advertisement
ICC वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने लगातार पांचवी जीत दर्ज की है. मैनचेस्टर में भारत के 268 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 34.2 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने ये मैच 125 रन से जीत लिया. भारत के लिए शमी ने 4 विकेट लिए.
भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 268 रन बनाए. भारत के लिए कोहली और धोनी ने अर्धशतक लगाया. वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने 3 विकेट लिए.
वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं. इन मुकाबलों में भारत को 5 बार जबकि वेस्टइंडीज को 3 बार जीत मिली है.
भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो शमी और बुमराह का सामना करना तो विंडीज के लिए मुश्किल होगा ही, उसे बीच में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी से भी बचना होगा. स्पिन पर वैसे भी विंडीज की कमजोरी जगजाहिर है.
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी भी इस टूर्नामेंट में अच्छा कर रही है, खासकर शेल्डन कॉटरेल. वह बेहतरीन फॉर्म में हैं. उनके अलावा ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, कप्तान होल्डर और ब्रैथवेट भी अच्छी लय में हैं. बस देखना यह होगा कि भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे यह किस हद तक अपनी अच्छी लय को कायम रख पाते हैं.
भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो उसके लिए सब कुछ ठीक है, सिवाए नंबर-4 की समस्या के. विजय शंकर को दो मैचों में इस स्थान पर मौका दिया गया है लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. वहीं विंडीज के पास क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर और कप्तान जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी हैं, जो बड़ी पारियां खेलने और तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं.
मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया Huddle बनाती है, जो टीम को एक साथ जोड़े रखने के लिए किया जाता है. Team Huddle की शुरुआत 2003 World Cup के दौरान हुई थी, जब भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसके बाद से ये भारतीय टीम की तैयारियों का एक खास हिस्सा है.
भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और अनुभवी खिलाड़ियों से भरी हुई है. वहीं, विंडीज टीम का कोई भी खिलाड़ी नियमित प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुआ है. इसके बावजूद भारत के खिलाफ होने वाले मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों की टक्कर मैच का रुख तय कर सकती है.
मैनचेस्टर में आज मौसम एकदम साफ है. धूप निकली हुई है और बारिश की आशंका नहीं है. यानी क्रिकेट के लिए एक अच्छा दिन है. 11 दिन पहले इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान भिड़े थे और उस दिन बारिश ने बीच में खलल डाली थी.
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम ही आज भी वेस्टइंडीज का सामना करेगी.
एश्ले नर्स की जगह फैबियन एलन को जगह मिली है. सुनील एम्ब्रीस को एविन लुइस की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. एम्ब्रीस को वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके आंद्रे रसेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया था.
1983 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने मैनचेस्टर के इसी मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच खेला था. उस मैच में भी टीम इंडिया ने पहले बैटिंग ही की थी और 34 रन से वेस्टइंडीज के हराकर सबको चौंका दिया था.
क्विंट हिंदी की टीम आपको बताएगी मैच से जुड़ी खास बातें और किन बातों पर आज के मैच में नजर रहेगी.
शेल्डन कॉटरेल के पहले ओवर में सिर्फ 4 रन आए हैं. इस वर्ल्ड कप में अपने चारों मैच में टीम इंडिया के ओपनर्स ने संभली हुई शुरुआत की है और शुरू के ओवरों में तेज रन बनाने से बचे हैं.
केमार रोच ने अच्छी शुरुआत की है और अपने पहले ओवर में सिर्फ 1 रन दिया है. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5/0
युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह भी मिली है, लेकिन पता नहीं क्यों वो गुस्से में हैं और टीम के सपोर्ट स्टाफ के साथ मार-पीट कर रहे हैं. खुद देखिए
शेल्डन कॉटरेल के ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने स्क्वेयर ड्राइव के जरिए मैच का पहला चौका लगाया है. भारत का स्कोर - 14/0
इस वर्ल्ड कप में अपने बाकी मैचों की तरह इस बार भी भारत ने धीमी शुरुआत की है. 10 ओवरों में भारत के 47 रन हुए हैं और रोहित शर्मा का विकेट खोया है.
क्रिकेट में हर मैच के साथ कोहली कुछ न कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए जा रहे हैं. आज के मैच में कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका है. क्या है वो रिकॉर्ड, पढ़िए यहां.
रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं और टीम को संभाले हुए हैं. क्रीज में आने के बाद से कोहली ने कुछ खूबसूरत चौके जड़े हैं. विराट अभी 21 और राहुल 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
कोहली और राहुल ने टीम को जल्दी लगे झटके से संभाल दिया है और अपनी 50 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली है. टीम इंडिया 100 रन के करीब है.
