Home Sports Cricket Ind vs SA, CWC 2019: भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया
Ind vs SA, CWC 2019: भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया
साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में आमने-सामने हैं भारत और साउथ अफ्रीका
सुमित सुन्द्रियाल
क्रिकेट
Updated:
i
null
(फोटोः AP)
✕
advertisement
आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीत से अपने सफर की शुरुआत की है. भारत के लिए रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक जड़कर टीम को मुश्किल से निकाला और 6 विकेट से जीत दिलाई. साउथ अफ्रीका के कप्तान डु प्लसी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी टीम सिर्फ 227 रन बना पाई थी.
India vs South Africa Live: भारत की पहले ही मैच में जीत, यहां देखिए मैच का रिव्यू
वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका Vs भारत
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच हुए हैं और भारत को इनमें से 3 में हार का सामना करना पड़ा. भारत को इकलौती जीत 2015 के वर्ल्ड कप में मिली थी.
हर मैच नया मैच होता है, पुराने रिकाॅॅॅर्ड से फर्क नहीं पड़ता: विराट कोहली
मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि किसी मैच में पुराने रिकॉर्ड से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनमें किसे जीत मिली. कोहली ने कहा कि उनकी टीम को दूसरे देशों के मैचों से काफी-कुछ सीखना है.
दिल लगाकर खेलो, जीतकर आओ: कपिल देव
अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा है, दिल लगाकर खेलो और जीतकर आओ. कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था.
मैच से पहले स्टेडियम की ओर आते टीम इंडिया के खिलाड़ी
सुरेश रैना ने दी टीम इंडिया को बधाई
BCCI ने इस तरह टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया
ICC ने विराट कोहली को इस अंदाज में दिखाया
तस्वीर में वर्ल्डकप में टीम इंडिया की शानदार कामयाबी के साल भी दर्ज हैं. 1983, 2011
ये रही वो पिच, जिस पर होना है आज का मैच
स्टेडियम में टीम इंडिया
स्टेडियम के बाहर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते सपोर्टर
India vs South Africa Live: साउथैंप्टन में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
भारत ने यहां 3 वनडे मैच खेले. पहला 2004, दूसरा 2007 और तीसरा 2011 में.
पहले मैच में भारतन ने केन्या को 98 रन से हराया था.
इसके बाद दोनों बार टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया सिर्फ 184 रन बना सकी और 104 रन से मैच हार गई.
इसके बाद 2011 में हुए मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया.
India vs South Africa Live: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता
साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
India vs South Africa Live: भारतीय टीम में केदार जाधव शामिल
भारतीय टीम-
विराट कोहली
शिखर धवन
रोहित शर्मा
केएल राहुल
एमएस धोनी
केदार जाधव
हार्दिक पांड्या
भुवनेश्वर कुमार
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
India vs South Africa Live: अफ्रीकी टीम में हाशिम अमला की वापसी
दक्षिण अफ्रीका:
फाफ डु प्लेसी
डेविड मिलर
हाशिम अमला
रासी वैन डेर डुसैन
क्विंटन डी कॉक
कागिसो रबाडा
इमरान ताहिर
तबरेज शम्सी
जेपी डुमिनी
एंडिल फेहुक्वायो
क्रिस मौरिस.
India vs South Africa Live: मैच से पहले क्विंट हिंदी के साथ देखिए प्रिव्यू
Ind vs Sa Live Score: भुवनेश्वर ने की गेंदबाजी की शुरुआत
भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कर रहे हैं.
भुवनेश्वर के सामने हैं हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक
Ind vs Sa Live Score: पहले ओवर में सिर्फ 2 रन
भुवी ने अच्छी शुरुआत की है और पहले ओवर में सिर्फ 2 रन दिए हैं.
