Ind vs WI Live Score: वेस्टइंडीज पर भारत की 125 रन से धमाकेदार जीत

वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज पर भारी रही है टीम इंडिया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs West Indies Ball by Ball Live Cricket Score Updates in Hindi: वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज पर भारी रही है टीम इंडिया
i
India vs West Indies Ball by Ball Live Cricket Score Updates in Hindi: वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज पर भारी रही है टीम इंडिया
(फोटोः AP)

advertisement

वर्ल्ड कप में आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगा भारत

ICC वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने लगातार पांचवी जीत दर्ज की है. मैनचेस्टर में भारत के 268 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 34.2 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने ये मैच 125 रन से जीत लिया. भारत के लिए शमी ने 4 विकेट लिए.

भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 268 रन बनाए. भारत के लिए कोहली और धोनी ने अर्धशतक लगाया. वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने 3 विकेट लिए.

India vs West Indies Live Score Updates in Hindi

वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज पर भारी रही है टीम इंडिया

वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं. इन मुकाबलों में भारत को 5 बार जबकि वेस्टइंडीज को 3 बार जीत मिली है.

गेंदबाजी में दोनों टीमें अच्छी लय में

भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो शमी और बुमराह का सामना करना तो विंडीज के लिए मुश्किल होगा ही, उसे बीच में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी से भी बचना होगा. स्पिन पर वैसे भी विंडीज की कमजोरी जगजाहिर है.

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी भी इस टूर्नामेंट में अच्छा कर रही है, खासकर शेल्डन कॉटरेल. वह बेहतरीन फॉर्म में हैं. उनके अलावा ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, कप्तान होल्डर और ब्रैथवेट भी अच्छी लय में हैं. बस देखना यह होगा कि भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे यह किस हद तक अपनी अच्छी लय को कायम रख पाते हैं.

दोनों टीमों के पास अच्छे बल्लेबाज

भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो उसके लिए सब कुछ ठीक है, सिवाए नंबर-4 की समस्या के. विजय शंकर को दो मैचों में इस स्थान पर मौका दिया गया है लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. वहीं विंडीज के पास क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर और कप्तान जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी हैं, जो बड़ी पारियां खेलने और तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं.

भारतीय फैंस ने टीम इंडिया को किया चीयर

Ind vs WI Live Score: मैच से पहले फाइनल प्लानिंग!

मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया Huddle बनाती है, जो टीम को एक साथ जोड़े रखने के लिए किया जाता है. Team Huddle की शुरुआत 2003 World Cup के दौरान हुई थी, जब भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसके बाद से ये भारतीय टीम की तैयारियों का एक खास हिस्सा है.

India vs West Indies | इन खिलाड़ियों की टक्कर होगी बेहद खास

भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और अनुभवी खिलाड़ियों से भरी हुई है. वहीं, विंडीज टीम का कोई भी खिलाड़ी नियमित प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुआ है. इसके बावजूद भारत के खिलाफ होने वाले मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों की टक्कर मैच का रुख तय कर सकती है.

किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, पढ़िए इस आर्टिकल में.

India vs West Indies | मैनचेस्टर में मौसम एकदम साफ

मैनचेस्टर में आज मौसम एकदम साफ है. धूप निकली हुई है और बारिश की आशंका नहीं है. यानी क्रिकेट के लिए एक अच्छा दिन है. 11 दिन पहले इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान भिड़े थे और उस दिन बारिश ने बीच में खलल डाली थी.

India vs West Indies | भारत ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला

India vs West Indies | शमी टीम में बरकरार, प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं

भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम ही आज भी वेस्टइंडीज का सामना करेगी.

India vs West Indies | वेस्टइंडीज ने किए दो बदलाव

एश्ले नर्स की जगह फैबियन एलन को जगह मिली है. सुनील एम्ब्रीस को एविन लुइस की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. एम्ब्रीस को वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके आंद्रे रसेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया था.

India vs West Indies | 36 साल बाद एक बार फिर मैनचेस्टर में मुलाकात

1983 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने मैनचेस्टर के इसी मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच खेला था. उस मैच में भी टीम इंडिया ने पहले बैटिंग ही की थी और 34 रन से वेस्टइंडीज के हराकर सबको चौंका दिया था.