जेसन होल्डर की अंदर आई गेंद राहुल के बैट और पैड के बीच से निकली और बेल्स बिखर गई. राहुल अर्धशतक से चूक गए और 48 रन पर आउट हो गए. भारत का स्कोर 20.4 ओवर में 2 विकेट पर 98 रन हो गया है.
22वें ओवर में भारतीय टीम ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. कप्तान कोहली 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हैं विजय शंकर.
जेसन होल्डर की आखिरी गेंद पर शंकर ने फाइन लेग की ओर भेज दिया और गेंद ने आसानी से बाउंड्री लाइन को पार किया.
भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार रिकॉर्ड्स के पहाड़ पर चढ़ रहे हैं. अब कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 20,000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा है.
कोहली ने सिर्फ 417 पारियों में ये 20 हजार रन पूरे किए हैं. इसके साथ ही सचिन और राहुल द्रविड़ के बाद 20 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं.
कप्तान विराट कोहली एक ओर से टीम को संभाले हुए हैं और लगातार चौथे मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया है. कोहली के वनडे करियर का 53वां अर्धशतक है.
आमतौर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी बैटिंग के लिए आते हैं, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने बदलाव करते हुए केदार जाधव को प्रमोट किया है. अगर केदार आज सफल होते हैं तो क्या अगले मैच में वो टीम इंडिया के नंबर 4 बल्लेबाज हो सकते हैं?
केमार रोच ने एक और झटका टीम इंडिया को दिया है. जाधव भी मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. एक बार फिर अंपायर ने नॉटआउट दिया और वेस्टइंडीज ने DRS लिया. लेकिन इस बार कोई संदेह नहीं और साफ दिखा कि गेंद जाधव के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शेई होप के ग्लव्स में गई.
भारत के लगातार झटके लगे हैं और अब कप्तान कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रीज पर हैं. कोहली तो अच्छे टच में दिख रहे हैं, लेकिन धोनी हालिया वक्त में काफी आलोचना का शिकार हुए हैं.
फैबियन एलन की पहली गेंद पर धोनी ने आगे बढ़कर रोकने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह धोनी मिस कर गए. यहीं पर कीपर शेई होप ने बड़ी गलती की और पहले धोनी को स्टंप करने का बेहद आसान मौका गंवा दिया. धोनी उस वक्त सिर्फ 8 रन पर थे.
क्या वेस्टइंडीज को भारी पड़ेगी ये गलती?
भारतीय टीम का रनरेट फिलहाल 5 रन प्रति ओवर से नीचे चल रहा है. धोनी 17 और कोहली 68 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. आखिरी 12 ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स दिखाने की जरूरत है.
होल्डर की गेंद को पुल करने की कोशिश में शॉर्ट मिडविकेट पर डैरेन ब्रावो ने कोहली का कैच ले लिया. कोहली 72 रन बनाकर आउट हुए.
43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 204 हो गया है. क्रीज पर धोनी 21 रन और पांड्या 18 रन बनाकर टिके हुए हैं.
हार्दिक पांड्या ने तेजी से 37 रन बना लिए हैं, जबकि धोनी 36 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. आखिरी 3 ओवरों में टीम इंडिया कम से कम 265-270 तक स्कोर पहुंचाने की कोशिश करेगी.
पांड्या ने तेज बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 46 रन बनाए. 49वें ओवर में भारत ने 250 रन भी पूरे कर लिए हैं. धोनी अभी 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं. शेल्डन कॉटरेल को पहला विकेट मिला.
कॉटरेल ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए. शमी बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
50वें ओवर की पहली ही गेंद पर धोनी ने मिडविकेट पर लंबा छक्का जड़ा. ये इस मैच का सिर्फ दूसरा ही छक्का है. धोनी का अर्धशतक पूरा.
धोनी ने 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ा और टीम को 268 रन तक पहुंचाया. धोनी 61 गेंद में 56 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
क्या इस स्कोर पर है टीम इंडिया के पास कोई चांस? समझिए क्विंट हिंदी के साथ इस एनालिसिस में.
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अच्छी शुरुआत की है. दोनों की गेंद पर क्रिस गेल और सुनील एम्ब्रीस को काफी परेशानी हुई है और भारतीय गेंदबाजों ने दोनों को बांधा हुआ है.
