advertisement
एशिया कप (Asia Cup 2022) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले को भारत ने पांच विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या. हार्दिक ने पहले गेंद और फिर बल्ले से शानदार खेल दिखाया.
हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ही भारतीय टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रही. हार्दिक ने न सिर्फ छक्का लगाकर मैच को खत्म किया बल्कि जडेजा के साथ मिलकर जीत की नींव भी रखी थी.
हार्दिक के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद से उनकी जमकर तारीफ हो रही है और होनी भी चाहिए. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पांड्या को इस समय का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया. अकरम ने कहा,
हाल के कुछ मैचों में हार्दिक गजब के फॉर्म में दिखे हैं. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी उन्होंने गेंदबाजी के दौरान अच्छे से बाउंसर का उपयोग किया. वहीं, बल्लेबाजी के दौरान भी काफी शांत और आत्मविश्वास से भरे हुए दिखे.
आईपीएल 2022 से ही हार्दिक का राष्ट्रिय टीम में वापसी का रास्ता खुला. उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करते हुए टीम को पहली ही बार में चैंपियन बना दिया.
आईपीएल फाइनल की शाम को, हार्दिक पांड्या के बचपन के कोच जितेंद्र सिंह ने हाल की तीन घटनाओं का जिक्र किया था, जिसने हार्दिक को और भी अधिक परिपक्व बना दिया. जितेंद्र सिंह ने इंग्लिश अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था कि
2019 में पंड्या एक बड़े विवाद में घिर गए थे. उन्होंने कॉफी विद करण के शो में महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया था. जिसके बाद उन्हें चारों ओर से आलोचनाएं झेलनी पड़ी.
कॉफी विद करण विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया से वापस भेजे जाने के बाद जब जितेंद्र सिंह सुबह 7.30 बजे हार्दिक के घर पहुंचे थे, तो उन्होंने देखा कि हार्दिक अपने सनग्लासेस लगाए हुए सोफे पर बैठे हैं. जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने कमरे में मौजूद एक और शख्स से पूछा कि क्या यह पूरी रात सोया नहीं है?
फिर जितेंद्र ने पंड्या से कहा था कि,
“टेंशन नहीं लेना. तुम जल्दी दोबारा इंडिया के लिए खेलोगे. जो हो गया वो हो गया. अब चिंता करके कोई फायदा नहीं. कल रिलायंस स्टेडियम आना. अब हंस दो.”
इस साल हार्दिक पंड्या के गजब का प्रदर्शन किया है, उन्होंने इस साल अब तक 14 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 144 की शानदार स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में 11 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम का कप्तान भी बनाया गया था, जहां टीम ने उनकी कप्तानी में 2-0 से सीरीज जीती थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)