Ind vs Sa Live Score: मैच देखने पहुंचे फैंस के रंग
Ind vs Sa Live Score: बुमराह का पहला वर्ल्ड कप मैच और 50वां वनडे मैच
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे हैं. ये उनके वनडे करियर का 50वां मैच भी है. बुमराह ने पहला ही ओवर बेहतरीन डाला.
Ind vs Sa Live Score: भारत को पहली सफलता, अमला आउट
बुमराह ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच के दूसरे ओवर में ही अमला को आउट कर दिया.
अमला सिर्फ 6 रन बनाकर स्लिप में रोहित शर्मा को कैच दे बैठे.
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच में विकेट से शुरुआत की है(फोटोः AP)
Ind vs Sa Live Score: बुमराह ने दिलाई दूसरी सफलता
बुमराह ने साउथ अफ्रीका को एक और झटका दिया है.
क्विंवटन डि कॉक को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है.
Ind vs Sa Live Score: पहले पावर-प्ले में सिर्फ 34 रन
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने पहले 10 ओवर में सिर्फ 34 रन बना पाए.
जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए हैं.
Ind vs Sa Live Score: टीम इंडिया को PM नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं
World Cup live Score: डि कॉक के विकेट पर सहवाग का मजेदार ट्वीट
IPL में जसप्रीत बुमराह और क्विंटन डि कॉक मुंबई की टीम से खेल रहे थे.
फाइनल में जब डि कॉक ने बुमराह की गेंद पर कैच छोड़ा था, बुमराह ने उन्हें दिलासा दिया था.
लेकिन आज अपनी नेशनल टीम के लिए खेलते हुए बुमराह ने डि कॉक को निराशा ही दी
World Cup live Score: पांड्या की घातक गेंदबाजी, डु प्लेसी को लगी चोट
13वां ओवर करवा रहे हार्दिक पांड्या की एक शॉर्ट बॉल अचानक तेजी से डु प्लेसी के शरीर की ओर उठी
इसे खेलने की कोशिश में बॉल डु प्लेसी के बाएं हाथ की उंगली में लगी और हाथ से बैट छूट गया
हालांकि ज्यादा बड़ी चोट नहीं है और हल्का ट्रीटमेंट लेने के बाद डु प्लेसी ने वापस खेलना शुरू किया.
World Cup live Score: डु-प्लेसी और डुसेन ने अफ्रीका को संभाला
दोनों ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा है.
दोनों ने मिलकर 75 गेंद पर 51 रन की पार्टनरशिप कर ली है.
डु प्लेसी 37 और डुसेन 20 रन पर क्रीज पर टिके हैं.
World Cup live Score: साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका, डुसेन भी आउट
चहल ने अपने दूसरे ओवर में ही डुसेन को आउट कर दिया.
स्वीप शॉट खेलने की कोशिश कर रहे डुसेन सिर्फ 22 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
World Cup live Score: चहल ने लिया दूसरा विकेट, डु प्लेसी आउट
चहल ने एक ही ओवर में दो विकेट ले लिए हैं.
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने डु प्लेसी को बोल्ड कर दिया.
डु प्लेसी सिर्फ 38 रन बना पाए
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
World Cup live Score: डुमिनी भी आउट, स्कोर- 89/5
कुलदीप यादव को मैच का पहला विकेट मिला है.
डुमिनी सिर्फ 3 रन बनाकर LBW हो गए.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Ind vs Sa Live Score: साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे, स्कोर- 104/5
साउथ अफ्रीका ने 25वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किए.
क्रीज पर अभी डेविड मिलर और फेहलुकवायो टिके हुए हैं.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Ind vs Sa Live Score: गेंदबाजी में बदलाव, जाधव गेंदबाजी के लिए आए
आईपीएल के दौरान चोटिल हुए केदार जाधव ने आखिरकार फुल फिटनेस हासिल कर आज टीम में वापसी की है.
अब 27 ओवर पूरे होने के बाद कप्तान कोहली ने जाधव को गेंदबाजी थमाई है.
Ind vs Sa Live Score: बुमराह फिर गेंदबाज के लिए आए, स्कोर 113/5
अपने पहले स्पैल में साउथ अफ्रीका को जबरदस्त झटके देने वाले जसप्रीत बुमराह दूससे स्पैल के लिए आए हैं.
पहले स्पैल में बुमराह ने 5 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
Ind vs Sa Live Score: वर्ल्ड कप में बुमराह की शानदार शुरुआत पर क्या बोले फैंस?
शुरुआती ओवरों में ही अफ्रीका को बड़े झटके देने वाले जसप्रीत बुमराह ने सभी को प्रभावित किया. बुमराह की इस गेंदबाजी पर फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिए. यहां पढ़ें फैंस के ट्वीट्स.
Ind vs Sa Live Score: 31 ओवर के बाद अफ्रीका ने बनाए 123 रन
फिलहाल अफ्रीकी टीम थोड़ा संभलती हुई नजर आ रही है.
31 ओवर में 5 विकेट पर 123 रन हो गए हैं.
मिलर और फेहलुकवायो ने 34 रन जोड़ लिए हैं.
Cricket Match Score: रंग-बिरंगे अंदाज में स्टेडियम पहुंचे फैंस
भारतीय टीम के पहले मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह दिखा. फैंस के अलग-अलग रंग और मैच की कुछ मजेदार तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Cricket Match Score: बुमराह की जगह आए भुवी, स्कोर- 125/5
बुमराह की जगह अब कोहली ने एक बार फिर भुवनेश्वर को गेंद थमाई है.
भुवी ने अपने पहले स्पैल में 5 ओवर में 20 रन दिए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Cricket Match Score: 35 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 134/5
फेहलुकवायो 21 और मिलर 31 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं.
दोनों ने मिलकर 45 रन जोड़ लिए हैं.
Cricket Match Score: मिलर भी आउट, स्कोर- 135/6
काफी देर से अफ्रीकी टीम को संभाल रहे डेविड मिलर को चहल ने आउट कर दिया
चहल ने मिलकर को 31 के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Cricket Match Score: चहल ने लिया चौथा विकेट, फेहलुकवायो आउट
चहल पर क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में फेहलुकवायो गेंद को मिस कर गए और धोनी ने स्टंप कर दिया.
फेहलुकवायो ने 34 रन बनाए. चहल का मैच में ये चौथा विकेट है.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Cricket Match Score: कुलदीप के 10 ओवर पूरे, स्कोर- 171/7
कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट लिया.
कुलदीप ने जेपी डुमिनी को 3 रन पर पैवेलियन भेजा था.
Ind vs Sa Live Score: 43 ओवर पूरे, स्कोर- 182/7
43 ओवर खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका ने 182 रन बना लिए हैं.
क्रीज पर अभी क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा टिके हुए हैं.
Ind vs Sa Live Score: चहल के 10 ओवर पूरे, 4 विकेट लिए, स्कोर- 190/7
युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर में 51 रन देकर 4 बड़े विकेट लिए.
चहल ने वैन डेर डुसेन, डु प्लेसी, फेहलुकवायो और डेविड मिलर के विकेट लिए.
Ind vs Sa Live Score: 45 ओवर के बाद स्कोर 192/7
क्रिस मॉरिस ने आक्रामक बल्लेबाजी की है और टीम को 200 के करीब ले आए हैं.
आखिरी 5 ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश होगी.
Ind vs Sa Live Score: साउथ अफ्रीका ने पूरे किए 200 रन
साउथ अफ्रीका ने किसी तरह 200 का आंकड़ा पार किया है.
अभी साउथ अफ्रीका की पारी में 4 ओवर बाकी हैं
Ind vs Sa Live Score: 47वें ओवर में आए 9 रन, स्कोर- 209/7
बुमराह के 9वें ओवर में मॉरिस और रबाडा ने 9 रन निकाले.
ये इस मैच में बुमराह का अभी तक का सबसे महंगा ओवर था.
Ind vs Sa Live Score: 48 ओवर के बाद स्कोर 218/7
पिछले 3 ओवरों में रबाडा और मॉरिस ने 26 रन बना दिए हैं.
दोनों ने मिलकर 60 रन की पार्टनरशिप भी कर ली है.
Ind vs Sa Live Score: मॉरिस को जीवनदान, बुमराह ने छोड़ा कैच
बुमराह ने अपनी ही गेंद पर क्रिस मॉरिस का एक मुश्किल कैच छोड़ा. मॉरिस 41 रन पर खेल रहे थे.
बुमराह ने अपने 10 ओवर पूरे किए और सिर्फ 35 रन देकर 2 विकेट लिए.
Ind vs Sa Live Score: आखिरी ओवर के लिए आए भुवी, मॉरिस का विकेट लिया, स्कोर 224/8
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर भुवी ने क्रिस मॉरिस को आउट कर दिया.
मॉरिस ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन निकाले और 42 रन बनाए.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Ind vs Sa Live Score: साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 227 रन बनाए
भुवनेश्वर ने आखिरी गेंद पर ताहिर को आउट कर साउथ अफ्रीका को 227 रन पर रोक दिया.
साउथ अफ्रीका के लिए क्रिस मॉरिस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए.
भारत की ओर से चहल ने 4/51, बुमराह ने 2/35 और भुवनेश्वर ने 2/44 विकेट लिए.
आखिरी 5 ओवरों में साउथ अफ्रीका ने 35 रन बनाए और 2 विकेट खोए.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Ind vs Sa Live Score: भारतीय पारी की शुरुआत, 3 ओवर में 10 रन
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले 3 ओवर में सिर्फ 10 रन बनाए हैं.
पहले ही ओवर में फाफ डु प्लेसी ने रोहित शर्मा का मुश्किल कैच छोड़ा.
Ind vs Sa Live Score: 4 ओवर के बाद स्कोर 11 रन
चौथे ओवर में भारतीय ओपनर्स सिर्फ 1 रन निकाल पाए
रबाडा की आखिरी गेंद पर धवन का बल्ला भी टूट गया
Ind vs Sa Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा, स्कोर- 13/1
रबाडा ने छठवें ओवर की पहली गेंद पर ही शिखर धवन को डि कॉक के हाथों कैच आउट करवा दिया.
धवन सिर्फ 8 रन ही बना पाए.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Ind vs Sa Live Score: रोहित का रबाडा पर अटैक, स्कोर- 8 ओवर, 29/7
रोहित शर्मा ने रबाडा के ओवर में एक छक्का और 2 चौके जड़ दिए.
इस ओवर में भारत ने 15 रन निकाले.
Ind vs Sa Live Score: 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/1
कोहली 3 रन और रोहित 19 रन पर क्रीज पर डटे हुए हैं.
अब कोहली के सामने हैं कगिसो रबाडा
Ind vs Sa Live Score: भारत की धीमी शुरुआत, 11 ओवर में 36 रन
शुरुआती झटके के कारण भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद धीमी रही है.
पहले 11 ओवर्स में सिर्फ 36 रन बने और धवन का विकेट गिरा.
कोहली 5 रन और रोहित 22 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं.
Ind vs Sa Live Score: भारत को दूसरा झटका, कोहली आउट
16वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली 18 रन बनाकर आउट हो गए.
फेहलुकवायो की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक ने शानदार कैच लिया.
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 54 रन
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Ind vs Sa Live Score: 20 ओवर के बाद स्कोर 78 रन
रोहित शर्मा एक छोर से डटे हुए हैं. अभी तक 42 रन बना चुके हैं.
