Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पैरी साल की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, मंधाना ODI-T20 टीम में शामिल

पैरी साल की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, मंधाना ODI-T20 टीम में शामिल

स्मृति मंधाना साल 2018 में ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनी थीं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
ऐलिस पैरी को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया, जबकि मंधाना ODI और T20 टीम में शामिल
i
ऐलिस पैरी को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया, जबकि मंधाना ODI और T20 टीम में शामिल
(फोटोः PTI/cricket.com.au)

advertisement

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है. वनडे टीम में मंधाना के साथ झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है जबकि और टी20 टीम में उनके साथ ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा है.

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ऐलिस पैरी को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ही ऐलिसा हीली को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया.

आईसीसी ने मंगलवार 17 दिसंबर को महिला क्रिकेट में सालाना अवॉर्ड्स का ऐलान किया.

23 साल की मंधाना ने 51 वनडे और 66 टी20अंतरराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने वनडे और टी20 में 3476 रन बनाये है.

ऑस्ट्रेलिया की हीली ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 148 रन की पारी खेली थी. इस पारी से उन्होंने महिला टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

वहीं ऐलिस पैरी के नाम 2019 में 73.50 की औसत से 441 रन बनाने के अलावा 13.52 की औसत से 21 विकेट भी हैं. पैरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक हजार रन और 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर (महिला-पुरुष) है.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग को वनडे और टी 20 दोनों टीमो का कप्तान चुना गया है. लैनिंग ने कहा,

‘‘कई शानदार खिलाड़ियों वाली आईसीसी की साल की वनडे टी20 कप्तान चुना जाना बहुत बड़ा सम्मान है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह बेहद ही अच्छा साल रहा और हम अब 2020 की तरफ देख रहे है.’’

वहीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुनी गईं पैरी को रशेल हेहोई-फ्लिंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 3 साल में दूसरी बार ये सम्मान पाने वाली पैरी ने कहा,

“यह शानदार सम्मान है और मैं थोड़ी हैरान हूं क्योंकि इस साल कई शानदार प्रदर्शन देखेने को मिले. साल का अंत इस तरह से करना निजी तौर पर बेहतरीन है.’’

वर्ष के उभरती हुई क्रिकेटर का पुरस्कार थाईलैंड की चानिडा सुथिरयुंग को दिया गया. 26 साल की इस तेज गेंदबाज ने इस साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर में 12 विकेट लिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT