advertisement
भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है. वनडे टीम में मंधाना के साथ झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है जबकि और टी20 टीम में उनके साथ ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा है.
आईसीसी ने मंगलवार 17 दिसंबर को महिला क्रिकेट में सालाना अवॉर्ड्स का ऐलान किया.
23 साल की मंधाना ने 51 वनडे और 66 टी20अंतरराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने वनडे और टी20 में 3476 रन बनाये है.
ऑस्ट्रेलिया की हीली ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 148 रन की पारी खेली थी. इस पारी से उन्होंने महिला टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
वहीं ऐलिस पैरी के नाम 2019 में 73.50 की औसत से 441 रन बनाने के अलावा 13.52 की औसत से 21 विकेट भी हैं. पैरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक हजार रन और 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर (महिला-पुरुष) है.
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग को वनडे और टी 20 दोनों टीमो का कप्तान चुना गया है. लैनिंग ने कहा,
वहीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुनी गईं पैरी को रशेल हेहोई-फ्लिंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 3 साल में दूसरी बार ये सम्मान पाने वाली पैरी ने कहा,
वर्ष के उभरती हुई क्रिकेटर का पुरस्कार थाईलैंड की चानिडा सुथिरयुंग को दिया गया. 26 साल की इस तेज गेंदबाज ने इस साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर में 12 विकेट लिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)