Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वर्ल्ड कप 2019: बहुत कठिन है डगर सेमीफाइनल की,यहां समझिए पूरा गणित

वर्ल्ड कप 2019: बहुत कठिन है डगर सेमीफाइनल की,यहां समझिए पूरा गणित

सेमीफाइनल की बची हुई 3 पोजिशन के लिए 5 टीम दौड़ में

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
सेमीफाइनल की बची हुई 3 पोजिशन के लिए 5 टीम दौड़ में
i
सेमीफाइनल की बची हुई 3 पोजिशन के लिए 5 टीम दौड़ में
(फोटो: ट्विटर/@BCCI)

advertisement

वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल की दौड़ आखिरी दौर में है. फिलहाल सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही अकेली टीम है जो आखिरी चार में सीट पक्की कर चुकी है. बाकी बची तीन पोजिशन के लिए पांच टीम होड़ में हैं. यानी सेमीफाइनल से पहले बचे हुए 6 मैच हर टीम का लिटमस टेस्ट हैं. अपने प्रदर्शन के अलावा दूसरी टीमों की हार-जीत पर भी पैनी नजर रखनी होगी.

  • सेमीफाइनल के लिए भारत की राह सबसे आसान
  • भारत के बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच बाकी और महज एक अंक की दरकार
  • इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को चाहिए किस्मत का साथ
  • ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में सीट पक्की
  • अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका बाहर

सीन 1

11 अंक वाली टीम इंडिया को सेमीफाइनल के लिए सिर्फ एक अंक चाहिए. उसे बाकी बचे दो मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं. यानी रास्ता आसान तो दिखता है लेकिन अगर हारे तो दूसरी टीमों के साथ नेट रनरेट में उलझना पड़ेगा.

रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की शानदार बैटिंग के बीच ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी ये मैच अहम है क्योंकि अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बैटिंग को आलोचकों के निशाने पर रही है.
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में धोनी की बैंटिंग पर रहेगी नजर (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

सीन 2

टीम इंडिया की तरह न्यूजीलैंड के भी 11 अंक हैं लेकिन वो भारत से एक मैच ज्यादा खेल चुका है. उसे अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के साथ खेलना है. भारत को हराकर इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं यानी न्यूजीलैंड के लिए राह आसान नहीं होगी.

हारने पर न्यूजीलैंड को नेट रनरेट के फेर में फंसना होगा. अगर इंग्लैंड हारा तो उसके 10 अंक रह जाएंगे. ऐसे में उसकी समेफाइनल की आस बांग्लादेश के हाथों पाकिस्तान की हार और भारत के हाथों बांग्लादेश की हार पर निर्भर करेगी.

(फोटो: ट्विटर/@BLACKCAPS)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीन 3

वर्ल्ड कप 2019 में उलटफेर कर चुकी बांग्लादेश टीम के 7 अंक हैं और 2 मैच बाकी. ये दो मैच भारत और पाकिस्तान के साथ हैं. अगर बांग्लादेश अपने दोनों मैच जीते और इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराये तो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड में रनरेट का मुकाबला होगा. फिलहाल न्यूजीलैंड का रनरेट काफी ज्यादा है लेकिन एक हार भी रनरेट को नीचे ले आती है.

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपने शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के सितारे बने हुए हैं. भारत के खिलाफ मैच में भी उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी.
शाकिब हसन वर्ल्ड कप में 400 से ज्यादा रन और 10 विकेट ले चुके हैं(फोटो: ट्विटर/@cricketworldcup)

सीन 4

वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत के बाद मुकाबले में दाखिल हुई पाकिस्तान के नौ अंक हैं और बांग्लादेश के साथ उसका एक मैच बाकी है. अगर वो मैच पाकिस्तान जीता और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया को पाकिस्तान के गयारह और इंग्लैंड के दस अंक रह जाएंगे. यानी पाकिस्तान आखिरी चार में पहुंच जाएगा.

शुरुआती लड़खड़हट के बाद पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में मजबूत वापसी की है(फोटो: ICC)

टीम इंडिया के लिए राह आसन तो दिखती है लेकिन अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मिडिल ऑर्डर की कमजोरी और स्पिनर्स की पिटाई ने हमें सावधान रहने का साफ संकेत दे दिया है.

तो सांस रोककर इंतजार कीजिए सेमीफाइनल से पहले बचे 6 मुकाबलों का. क्योंकि ये चार साल में एक बार आने वाला वर्ल्ड कप है. कोई भी टीम अपनी जान लड़ाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jul 2019,01:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT