Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में वापस आए तो रोहित ही होंगे कप्तान? डिविलियर्स ने कही ये बात

हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में वापस आए तो रोहित ही होंगे कप्तान? डिविलियर्स ने कही ये बात

डिविलियर्स ने भविष्य में हार्दिक के मुंबई की कप्तानी करने की भी भविष्यवाणी की है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>हार्दिक पांड्या को लेकर डिविलियर्स ने कही बड़ी बात,मुंबई इंडियंस में आ सकते हैं वापस</p></div>
i

हार्दिक पांड्या को लेकर डिविलियर्स ने कही बड़ी बात,मुंबई इंडियंस में आ सकते हैं वापस

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के आईपीएल 2024 रिटेंशन से पहले गुजरात टाइटन्स से मुंबई इंडियंस में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि ऑलराउंडर को लगा होगा कि नव-निर्मित फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में उनका समय खत्म हो गया है.

डिविलियर्स ने मुंबई के कप्तानी की भविष्यवाणी की

डिविलियर्स ने भविष्य में हार्दिक के मुंबई की कप्तानी करने की भी भविष्यवाणी की है. तथा रोहित शर्मा भारत के सभी फॉर्मेट के कप्तान होने की जिम्मेदारी निभाएंगे. पिछले कुछ दिनों से, हार्दिक के मुंबई वापस जाने की अटकलें तेज हो गई हैं, जहां से उन्होंने 2015 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.

एक अनकैप्ड खिलाड़ी से, हार्दिक एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में मुंबई टीम के महत्वपूर्ण सदस्य बन गए, सभी फॉर्मेट में इंडिया की ओर से खेला साथ ही 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई के आईपीएल खिताब जीतने वाले सीजन के सदस्य थे.

हार्दिक ने गुजरात के लिए अपने पहले ही सीजन में जीता खिताब 

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया और वह गुजरात फ्रेंचाइजी के कप्तान बन गए, जिसके बाद उन्हें 2022 में अपने पहले सीजन में खिताब मिला. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने और 2023 में उन्होंने अपनी टीम को उपविजेता बनाया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डिविलियर्स ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि इससे उन्हें थोड़ा सिरदर्द होगा कि कप्तान कौन बनेगा. मेरा मतलब है, रोहित कप्तान हैं और उन्हें आगे बढ़कर नेतृत्व करना पसंद है. यह रोमांचक है क्योंकि वह (हार्दिक) कई वर्षों तक मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़े खिलाड़ी थे. उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में खेलना पसंद था. उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ ट्रॉफी जीती और फिर 2023 सीजन के फाइनल में भी पहुंचे.''

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “उन्हें शायद लगता है कि उनका समय पूरा हो गया है और अब वह मुंबई इंडियंस में वापस आ गए हैं. मुझे अजीब लग रहा है कि रोहित हार्दिक को कप्तानी करने देंगे और बागडोर अपने हाथ में लेने देंगे, क्योंकि रोहित पर टीम इंडिया की कप्तानी करने का बहुत दबाव है. शायद यही कदम होगा, लेकिन देखते हैं क्या होता है. ''

हर्षल और हसरंगा को RCB कर सकती है रिलीज

डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए तूफानी 360-डिग्री पारी खेलने की आईपीएल विरासत को मजबूत किया. उन्होंने कहा है कि उनकी पूर्व टीम, एंडी फ्लावर के रूप में एक नए मुख्य कोच के साथ, तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को जाने दे सकती है. प्रत्येक को 10.75 करोड़ रुपये की लागत पर फ्रेंचाइजी में शामिल किया गया था.

आरसीबी ने हर्षल और हसरंगा के लिए एक मुश्त राशि का भुगतान किया है और शायद वे कहीं और शिफ्ट होने का मन बना रहे हैं. उन्हें रिलीज करने से उनके लिए एक बड़ा पर्स खुल जाएगा. यहीं पर स्काउटिंग आएगी और मुट्ठी भर खिलाड़ियों को देखेगी.

उन्होंने आगे कहा, “वे नीलामी में वापस भी जा सकते हैं और उन दोनों को खरीद सकते हैं, लेकिन इसका उल्टा असर भी हो सकता है और हर्षल को थोड़ी अधिक कीमत पर खरीदना पड़ सकता है. लंबी कहानी को संक्षेप में कहें तो, ऐसा लगता है कि मिस्टर फ्लावर ने सेट-अप में कुछ योजनाएं बनाई हैं और यह उनमें से यह एक लगती है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT