advertisement
भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने इस दशक की अपनी बेस्ट टेस्ट टीम का कप्तान चुना है . कोहली के अलावा इस टीम में भारत से सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ही हैं. टेस्ट क्रिकेट के दो महान बल्लेबाज एलेस्टर कुक और कुमार संगकारा को भी टीम में जगह मिली है .कुक को आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ सलामी बल्लेबाज चुना गया है. जबकि संगकारा को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिली है.
टीम में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियम्सन हैं . चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर कोहली, स्टीव स्मिथ और संगकारा हैं. वहीं ऑलराउंडर के तौर पर बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है.
अश्विन के रूप में टीम में सिर्फ एक स्पिनर हैं . तेज गेंदबाजी का जिम्मा दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ड ब्रॉड पर है.
आईसीसी की इस दशक की टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), एलिस्टर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.
भारत को 28 साल बाद वनडे विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने इस दशक की अपनी 50 ओवरों की टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इस टीम में धोनी के अलावा दो और भारतीय रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं.
आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और मिशेल स्टार्क भी इस टीम में चुने गए हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भी टीम का हिस्सा हैं. दोनों बतौर ऑलराउंडर शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर टीम के दूसरे स्पिनर हैं.
दक्षिण अफ्रीका से एबी डी डिविलियर्स को भी टीम में जगह मिली है. न्यूजीलैंड से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट टीम में शामिल किए गए हैं.
आईसीसी की इस दशक की वनडे टीम : महेंद सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), डेविड वार्नर, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बाउल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा.
भारत की दो अनुभवी खिलाड़ियों-मिताली राज और झूलन गोस्वामी को आईसीसी ने अपनी इस दशक की महिला वनडे टीम में चुना है. इस वनडे टीम की कप्तान आस्ट्रेलिया के मेग लेनिंग हैं. लेनिंग के अलावा आस्ट्रेलिया से एलिसा हिली और एलिसा पैरी को भी इस टीम में चुना गया है
वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और अनीसा मोहम्मद को भी टीम में जगह मिली है. इंग्लैंड से साराह टेलर इकलौती खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड से सूजी बेट्स भी अकेली हैं.
दक्षिण अफ्रीका से डान वान निएकेर्क और मारिजाने कैप हैं.
आईसीसी की इस दशक की महिला वनडे टीम : मेग लेनिंग (आस्ट्रेलिया), सुजे बेट्स, मिताली राज, स्टेफनी टेलर, साराह टेलर (विकेटकीपर), एलिसा पैरी, डान वान निएकेर्क मारिजाने कैप, झूलन गोस्वामी, अनिसा मोहम्मद.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)