Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्थडे स्‍पेशल: हरभजन सिंह के 5 शानदार क्रिकेट रिकॉर्ड

बर्थडे स्‍पेशल: हरभजन सिंह के 5 शानदार क्रिकेट रिकॉर्ड

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आज 38 साल के हो गए हैं.

अरुण गोपालकृष्णन
क्रिकेट
Updated:
गेंदबाजी में निपुण हरभजन सिंह का आज है जन्‍मदिन
i
गेंदबाजी में निपुण हरभजन सिंह का आज है जन्‍मदिन
( फोटो: AP )

advertisement

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 3 जुलाई को 39 साल के हो गए हैं. हरभजन सिंह को क्रिकेट इतिहास के टॉप ऑफ स्पिनरों में से एक माना जाता है. गेंदबाजी के साथ-साथ भज्जी ने बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखाया है.

गेंदबाजी में निपुण हरभजन सिंह के जन्‍मदिन पर हम उनकी गेंदबाजी के 5 मुख्य रिकॉर्ड आपको बता रहे हैं.

टेस्ट में भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर

भारत के सबसे सफल स्पिनरों में हरभजन का नाम दूसरे नंबर पर है. टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 417 विकेट लिए हैं. इनके बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 316 विकेट लिए हैं.

  • अनिल कुंबले- 619 विकेट
  • कपिल देव- 434 विकेट
  • हरभजन सिंह- 417 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन- 316 विकेट
  • जहीर खान- 311 विकेट

टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय

हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं. हरभजन ने महज 31 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले लिए थे. इनसे ऊपर श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 29 साल 273 दिन में 400 विकेट लिए.

  • मुथैया मुरलीधरन- 29 साल 273 दिन
  • हरभजन सिंह- 31 साल 4 दिन
  • शेन वॉर्न- 31 साल 346 दिन
  • डेल स्टेन- 32 साल 33 दिन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: Reuters)  

टेस्ट में भारतीय क्रिकेट का दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन

साल 2001 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में हरभजन सिंह ने 7/133 और 8/84 जैसा प्रदर्शन करते हुए कुल 15 विकेट लिए. 217 रन देकर 15 विकेट लेना टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

  • नरेंद्र हिरवानी 16-136 (vs वेस्टइंडीज, 1988)
  • हरभजन सिंह 15-217 (vs ऑस्ट्रेलिया, 2001)
  • जसु पटेल 14-124 (vs ऑस्ट्रेलिया, 1959)
  • अनिल कुंबले 14-149 (vs पाकिस्तान, 1999)

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय

मार्च 2001 में हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली टेस्ट हैट्रिक ली थी.

  • हरभजन सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 2001
  • इरफान पठान बनाम पाकिस्तान, कराची 2006

3 टेस्ट सीरीज में स्पिनर के सबसे ज्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2000-01 की घरेलू सीरीज को भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे अच्छा माना जाता है. सीरीज में भारत की शानदार वापसी के लिए क्रेडिट का एक बड़ा हिस्सा हरभजन सिंह को जाता है, जिन्होंने सीरीज में 32 विकेट लिए थे. ये 3 टेस्ट की सीरीज में स्पिनर के सबसे ज्यादा विकेट थे.

  • हरभजन सिंह 32 (vs ऑस्ट्रेलिया, 2001)
  • अब्दुल कदीर 30 (vs इंग्लैंड, 1987)
  • मुथैया मुरलीधरन 30 (vs जिम्बाबे, 2001)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jul 2018,08:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT