IPL Auction 2020 Live: आईपीएल नीलामी को यहां और ऐसे देखें लाइव

19 दिसंबर को आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाने के लिए बोली लगाएंगी.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
IPL Auction 2020 Live Telecast and Broadcasting. आईपीएल नीलामी 2020 को ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं.
i
IPL Auction 2020 Live Telecast and Broadcasting. आईपीएल नीलामी 2020 को ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं.
(फोटो- Indian Premier League Twitter)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के लिए गुरूवार को खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है. कोलकाता में 19 दिसंबर को आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाने के लिए बोलियां लगा रही हैं. अभी तक नीलामी में मैक्सवेल सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. आईपीएल नीलामी 2020 (IPL Auction 2020) के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने आईपीएल के 13 वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि शॉर्ट लिस्ट होने के बाद खिलाड़ियों की संख्या 332 हो गईथी.

आईपीएल नीलामी 2020 में ग्लेन मैक्सवेल, इयोन मोर्गन, क्रिस लिन, एरन फिंच, शाई होप, शिमरोन हेयमायर और पैट कमिंस जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय क्रिकेटरों में रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान नीलामी का हिस्सा हैं.

IPL Auction 2020. आईपीएल नीलामी 2020 का इवेंट कोलकाता में आयोजित किया जा रहा है.(फोटो- https://twitter.com/IPL)

IPL Auction 2020 Key Highlights

  • आईपीएल 2020 की नीलामी में अभी तक सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं. पैट कमिंस को केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने 15 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है.
  • सबसे महंगे खिलाड़ी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अभी तक मैक्सवेल हैं. मैक्सवैल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है.
  • तीसरे नंबर पर Christopher Morris का नाम शामिल हैं. इन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है.

IPL 2020 Auction: समय, तारीख और जगह

कोलकाता में पहली बार आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. नीलामी की प्रक्रिया 19 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे से शुरू हो गई है. नीलामी के दौरान आईपीएल फैन्स की नजर इस बात पर ही है कि आखिर कौन-सा खिलाड़ी, किस टीम का हिस्सा बना. किस फ्रैंचाइजी ने किस खिलाड़ी पर कितने की बोली लगी.

IPL Auction 2020: ऐसे देखें ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

  1. आईपीएल नीलामी 2020 का दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लाइव इवेंट शुरू हो गया है. नीलामी को ऑनलाइन भी लाइव देख सकते हैं.
  2. आईपीएल नीलामी को ऑनलाइव देखने के लिए आपके मोबाइल में Hotstar या Jio App होना अनिवार्य है. अगर आपने फोन में हॉटस्टार या जियो ऐप मौजूद नहीं है, तो इसे ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
  3. Hotstar या Jio app डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर या ईमेल के जरिए लॉगिन करें.
  4. लॉगिन करने के बाद Search ऑप्शन में जाकर स्टार स्पोर्ट्स सर्च करें.
  5. यहां आप लाइव आईपीएल नीलामी 2020 को देख पाएंगे.
IPL Auction 2020: आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी.(फोटो- https://twitter.com/IPL/status)

IPL Auction: चैनल पर देखें लाइव ब्रॉडकास्टिंग

आईपीएल नीलामी 2020 की प्रक्रिया दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव शुरू हो गई है. जबकि 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, 1 तमिल, 1 तेलुगू, 1 कन्नड़, 1 बांग्ला चैनल पर दोपहर 3 बजकर 20 मिनट से खिलाड़ियों की नीलामी को लाइव देख कर दिया गया. ऐसे में आप अपने टीवी सेटअप के जरिए भी नीलामी को लाइव देख सकते हैं.

IPL Auction 2020 Process: नीलामी की प्रक्रिया

नीलामी के दिन फाइनल लिस्ट (IPL Auction 2020 Final List) में 332 खिलाड़ियों को उनके रोल के हिसाब से बल्लेबाजों, गेंदबाजों, विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स के अलग-अलग ग्रुप में रखा जाता है. सबसे पहले बल्लेबाजों पर बोली लगाई जाएगी, इसके बाद ऑलराउंडर्स और विकेटकीपर, पेसर्स और फिर स्पीनर्स का नंबर आएगा.

आईपीएल 2020 का ये टीमें हैं हिस्सा

आईपीएल 2020 में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों के बीच विजेता ट्रॉफी को लेकर मुकाबला होगा.

IPL Auction 2020: टीमों ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन और रिलीज

  • चेन्नई सुपरकिंग्स
Chennai Superkings Budget, Retained and Released Players.(फोटो- Facebook)

रिटेन खिलाड़ी: 20, विदेशी खिलाड़ी: 6, मौजूद भारतीय स्लॉट: 5, उपलब्ध विदेशी स्लॉट: 2

खर्च किया पैसा: 70.40 करोड़ रुपए, मौजूदा बजट: 14.60 करोड़ रुपए

चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन खिलाड़ी: महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, फैफ डुप्लेसी, अंबाती रायडू, मुरली विजय, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, स्कॉट कुगेलजिन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, मोनू कुमार, एन जगदीशन, हरभजन सिंह, करण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, के एम आसिफ.

चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज खिलाड़ी: चैतन्य बिश्नोई, डेविड विली, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स, स्कॉट कुगलेइजन.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • सनराइजर्स हैदराबाद
Sunrisers Hyderabad Budget, Retained and Released Players.(फोटो- Facebook)

सनराइजर्स हैदराबाद के रिलीज खिलाड़ी: शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, मार्टिन गप्टिल, रिकी भुई, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान.

सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलेक, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, सैयद खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर, ऋद्दिमान साहा.