उनके साथ दूसरी तरफ से केएल राहुल साथ दे रहे हैं.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Ind vs Sa Live Score: रोहित शर्मा की फिफ्टी, स्कोर- 91/2
रोहित ने करियर की 42वीं फिफ्टी लगाई.
केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़ लिए हैं.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Ind vs Sa Live Score: 27 ओवर में 113 रन, रोहित-राहुल क्रीज पर
भारत को अघले 23 ओवरों में 115 रन की जरूरत है.
रोहित शर्मा 63 और राहुल ने 20 रन बना लिए हैं.
Ind vs Sa Live Score: रोहित-राहुल की 75 रन की पार्टनरशिप, स्कोर- 129/2
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय टीम को संभाल लिया है. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़ लिए हैं.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Ind vs Sa Live Score: भारत को तीसरा झटका, राहुल आउट
रबाडा ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल का विकेट ले लिया.
राहुल ने 26 रन बनाए और रोहित शर्मा के साथ मिलकर 85 रन जोड़कर भारत को मुसीबत से उबारा
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Ind vs Sa Live Score: भारत का स्कोर 150 के पार, शतक के करीब रोहित
भारत ने 36 ओवर के बाद 154 रन बना लिए हैं.
रोहित शर्मा 90 रन पर पहुंच गए हैं. साथ में धोनी 7 रन पर खेल रहे हैं.
Ind vs Sa Live Score: चौके से किया धोनी ने ओवर खत्म, स्कोर- 164/3
38वां ओवर करवा रहे क्रिस मॉरिस की आखिरी गेंद पर धोनी ने अच्छा पुल शॉट मारकर चौका जड़ा.
इसके साथ ही भारत का स्कोर 3 विकेट पर 164 रन हो गया है.
Ind vs Sa Live Score: जीत के लिए 60 गेंद पर 57 रन की जरूरत, स्कोर- 171/3
40वें ओवर में धोनी ने 3 रन निकाले.
आखिरी 10 ओवरों में 57 रन की जरूरत है. धोनी 17 और रोहित 97 रन पर टिके हुए हैं.
Ind vs Sa Live Score: रोहित शर्मा का शानदार शतक
रोहित ने अपने वनडे करियर का 23वां शतक जड़ा. वर्ल्ड कप में उनका ये दूसरा शतक है.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
Ind vs Sa Live Score: रोहित शर्मा का छूटा कैच
शतक के ठीक बाद रोहित शर्मा का कैच छूटा. इसके बाद ही रोहित ने शानदार चौका जड़ा.
भारत को जीत के लिए चाहिए 20 रन
मैच के 5 ओवर बचे हैं और भारत को जीत के लिए 20 रन और चाहिए. क्रीज पर रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं.
India vs South Africa Live: धोनी आउट, लेकिन जीत के करीब टीम इंडिया
मॉरिस की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में धोनी ने ऊंचा शॉट मारा लेकिन गेंद वहीं पर खड़ी हो गई. मॉरिस ने खुद ही कैच पकड़कर धोनी को आउट किया.
धोनी 34 रन बनाकर आउट हुए.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
India vs South Africa Live: शतक के साथ रोहित ने बनाए ये रिकॉर्ड
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
India vs South Africa Live: पांड्या ने आते ही जड़े चौके, जीत के करीब भारत
धोनी के आउट होने के बाद विकेट पर आए हार्दिक पांड्या ने आते ही 2 चौके जड़े.
भारत को जीत के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए.
India vs South Africa Live: भारत की जीत से शुरुआत, साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया
पांड्या ने 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर 6 विकेट से मैच जीत लिया.
रोहित शर्मा 122 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
India vs South Africa Live: रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच
भारतीय पारी के पहले ओवर से लेकर मैच जीतने तक एक छोर पर रोहित शर्मा डटे रहे.
रोहित ने अपना 23वां शतक लगाया और 122 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
India vs South Africa Live: साउथ अफ्रीका की तीसरी हार
साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार है.
ये वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की सबसे खराब शरुआत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)