बुमराह और शमी ने टाइट लाइन पर गेंदबाजी की है और कोई मौका अभी तक नहीं दिया है. गेल 6 रन और एम्ब्रीस 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
मोहम्मद शमी की शॉर्ट गेंद को क्रिस गेल सही से नहीं खेल पाए और लॉन्ग ऑन के ऊपर से पुल शॉट मारने की कोशिश में मिड ऑन पर कैच हो गए. गेल सिर्फ 6 रन बना पाए.
शमी की फुल लेंथ गेंद की लाइन से चूके होप और हल्की से मूवमेंट के साथ होप के स्टंप्स की बेल उखड़ गई. शमी को लगातार दूसरे ओवर में सफलता मिली है. होप सिर्फ 5 रन बना पाए. उससे पिछली ही गेंद पर होप ने शमी पर खूबसूरत चौका जड़ा था.
शमी ने एक बार फिर साबित किया है कि उनको टीम में बनाए रखने का फैसला गलत नहीं था. क्या फिट होने के बाद भुवनेश्वर को मिल पाएगी प्लेइंग इलेवन में जगह?
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के मुताबिक भारत का स्कोर अच्छा है और आज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का असर मैच में दिखेगा.
शमी के वर्ल्ड कप में 23 विकेट हो गए हैं. 2015 वर्ल्ड कप में शमी 17 विकेट ले गए थे. उस टूर्नामेंट में वो उमेश यादव (18) के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे.
शमी के दिए शुरुआती झटकों के कारण वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी रही है. फिलहाल निकोलस पूरन और सुनील एम्ब्रीस ने टीम को संभाला हुआ है.
कुलदीप यादव के ओवर की आखिरी गेंद पर हेटमायर के खिलाफ LBW की अपील की, जिसे अंपायर ने आउट भी दे दिया. हेटमायर ने DRS लिया और रीप्ले में दिखा की गेंद बल्ले का अंदरूनू किनारा लेकर पैड पर लगी. इस तरह हेटमायर को राहत मिली
कुलदीप की गेंद पर निकोलस पूरन ऊंचा शॉट खेल बैठे और लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर मोहम्मद शमी ने एक आसान कैच पकड़ लिया. पूरन ने 28 रन बनाए.
एक ओवर में 2 चौके खाने के बाद जब पांड्या ने ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील एम्ब्रीस को आउट किया और फिर पिच पर ही बैठकर हंसते हुए ताली बजाने लगे.
कुलदीप यादव के बाद अब युजवेंद्र चहल को भी एक सफलता मिल ही गई है. होल्डर ने चहल की गेंद को कवर्स की ओर मारा और वहां सीधा केदार जाधव के हाथ में गेंद गई. होल्डर सिर्फ 6 रन ही बना पाए.
बुमराह ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट ले लिए हैं. पहले धोनी ने ब्रैथवेट का शानदार कैच लपका और फिर अगली ही गेंद में फैबियन एलन को भी बुमराह ने LBW कर दिया.
बुमराह ने स्लोअर यॉर्कर डाली, लेकिन केमार रोच ने उसे परख लिया और किसी तरफ गेंद को पैड पर या विकेट पर जाने से रोका.
गेंदबाजी के लिए वापस आए मोहम्द शमी ने एक बार फिर टीम को सफलता दिलाई. काफी देर से क्रीज पर टिके हेटमायर प्वाइंट पर केएल राहुल को कैच दे बैठे. हेटमायर ने 18 रन बनाए. मैच में ये शमी का तीसरा विकेट है.
युजवेंद्र चहल ने शेल्डन कॉटरेल को 10 रन पर आउट कर दिया. चहल का मैच में ये दूसरा विकेट है.
35वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लौटे मोहम्मद शमी ने एक और शॉर्ट गेंद डाली और ओशेन थॉमस के ग्ल्व्स से लगकर गेंद स्लिप में रोहित शर्मा के हाथ में चली गई. शमी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और 16 रन देकर 4 विकेट लिए.
खराब शुरुआत के बावजूद एक तरफ से भारत को संभाला और लगातार चौथा अर्धशतक लगाया. कोहली के 72 रनों के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
शॉर्ट बॉल पर क्रिस गेल को आउट कर पहला विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने एक शॉर्ट बॉल पर ओशेन थॉमस को आउट कर गेम को खत्म किया.
लगातार 2 मैचों में स्लो बैटिंग के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे एमएस धोनी के समर्थन में एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान खड़े हुए हैं.
इस जीत के साथ टीम इंडिया को न सिर्फ 2 प्वाइंट्स मिले हैं, बल्कि रनरेट भी बढ़ गया है. अब टीम दूसरे स्थान पर आ गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)