advertisement
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गई इंडिया-ए टीम से आखिरी समय पर बाहर कर दिया गया, जिससे कई सवाल खड़े हुए हैं. कुछ रिपोर्ट में यह तक कहा गया कि पांड्या फिटनेस टेस्ट पास करने में विफल रहे, लेकिन अब पता चला है कि पांड्या खुद वापसी करने से पहले अपनी पीठ पर और काम करना चाहते हैं. वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दावा किया है कि पांड्या यो-यो टेस्ट सोते हुए ही पास कर सकते हैं.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि पांड्या को लेकर कोई विशेष फिटनेस टेस्ट नहीं था और उन्होंने बस अपनी पीठ को परखने के लिए कड़ा गेंदबाजी अभ्यास किया था. दो घंटे के कड़े अभ्यास के बाद वह संतुष्ट नहीं हुए और तब फैसला किया गया कि वह वापसी करने के पहले अपनी पीठ पर काम करना जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा,
सूत्र ने कहा, "खिलाड़ी का टेस्ट तब किया जाता है जब वह नेट्स पर दो-तीन घंटे बिताता है. इस दौरान उसकी गेंदबाजी देखी जाती है. उसकी लय, तेजी, सटीकता और गेंदबाज अपने प्लान पर किस तरह से काम कर रहा है, यह सब टेस्ट में देखा जाता है. इसलिए अगर शरीर वे सारी चीजें नहीं करता जो खिलाड़ी के दिमाग में हैं तो मतलब है कि वह वर्कलोड के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं दे रहा. पांड्या का मानना था कि वह अपनी पीठ पर और काम करना चाहते हैं."
न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्च में घरेलू जमीन पर वनडे सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि हार्दिक आसानी से यो-यो टेस्ट पास कर सकते हैं.
उन्होंने कहा,
यह बात हालांकि हैरानी वाली है, क्योंकि पांड्या ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू मे कहा था कि वह न्यूजीलैंड दौरे के दूसरे हाफ में वापसी करने की कोशिश में हैं.
उन्होंने कहा था, "मैंने न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी करूंगा, सही कहूं तो सीरीज के मध्य में. यह प्लान है कि मैं कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलूं, फिर आईपीएल और इसके बाद टी-20 विश्व कप."
उन्होंने कहा था, "मैं पीठ की देखभाल कर रहा हूं, मेरी पूरी कोशिश है कि मुझे सर्जरी वगैरह नहीं करवानी पड़े. सब कुछ देखने के बाद हम इस बात पर पहुंचे थे कि यह काम नहीं कर रहा है. मैंने महसूस किया था कि मैं अपना सौ फीसदी नहीं दे पा रहा हूं और तभी मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया."
पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में हुई टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था लेकिन उसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)