advertisement
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 3 जुलाई को 39 साल के हो गए हैं. हरभजन सिंह को क्रिकेट इतिहास के टॉप ऑफ स्पिनरों में से एक माना जाता है. गेंदबाजी के साथ-साथ भज्जी ने बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखाया है.
गेंदबाजी में निपुण हरभजन सिंह के जन्मदिन पर हम उनकी गेंदबाजी के 5 मुख्य रिकॉर्ड आपको बता रहे हैं.
भारत के सबसे सफल स्पिनरों में हरभजन का नाम दूसरे नंबर पर है. टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 417 विकेट लिए हैं. इनके बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 316 विकेट लिए हैं.
हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं. हरभजन ने महज 31 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले लिए थे. इनसे ऊपर श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 29 साल 273 दिन में 400 विकेट लिए.
साल 2001 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में हरभजन सिंह ने 7/133 और 8/84 जैसा प्रदर्शन करते हुए कुल 15 विकेट लिए. 217 रन देकर 15 विकेट लेना टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
मार्च 2001 में हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली टेस्ट हैट्रिक ली थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2000-01 की घरेलू सीरीज को भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे अच्छा माना जाता है. सीरीज में भारत की शानदार वापसी के लिए क्रेडिट का एक बड़ा हिस्सा हरभजन सिंह को जाता है, जिन्होंने सीरीज में 32 विकेट लिए थे. ये 3 टेस्ट की सीरीज में स्पिनर के सबसे ज्यादा विकेट थे.
ये भी पढ़ें- India TV के मालिक रजत शर्मा बने DDCA के नए अध्यक्ष
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)