India vs West Indies | क्विंट हिंदी पर देखिए आज के मैच का प्रिव्यू

क्विंट हिंदी की टीम आपको बताएगी मैच से जुड़ी खास बातें और किन बातों पर आज के मैच में नजर रहेगी.

India vs West Indies Score | भारत की पारी शुरू, रोहित-राहुल क्रीज पर

शेल्डन कॉटरेल के पहले ओवर में सिर्फ 4 रन आए हैं. इस वर्ल्ड कप में अपने चारों मैच में टीम इंडिया के ओपनर्स ने संभली हुई शुरुआत की है और शुरू के ओवरों में तेज रन बनाने से बचे हैं.

India vs West Indies Score | दूसरे ओवर में सिर्फ 1 रन

केमार रोच ने अच्छी शुरुआत की है और अपने पहले ओवर में सिर्फ 1 रन दिया है. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5/0

India vs West Indies Score | चहल को गुस्सा क्यों आता है?

युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह भी मिली है, लेकिन पता नहीं क्यों वो गुस्से में हैं और टीम के सपोर्ट स्टाफ के साथ मार-पीट कर रहे हैं. खुद देखिए

India vs West Indies Score | पांचवे ओवर में पहली बाउंड्री

शेल्डन कॉटरेल के ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने स्क्वेयर ड्राइव के जरिए मैच का पहला चौका लगाया है. भारत का स्कोर - 14/0

India vs West Indies Score | मैच का पहला छक्का भी रोहित के बल्ले से

  • केमार रोच के ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने खूबसूरत पुल शॉट मारा और मिडविकेट पर पहला छक्का जड़ा है.
  • केएल राहुल ने भी अपना पहला चौका लगाया है.

India vs West Indies Score | भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित आउट

  • केमार रोच के ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और विकेटकीपर शेई होप ने अच्छा कैच पकड़ा. हालांकि अंपायर ने पहले आउट नहीं दिया था, लेकिन विंडीज कप्तान ने DRS लिया और उसमें बल्ले का किनारा लगता हुआ दिखा.
  • रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए.
केमार रोच ने वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई(फोटोः AP)

India vs West Indies Score | पहले पावर प्ले में भारत की धीमी शुरुआत

इस वर्ल्ड कप में अपने बाकी मैचों की तरह इस बार भी भारत ने धीमी शुरुआत की है. 10 ओवरों में भारत के 47 रन हुए हैं और रोहित शर्मा का विकेट खोया है.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

India vs West Indies Score | एक और रिकॉर्ड के करीब कोहली

क्रिकेट में हर मैच के साथ कोहली कुछ न कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए जा रहे हैं. आज के मैच में कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका है. क्या है वो रिकॉर्ड, पढ़िए यहां.

India vs West Indies Score | 16 ओवर पूरे, स्कोर- 72/1

रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं और टीम को संभाले हुए हैं. क्रीज में आने के बाद से कोहली ने कुछ खूबसूरत चौके जड़े हैं. विराट अभी 21 और राहुल 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

India vs West Indies Score | कोहली-राहुल की 50 रन की पार्टनरशिप

कोहली और राहुल ने टीम को जल्दी लगे झटके से संभाल दिया है और अपनी 50 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली है. टीम इंडिया 100 रन के करीब है.

कोहली और राहुल ने टीम इंडिया को संभाला है(फोटो: AP)

India vs West Indies Score | भारत का दूसरा विकेट गिरा, राहुल आउट

जेसन होल्डर की अंदर आई गेंद राहुल के बैट और पैड के बीच से निकली और बेल्स बिखर गई. राहुल अर्धशतक से चूक गए और 48 रन पर आउट हो गए. भारत का स्कोर 20.4 ओवर में 2 विकेट पर 98 रन हो गया है.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

India vs West Indies Score | भारत के 100 रन पूरे

22वें ओवर में भारतीय टीम ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. कप्तान कोहली 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हैं विजय शंकर.

India vs West Indies Score | 23 ओवर पूरे, स्कोर 112/2

जेसन होल्डर की आखिरी गेंद पर शंकर ने फाइन लेग की ओर भेज दिया और गेंद ने आसानी से बाउंड्री लाइन को पार किया.

India vs West Indies Score | कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार रिकॉर्ड्स के पहाड़ पर चढ़ रहे हैं. अब कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 20,000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा है.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

India vs West Indies Score | 20 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय

कोहली ने सिर्फ 417 पारियों में ये 20 हजार रन पूरे किए हैं. इसके साथ ही सचिन और राहुल द्रविड़ के बाद 20 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं.

India vs West Indies Score | शंकर फिर सस्ते में आउट, तीसरा झटका लगा

  • गेंदबाजी के लिए लौटे केमार रोच ने एक बार फिर विकेट ले लिया है. विजय शंकर के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर शेई होप के ग्लव्स में चली गई. होप ने अच्छा कैच पकड़ा.
  • शंकर सिर्फ 18 रन बना पाए. भारत का स्कोर 26.1 ओवर में - 126/3
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

India vs West Indies Score | कोहली का अर्धशतक, वर्ल्ड कप में लगातार चौथी फिफ्टी

कप्तान विराट कोहली एक ओर से टीम को संभाले हुए हैं और लगातार चौथे मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया है. कोहली के वनडे करियर का 53वां अर्धशतक है.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | बैटिंग ऑर्डर में भारत ने किया बदलाव

आमतौर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी बैटिंग के लिए आते हैं, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने बदलाव करते हुए केदार जाधव को प्रमोट किया है. अगर केदार आज सफल होते हैं तो क्या अगले मैच में वो टीम इंडिया के नंबर 4 बल्लेबाज हो सकते हैं?

Ind vs WI Live Score | भारत को चौथा झटका, जाधव भी आउट

केमार रोच ने एक और झटका टीम इंडिया को दिया है. जाधव भी मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. एक बार फिर अंपायर ने नॉटआउट दिया और वेस्टइंडीज ने DRS लिया. लेकिन इस बार कोई संदेह नहीं और साफ दिखा कि गेंद जाधव के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शेई होप के ग्लव्स में गई.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | भारत के 150 रन पूरे, कोहली-धोनी क्रीज पर

भारत के लगातार झटके लगे हैं और अब कप्तान कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रीज पर हैं. कोहली तो अच्छे टच में दिख रहे हैं, लेकिन धोनी हालिया वक्त में काफी आलोचना का शिकार हुए हैं.

Ind vs WI Live Score | शेई होप की बहुत बड़ी गलती, धोनी को जीवनदान

फैबियन एलन की पहली गेंद पर धोनी ने आगे बढ़कर रोकने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह धोनी मिस कर गए. यहीं पर कीपर शेई होप ने बड़ी गलती की और पहले धोनी को स्टंप करने का बेहद आसान मौका गंवा दिया. धोनी उस वक्त सिर्फ 8 रन पर थे.

क्या वेस्टइंडीज को भारी पड़ेगी ये गलती?

Ind vs WI Live Score | 38 ओवर पूरे, स्कोर- 176/4

भारतीय टीम का रनरेट फिलहाल 5 रन प्रति ओवर से नीचे चल रहा है. धोनी 17 और कोहली 68 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. आखिरी 12 ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स दिखाने की जरूरत है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Ind vs WI Live Score | कोहली भी आउट, भारत का पांचवा विकेट गिरा

होल्डर की गेंद को पुल करने की कोशिश में शॉर्ट मिडविकेट पर डैरेन ब्रावो ने कोहली का कैच ले लिया. कोहली 72 रन बनाकर आउट हुए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | भारत के 200 रन पूरे, 7 ओवर बाकी

43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 204 हो गया है. क्रीज पर धोनी 21 रन और पांड्या 18 रन बनाकर टिके हुए हैं.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | 47 ओवर पूरे, भारत के 238 रन

हार्दिक पांड्या ने तेजी से 37 रन बना लिए हैं, जबकि धोनी 36 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. आखिरी 3 ओवरों में टीम इंडिया कम से कम 265-270 तक स्कोर पहुंचाने की कोशिश करेगी.

Ind vs WI Live Score | भारत के 250 रन पूरे, पांड्या आउट

पांड्या ने तेज बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 46 रन बनाए. 49वें ओवर में भारत ने 250 रन भी पूरे कर लिए हैं. धोनी अभी 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं. शेल्डन कॉटरेल को पहला विकेट मिला.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | शमी भी आउट, 7 विकेट गिरे

कॉटरेल ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए. शमी बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | पहली गेंद पर धोनी ने लगाया छक्का, धोनी की फिफ्टी

50वें ओवर की पहली ही गेंद पर धोनी ने मिडविकेट पर लंबा छक्का जड़ा. ये इस मैच का सिर्फ दूसरा ही छक्का है. धोनी का अर्धशतक पूरा.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | भारत ने बनाए 268 रन, आखिरी ओवर में आए 16 रन

धोनी ने 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ा और टीम को 268 रन तक पहुंचाया. धोनी 61 गेंद में 56 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | क्विंट हिंदी के साथ समझिए मैच का एनालिसिस

क्या इस स्कोर पर है टीम इंडिया के पास कोई चांस? समझिए क्विंट हिंदी के साथ इस एनालिसिस में.

Ind vs WI Live Score | भारत की अच्छी शुरुआत

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अच्छी शुरुआत की है. दोनों की गेंद पर क्रिस गेल और सुनील एम्ब्रीस को काफी परेशानी हुई है और भारतीय गेंदबाजों ने दोनों को बांधा हुआ है.

Ind vs WI Live Score | 4 ओवर पूरे, स्कोर-9/0

बुमराह और शमी ने टाइट लाइन पर गेंदबाजी की है और कोई मौका अभी तक नहीं दिया है. गेल 6 रन और एम्ब्रीस 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Ind vs WI Live Score | भारत को पहली सफलता, गेल आउट

मोहम्मद शमी की शॉर्ट गेंद को क्रिस गेल सही से नहीं खेल पाए और लॉन्ग ऑन के ऊपर से पुल शॉट मारने की कोशिश में मिड ऑन पर कैच हो गए. गेल सिर्फ 6 रन बना पाए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | भारत को दूसरी सफलता, होप भी आउट

शमी की फुल लेंथ गेंद की लाइन से चूके होप और हल्की से मूवमेंट के साथ होप के स्टंप्स की बेल उखड़ गई. शमी को लगातार दूसरे ओवर में सफलता मिली है. होप सिर्फ 5 रन बना पाए. उससे पिछली ही गेंद पर होप ने शमी पर खूबसूरत चौका जड़ा था.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | शमी की आग उगलती गेंदों से परेशान वेस्टइंडीज

शमी ने एक बार फिर साबित किया है कि उनको टीम में बनाए रखने का फैसला गलत नहीं था. क्या फिट होने के बाद भुवनेश्वर को मिल पाएगी प्लेइंग इलेवन में जगह?

Ind vs WI Live Score | क्या आज दिखेगा कुल-चा का कमाल?

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के मुताबिक भारत का स्कोर अच्छा है और आज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का असर मैच में दिखेगा.

Ind vs WI Live Score | शमी के वर्ल्ड कप में 23 विकेट

शमी के वर्ल्ड कप में 23 विकेट हो गए हैं. 2015 वर्ल्ड कप में शमी 17 विकेट ले गए थे. उस टूर्नामेंट में वो उमेश यादव (18) के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे.

2 विकेट लेने के बाद फैंस का शुक्रिया अदा करते मोहम्मद शमी (फोटोः AP)

Ind vs WI Live Score | 15 ओवर में वेस्टइंडीज के 49 रन

शमी के दिए शुरुआती झटकों के कारण वेस्टइंडीज की शुरुआत धीमी रही है. फिलहाल निकोलस पूरन और सुनील एम्ब्रीस ने टीम को संभाला हुआ है.

Ind vs WI Live Score | वेस्टइंडीज को तीसरा झटका, एम्ब्रीस आउट

  • 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांड्या ने सुनील एम्ब्रीस को LBW कर दिया. एम्ब्रीस ने 31 रन बनाए और पूरन के साथ मिलकर 55 रन की पार्टनरशिप की.
  • इस ओवर में पांड्या पर 2 चौके पड़े थे लेकिन आखिरी गेंद पर पांड्या ने अपना हिसाब पूरा किया.
(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | हेटमायर को थर्ड अंपायर का सहारा

कुलदीप यादव के ओवर की आखिरी गेंद पर हेटमायर के खिलाफ LBW की अपील की, जिसे अंपायर ने आउट भी दे दिया. हेटमायर ने DRS लिया और रीप्ले में दिखा की गेंद बल्ले का अंदरूनू किनारा लेकर पैड पर लगी. इस तरह हेटमायर को राहत मिली

Ind vs WI Live Score | कुलदीप को आखिर मिला विकेट, पूरन आउट

कुलदीप की गेंद पर निकोलस पूरन ऊंचा शॉट खेल बैठे और लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर मोहम्मद शमी ने एक आसान कैच पकड़ लिया. पूरन ने 28 रन बनाए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | हार्दिक पांड्या का सेलिब्रेशन

एक ओवर में 2 चौके खाने के बाद जब पांड्या ने ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील एम्ब्रीस को आउट किया और फिर पिच पर ही बैठकर हंसते हुए ताली बजाने लगे.

सुनील एम्ब्रीस का विकेट लेने के बाद हार्दिक पांड्या(फोटोः AP)

Ind vs WI Live Score | वेस्टइंडीज का पांचवा विकेट गिरा, होल्डर भी आउट

कुलदीप यादव के बाद अब युजवेंद्र चहल को भी एक सफलता मिल ही गई है. होल्डर ने चहल की गेंद को कवर्स की ओर मारा और वहां सीधा केदार जाधव के हाथ में गेंद गई. होल्डर सिर्फ 6 रन ही बना पाए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | वेस्टइंडीज को लगातार 2 झटके, ब्रैथवेट-एलन आउट

बुमराह ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट ले लिए हैं. पहले धोनी ने ब्रैथवेट का शानदार कैच लपका और फिर अगली ही गेंद में फैबियन एलन को भी बुमराह ने LBW कर दिया.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | हैट्रिक से चूके बुमराह

बुमराह ने स्लोअर यॉर्कर डाली, लेकिन केमार रोच ने उसे परख लिया और किसी तरफ गेंद को पैड पर या विकेट पर जाने से रोका.

Ind vs WI Live Score | शमी को एक और विकेट, 8 विकेट गिरे

गेंदबाजी के लिए वापस आए मोहम्द शमी ने एक बार फिर टीम को सफलता दिलाई. काफी देर से क्रीज पर टिके हेटमायर प्वाइंट पर केएल राहुल को कैच दे बैठे. हेटमायर ने 18 रन बनाए. मैच में ये शमी का तीसरा विकेट है.

Ind vs WI Live Score | वेस्टइंडीज के नौ विकेट गिरे, कॉटरेल आउट

युजवेंद्र चहल ने शेल्डन कॉटरेल को 10 रन पर आउट कर दिया. चहल का मैच में ये दूसरा विकेट है.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | भारत की शानदार जीत, 125 रन से हराया

35वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लौटे मोहम्मद शमी ने एक और शॉर्ट गेंद डाली और ओशेन थॉमस के ग्ल्व्स से लगकर गेंद स्लिप में रोहित शर्मा के हाथ में चली गई. शमी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और 16 रन देकर 4 विकेट लिए.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)

Ind vs WI Live Score | किंग कोहली बने मैन ऑफ द मैच

खराब शुरुआत के बावजूद एक तरफ से भारत को संभाला और लगातार चौथा अर्धशतक लगाया. कोहली के 72 रनों के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Ind vs WI Live Score | गब्बर का टीम इंडिया को सलाम

Ind vs WI Live Score | शॉर्ट बॉल से शुरू, शॉर्ट बॉल से खत्म

शॉर्ट बॉल पर क्रिस गेल को आउट कर पहला विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने एक शॉर्ट बॉल पर ओशेन थॉमस को आउट कर गेम को खत्म किया.

Ind vs WI | "धोनी को पता है उनको क्या करना है"- कोहली

लगातार 2 मैचों में स्लो बैटिंग के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे एमएस धोनी के समर्थन में एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान खड़े हुए हैं.

“धोनी को सही से पता है कि वो करनाक्या चाहते हैं. जब कभी उनका दिन सही नहीं होता, तो हर कोई बोलने लगता है, लेकिनटीम हमेशा उनके साथ खड़ी है. धोनी ने टीम को कई मैच जिताए हैं.”
विराट कोहली

Ind vs WI | टेबल में ऊपर चढ़ा भारत

इस जीत के साथ टीम इंडिया को न सिर्फ 2 प्वाइंट्स मिले हैं, बल्कि रनरेट भी बढ़ गया है. अब टीम दूसरे स्थान पर आ गई है.

(फोटोः ट्विटर/cricket world cup)

Ind vs WI | भारतीय टीम को दिग्गजों की बधाई

Ind vs WI | यहां देखिए वेस्टइंडीज के सारे विकेट

Ind vs WI | 20 हजार क्लब में कोहली का स्वागत- लारा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2019,01:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT