Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL: MI ने हार्दिक पांड्या को नहीं किया रीटेन, क्रिकेटर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

IPL: MI ने हार्दिक पांड्या को नहीं किया रीटेन, क्रिकेटर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Mumbai Indians ने हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को रिलीज कर दिया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>हार्दिक पांड्या</p></div>
i

हार्दिक पांड्या

(फोटो: ट्विटर/हार्दिक पांड्या)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में साल 2015 से मुंबई इंडियन्स (MI) के लिए खेलते आ रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस बार ऑक्शन में रीटेन नहीं किया गया. मुंबई इंडियन्स से रिलीज किए जाने के बाद, हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर टीम के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा.

हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर लिखा,

"MI के साथ मेरा सफर. मैं ये यादें पूरी जिंदगी अपने साथ रखूंगा. मैंने जो दोस्त बनाए, जो रिश्ते बनाएं, लोग, फैंस, मैं हमेशा इनका आभारी रहूंगा. मैंने यहां सिर्फ एक प्लेयर के तौर पर नहीं सीखा, बल्कि एक इंसान के तौर पर भी बहुत कुछ सीखा."

हार्दिक ने लिखा कि वो बड़े सपनों के साथ आए थे. उन्होंने लिखा, "हम साथ जीते, हम साथ हारे, हम साथ लड़े. इस टीम के साथ हर एक याद की मेरे दिल में खास जगह है. वो कहते हैं कि सभी अच्छी चीजों का एक अंत होता है, लेकिन मुंबई इंडियन्स मेरे दिल में हमेशा रहेगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हार्दिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने टीम के साथ अपना सफर दिखाया है.

हार्दिक को रीटेन न कर MI ने चौंकाया

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या और ईशान किशन को रीटेन नहीं कर सभी को चौंका दिया. हार्दिक के अलावा, टीम ने उनके भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को भी रिलीज कर दिया है. MI टीम मैनेजमेंट ने चार खिलाड़ियों- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को रीटेन किया है. वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में केवल वेस्टइंडीज के खिलाड़ी किरेन पोलार्ड को रीटेन किया गया है.

मुंबई इंडियन्स के बड़े नामों में शुमार, हार्दिक पांड्या के लिए 2021 का IPL ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. वो MI के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने में असफल रहे थे. UAE में खेले गए IPL 2021 के फाइल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हरा कर अपना चौथा IPL खिताब जीता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT