Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरभजन सिंह का क्रिकेट से संन्यास का ऐलान,लिखा- 'सभी अच्छी चीजें समाप्त होती हैं'

हरभजन सिंह का क्रिकेट से संन्यास का ऐलान,लिखा- 'सभी अच्छी चीजें समाप्त होती हैं'

हरभजन सिंह 2007 और 2011 विश्व कप जीत में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हरभजन सिंह का क्रिकेट से सन्यास का ऐलान, लिखा- 'सभी अच्छी चीजें समाप्त हो गई'</p></div>
i

हरभजन सिंह का क्रिकेट से सन्यास का ऐलान, लिखा- 'सभी अच्छी चीजें समाप्त हो गई'

द क्विंट

advertisement

सभी प्रारूपों में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक, हरभजन सिंह ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. अनुभवी ऑफ स्पिनर 2007 और 2011 विश्व कप जीत में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

जब 2001 में ऑस्ट्रेलिया के बाजीगरी को भारत में रोक दिया गया था, जब हरभजन ने 3 टेस्ट में 32 विकेट लिए थे.

उन्हेंने लिखा. “आज जब मैं उस खेल से विदा लेता हूं, सभी अच्छी चीजें समाप्त हो जाती हैं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया. हरभजन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, मेरा दिल से शुक्रिया 🙏आभारी."

हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिए, जो वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 1998 में टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने 236 मैचों में 50 ओवर के प्रारूप में 269 विकेट लिए और टी20ई में 28 मैचों में 25 विकेट हासिल किए.

हरभजन का आईपीएल करियर

41 वर्षीय हरभजन ने जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पिछले आईपीएल के पहले चरण के दौरान कुछ मैचों में भाग लिया, लीग के यूएई चरण में कोई खेल नहीं खेला.

भज्जी ने केकेआर खेमे में वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा स्पिनरों की मदद करने में काफी समय बिताया. उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति 2016 में हुई थी जब वह एशिया कप में यूएई के खिलाफ खेले थे. उन्होंने उस खेल में 1 विकेट लिया.

हरभजन ने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के लिए आईपीएल में 13 सीजन (उन्होंने 2020 में हिस्सा नहीं लिया) के लिए 163 मैच खेले हैं और 26 की औसत से 150 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 5/18 है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Dec 2021,03:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT