Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Virat Kohli ने चौथी बार जीता 'ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड

Virat Kohli ने चौथी बार जीता 'ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड

ICC Men's ODI Cricketer of the Year: विराट कोहली ने साल 2012 में पहली बार यह खिताब जीता था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>विराट कोहली ने जीता 'आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर-2023' का अवॉर्ड</p></div>
i

विराट कोहली ने जीता 'आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर-2023' का अवॉर्ड

फोटो- विराट कोहली/ इंस्टाग्राम 

advertisement

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 'आईसीसी मैन वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर-2023' के खिताब से नवाजे गए. उनके लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा, जहां उन्होंने बल्ले से रनों की बौछार की.

विराट कोहली का साल 2023 में वनडे प्रदर्शन

साल 2023 में विराट कोहली का आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में उनका प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. कोहली ने न केवल भारत को फाइनल में पहुंचाया, बल्कि, क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया.

इस दौरान विराट ने 6 शतक भी लगाए, जिसमें से 3 शतक तो वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही आए. वर्ल्ड कप में कोहली ने 11 पारियों में 95 की औसत से 765 रन बनाए, जो एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रनों का नया रिकॉर्ड है.

सेमीफाइनल के दौरान वनडे प्रारूप में अपना रिकॉर्ड 50वां शतक पूरा करते हुए कोहली का योगदान उनकी दृढ़ संकल्प का प्रतीक बन गया.

भारतीय बल्लेबाज ने वर्ष का समापन 72.47 की औसत से 1,377 रनों के साथ किया, जो उनकी निरंतरता और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाता है. 24 पारियों में 6 शतक और 8 अर्धशतक ने कोहली की रन-स्कोरिंग मशीन के रूप में स्थिति को मजबूत किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोहली ने चौथी बार जीत खिताब

ICC की ओर से दिया जाने वाला 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का खिताब क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ा सम्मान है. क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने करियर में चौथी बार 'ICC मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर-2023' का खिताब जीता है. आईसीसी ने एक्स कर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

बता दें कि विराट कोहली ने साल 2012 में पहली बार यह खिताब जीता था. इसके बाद विराट कोहली ने लगातार साल 2017 और 2018 में इस खिताब पर कब्जा बनाए रखा.

विराट कोहली को अपने क्रिकेट करियर में आईसीसी से मिले इतने अवॉर्डस.

  • आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2012, 2017, 2018, 2023

  • आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द डेकेड

  • आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द डेकेड

  • आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2017, 2018

  • आईसीसी स्पिरिट ऑफ द गेम 2019

  • आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर 2018

(इनपुट: ICC)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT