और मात्र 4 रन दिये. इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने पड्डिकल को बीट भी किया. देवदत्त पड्डिकल को अभी भी अपना खाता खोलना है और बटलर 37 रन पर नाबाद हैं.
देवदत्त पडिकल काफी परेशान दिख रहे थे और लागातार बीट हो रहे थे. उन्होंने 8 गेंदे खेलने के बाद अपना खाता खोला था. आखिर में राशिद खान ने उन्हें मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट कराया.
राशिद खान के इस ओवर में मात्र 4 रन बने और उन्हें एक विकेट भी हासिल किया.
राजस्थान रॉयल्स को जॉस बटलर के रूप में बड़ा झटका लगा. उन्होंने आउट होने से पहले 39 रन बनाए और डेविड वॉर्नर के बाद एक जीसन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. बटलर को हार्दिक पांड्या ने आउट किया.
हार्दिक पांड्या अपनी टीम को फ्रंट से लीड कर रहे हैं और अब 3 ओवर में दो विकेट चटका चुके हैं जिसमें एक विकेट जॉस बटलर का था.
अहमदाबाद ग्राउंड पर गृह मंत्री अमित शाह, उनके बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली मैच देखने पहुंचे हैं. उधर कमेंट्री बॉक्स में आमिर खान भी मौजूद.
राशिद खान और हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के बल्लेबाजों को बांधकर रखा है.
राजस्थान रॉयल्स मुश्किल में नजर आ रही है और उसने अपने विकेट गंवा दिए हैं और बोर्ड पर अभी 100 रन भी नहीं लगे हैं. हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है और तीन विकेट लिए.
हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया और मात्र 17 रन देकर 3 विकेट झटकाए. ये उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किल वक्त है उनके टॉप 6 बल्लेबाज 16वें ओवर में आउट हो गए हैं और केवल 98 रन बने हैं.
राजस्थान रॉयल्स मुश्किल में नजर आ रही है. क्योंकि उनकी आधी से ज्यादा टीम 100 रन से पहले ही पवेलियन पहुंच गई है.
राजस्थान रॉयल्स रन बनाने के लिए जूझ रही है. इस वक्ट ट्रेंट बोल्ट और रियान पराग क्रीज पर हैं.
ट्रेंट बोल्ट को आर साई किशोर ने आउट किया, बोल्ट लगातार दूसरा छक्का लगाना चाहते थे लेकिन आउट हो गए.
19वां ओवर यश दयाल कर रहे थे और उनके ओवर में मात्र तीन रन बने. इस मैच में राजस्थान की बैटिंग फंसी हुई नजर आई.
गुजरात के गंदबाजों के सामने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की एक ना चली और वो मात्र 130 रन ही बना सके. अब पहली बार आईपीएल जीतने के लिए गुजरात टाइटंस को 131 रन बनाने की जरूरत है. उनके गेंदबाजों ने तो अपना काम कर दिया है अब बल्लेबाजों की बारी है. उधर राजस्थान को वापसी के लिए अपने गेंदबाजों से उम्मीद है.
पूरे सीजन में मो शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने सीजन की अपनी पहली गेंद पर भी विकेट लिया और आखिरी गेंद पर भी उन्होंने विकेच लिया.
ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में शुभमन गिल का कैच युजवेंद्र चहल ने छोड़ा. हालांकि ये कोई कठिन कैच नहीं था.
राजस्थान को मैच में आने के लिए शुरुआती विकेट चाहिए थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के दूसरे ओवर में ही साहा को बोल्ड करके अपनी टीम को विकेट दिलाया.
पहले दो ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने अपने आपको वापसी का मौका दिया और प्रसिद्ध कृष्णा ने साहा को आउट किया.
दूसरे ओवर में साहा का विकेट गिरने के बाद गुजरात थोड़ा दबाव में नजर आ रही है और ट्रेंट बोल्ट का तीसरा ओवर गिल ने मेडन खेला.
ट्रेंट बोल्ट ने तीसरा ओवर मेडन डाला था लेकिन चौथे ओवर मे प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 रन दिये. इस ओवर में मैथ्यू वेड ने एक छक्का भी जड़ा.
ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैथ्यू वेड को आउट किया. उन्होंने अपना पिछला ओवर भी मेडन फेंका था. इस विकेट के साथ राजस्थान रॉयल्स ने खुद को वापसी का मौका दिया है.
पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी वापसी की है. उन्होंने दो विकेट हासिल किए हैं और गुजरात को मात्र 31 रन बनाने दिये.
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और गुजरात को अभी भी जीत के लिए 78 बॉल पर 96 रन चाहिए.
राजस्थान के गेंदबाज टाइट गेंदबाजी कर रहे हैं खासकर युजवेंद्र चहल, पावरप्ले में बोल्ट ने भी बहुत टाइट ओवर किये.
राजस्थान के बॉलर भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. अभी भी गुजरात को जीत के लिए 66 बॉल पर 88 रनों की जरूरत है. और उनके 8 विकेट बाकी हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
गुजरात को अब जीत के लिए 60 बॉल पर 77 रन की जरूरत है. अभी तक रवि अश्विन गेंदबाजी के लिए नहीं आये हैं.
गुजरात को जीत के लिए 54 बॉल पर 69 रनों की जरूरत
12 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने 77 रन बनाए हैं और उनके दो विकेट गिरे हैं. हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
हार्दिक पांड्या को युजवेंद्र चहल ने आउट किया. यहां से अब राजस्थान रॉयल्स अपनी वापसी की राह तलाशेगी.
हार्दिक पांड्या का विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर और शुभमन गिल ने टीम को संभाल रखा है. अब कम ही रनों की दरकार है और गुजरात पहले ही सीजन में चैंपियन बन सकती है.
गुजरात टाइटंस अपने शुरुआती सीजन में ही खिताबी जीत के एकदम करीब. मिलर और गिल क्रीज पर
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस ने शानदारी तरीके से जीत दर्ज की और जिस तरीके से उन्होंने पूरा सीजन खेला. वैसा ही फाइनल में भी खत्म किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)