  • कोलकाता नाइट राइडर्स
Kolkata Knight Riders Budget, Retained and Released Players.(फोटो- Facebook)

रिटेन खिलाड़ी: 14, विदेशी खिलाड़ी: 4, मौजूदा भारतीय स्लॉट: 11, मौजूदा विदेशी स्लॉट: 4

खर्च किया पैसा: 49.35 करोड़ रुपए, मौजूदा बजट: 35.65 करोड़ रुपए.

कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन खिलाड़ी: आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, हैरी गुर्ने, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फग्युर्शन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नारायण.

कोलकाता नाइट राइडर्स के रिलीज खिलाड़ी: एनरिक एनरिच नॉर्टजे, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस लिन, जो डेनली, केसी करियप्पा, मैट केली, निखिल नाइक, पीयूष चावला, पृथ्वी राज यारा, रॉबिन उथप्पा, श्रीकांत मुंधे.

  • किंग्स इलेवन पंजाब
Kings XI Punjab Budget, Retained and Released Players.(फोटो- Facebook)

रिटेन खिलाड़ी: 16, विदेशी खिलाड़ी: 4, उपलब्ध भारतीय स्लॉट: 9, मौजूदा विदेशी स्लॉट: 4

खर्च किया पैसा: 42.30 करोड़ रुपए, उपलब्ध बजट: 42.70 करोड़ रुपए

किंग्स इलेवन पंजाब ने के रिटेन खिलाड़ी: अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, गौतम कृष्णप्पा, हार्डस विलजोएन, जगदीश सुचित, करुण नायर, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मुजीब जादरान, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, सरफराज खान.

किंग्स इलेवन पंजाब के रिलीज खिलाड़ी: अग्निवेश अयाची, एंड्रयू टाय, डेविड मिलर, मोएसिस हेनरिक्स, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, वरुण चक्रवर्ती.

  • राजस्थान रॉयल्स
Rajasthan Royals Budget, Retained and Released Players.(फोटो- Facebook)

रिटेन खिलाड़ी: 14, विदेशी खिलाड़ी: 4, उपलब्ध भारतीय स्लॉट: 11, उपलब्ध विदेशी स्लॉट: 4

खर्च किया पैसा: 56.10 करोड़ रुपए, उपलब्ध बजट: 28.90 करोड़ रुपए

राजस्थान रॉयल्स के रिटेन खिलाड़ी: स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, रियान पराग, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरोर, वरुण एरोनस, मनन वोहरा.

राजस्थान रॉयल्स के रिलीज खिलाड़ी: आर्यमान बिड़ला, एशटन टर्नर, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट, लियाम लिविंगस्टोन, ओशाने थॉमस, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, शुभम रंजने, स्टुअर्ट बिन्नी, सुधेसन मिधुन.

  • मुंबई इंडियंस
Mumbai Indians Budget, Retained and Released Players.(फोटो- Facebook)

रिटेन खिलाड़ी: 18, विदेशी खिलाड़ी: 6, भारतीय स्लॉट: 7, विदेशी स्लॉट: 2

खर्च किया पैसा: 71.95 करोड़ रुपए, उपलब्ध बजट: 13.05 करोड़ रुपए

मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ी: ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लेनेगन और ट्रेंट बोल्ट, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या.

मुंबई इंडियंस के रिलीज खिलाड़ी: एविन लुईस, एडम मिल्ने, जेसन बेहरनडोर्फ, ब्यूरन हैंड्रिक्स, बेन कटिंग, युवराज सिंह, मयंक मारकंडे, बरिंदर शरण, रसिख डार, पंकज जसवाल, सिद्धेश लाड, अल्जारी जोसफ.

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Royal Challengers Bangalore Budget, Retained and Released Players.(फोटो- Facebook)

रिटेन खिलाड़ी: 13, विदेशी खिलाड़ी: 2, मौजूदा भारतीय स्लॉट: 12, मौजूदा विदेशी स्लॉट: 6

खर्च किया पैसा: 57.10 करोड़ रुपए, उपलब्ध बजट: 27.90 करोड़ रुपए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पड्डीकल, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, मोइन अली, युजवेंद्र चहल, एबी डीविलयर्स.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रिलीज खिलाड़ी: अक्षदीप नाथ, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, डेल स्टेन, हेनरिक क्लासेन, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, मार्कस स्टोइनिस, मिलिंद कुमार, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमायर, टिम साउदी.

  • दिल्ली कैपिटल्स
Delhi Capital Budget, Retained and Released Players.(फोटो- Facebook)

रिटेन खिलाड़ी: 14, विदेशी खिलाड़ी: 3, उपलब्ध भारतीय स्लॉट: 11, उपलब्ध विदेशी स्लॉट: 5

खर्च किया पैसा: 57.15 करोड़ रुपए, उपलब्ध बजट: 27.85 करोड़ रुपए

रिटेन खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अवेश खान, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, केमो पॉल, पृथ्वी शॉ, आर अश्विन, ऋषभ पंत, संदीप लमीछाने, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर

रिलीज खिलाड़ी: अंकुश बैंस, बी अयप्पा, क्रिस मॉरिस, कॉलिन इनग्राम, कॉलिन मुनरो, हनुमा विहारी, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, नाथू सिंह

IPL 2019 का सबसे महंगा खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2020) को लेकर लोगों के मन में यही सवाल होता है कि आखिर इस बार सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा. आपको बता दें कि 1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले पेसर जयदेव उनादकट को साल 2019 में उनकी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. हालांकि साल 2018 में 11.5 करोड़ में बिके जयदेव 2019 में 8.4 करोड़ में टीम में शामिल हुए थे. जयदेव उनादकट आईपीएल 2019 में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Dec 2019,12:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT