Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बॉल टेंपरिंग का काला इतिहास, सचिन-द्रविड़ भी झेल चुके हैं दाग

बॉल टेंपरिंग का काला इतिहास, सचिन-द्रविड़ भी झेल चुके हैं दाग

कई दिग्गज क्रिकेटर कर चुके हैं बॉल टेंपरिंग के आरोपों का सामना

प्रसन्न प्रांजल
क्रिकेट
Updated:
क्रिकेट के कई दिग्गज फंस चुके हैं बॉल टेंपरिंग के आरोपों में 
i
क्रिकेट के कई दिग्गज फंस चुके हैं बॉल टेंपरिंग के आरोपों में 
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तरफ से बॉल टेंपरिंग की हरकत के बाद ये मामला सुर्खियों में है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. कुछ मामलों में खिलाड़ी दोषी पाए गए और उन्हें सजा भी हुई. वहीं कुछ मामलों में खिलाड़ी आरोपों से बरी हो गए.

(इंफोग्राफः राहुल गुप्ता/क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सचिन पर भी लग चुका है आरोप

टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी बॉल टेंपरिंग के आरोपों का सामना कर चुके हैं. 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सचिन पर बॉल से छेड़छाड़ के आरोप लगे. उन्हें एक मैच के लिए बैन करने का भी फैसला किया गया था.

लेकिन बाद में जांच में पाया गया कि सचिन बॉल की सीम से मिट्टी हटा रहे थे. ऐसे में आईसीसी ने उन्हें आरोप से बरी कर दिया.
एक समय सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया की जान हुआ करते थे(फोटो: Reuters)  

राहुल द्रविड़ को हो चुकी है सजा

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मिस्टर वॉल के रूप में मशहूर राहुल द्रविड़ भी बॉल टेंपरिंग की गिरफ्त में आ चुके हैं. 2004 में ऑस्ट्रेलिया में जिम्बाब्वे के साथ हुए वनडे मैच के दौरान द्रविड़ पर जेली जैसी किसी चीज लगाने का आरोप लगा. मैच रेफरी ने उन्हें दोषी मानते हुए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा काट लिया.

राहुल द्रविड़ को हो चुकी है सजा(फोटो: Twitter/Facebook)

पहली बार वकार यूनुस पर लगा बैन

बॉल टेंपरिंग का दोषी पाए जाने पर पहले जुर्माना वसूला जाता था, लेकिन साल 2001 से ऐसा करने पर दोषी को बैन भी किया जाने लगा.

इस तरह की हरकत के लिए सबसे पहली बार पाकिस्तान के फास्ट बॉलर वकार यूनुस पर बैन लगाया था. 2001 में श्रीलंका दौरे पर वकार बॉल से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए और उन पर एक मैच की पाबंदी लगाई गई.

इसी मैच में पाक कप्तान मोईन खान और वहां के खिलाड़ी अजहर महमूद की मैच फीस से भी जुर्माना वसूला गया.

शाहिद अफरीदी पर दो मैचों की पाबंदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी बतौर कप्तान रहते हुए इस तरह के मामले में दोषी पाए जा चुके हैं. 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच खेलते हुए अफरीदी पर जानबूझकर बॉल के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा. अफरीदी को दोषी पाया गया और उन्हें दो टी-20 मैच के लिए बैन भी कर दिया गया.

इस तरह के मामले में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस का नाम भी आ चुका है. 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई टेस्ट मैच में छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने के बाद उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना के रूप में काट लिया गया.

इन सबके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन, साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर वार्नोन फिलेंडर, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों पर भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं.

ये भी पढ़ें-बॉल टेंपरिंग केस: स्मिथ पर 1 टेस्ट का बैन,मैच फीस का 100% जुर्माना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Mar 2018,02:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT