advertisement
2019 के लिए ICC अवार्ड्स के ऐलान हो गया है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टेस्ट क्रिकेटर और भारत के रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उन्होंने मैच को टाई करवाया था और फिर सुपर ओवर में जीत दिलाई थी. साथ ही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैडिंगले टेस्ट में शानदार शतक जड़कर टीम को हार से बचाते हुए जीत दिलाई थी.
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली इस बार कोई बड़ा अवॉर्ड तो नही जीत पाए, लेकिन वो भी खाली हाथ नहीं लौटे. कोहली को खेल भावना के लिए 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' सम्मान के लिए चुना गया. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान जब भारतीय दर्शक ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग कर रहे थे तो कोहली ने दर्शकों से ऐसा न करने की अपील की थी. इसके लिए ही कोहली को ये अवार्ड मिला.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मारनस लाबुशेन को इमर्जिंग क्रिकेटर चुना गया है. लाबुशेन ने इस टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)