advertisement
इस वर्ल्ड कप में अगर आपको भारतीय क्रिकेट टीम नीली जर्सी के बजाय कोई दूसरे रंग की जर्सी में दिखाई दे, तो हैरान होने की जरूरत नहीं है. इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे 12वें वर्ल्ड कप में भारतीय टीम समेत कुछ टीमें अपनी ओरिजिनल जर्सी को छोड़कर दूसरे रंग की जर्सी में भी दिख सकती हैं.
दरअसल, फुटबॉल की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस वर्ल्ड कप में सेकेंडरी जर्सी या ‘अवे जर्सी’ के फॉर्मूले पर विचार कर रही है. यानी अगर कोई टीम, किसी दूसरी टीम के ‘होम ग्राउंड’ में जाकर खेलती है और दोनों की जर्सी का रंग एक जैसा होता है, तो उस टीम को (दूसरे के ग्राउंड पर जाने वाली टीम) दूसरे रंग की जर्सी पहननी होगी.
फुटबॉल में इस नियम का पालन किया जाता है, जहां एक जैसी जर्सी होने पर कोई भी टीम ‘अवे गेम’ में सेकेंडरी जर्सी पहनती है.
अंग्रेजी अखबार न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम वर्ल्ड कप के कुछ मैचों में ऑरेंज कलर की जर्सी में दिख सकती है. टूर्नामेंट में भारत के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की जर्सी का रंग नीला है. यहां पर इंग्लैंड को मेजबान होने के चलते हर मैच में अपनी नीली जर्सी पहनने का मौका मिलेगा.
भारतीय टीम को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ‘सेकेंडरी जर्सी’ पहनकर उतरना होगा. इन दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को ‘अवे टीम’ के तौर पर लिस्ट किया गया है. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम अपनी ओरिजिनल नीली जर्सी में ही दिखेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस जर्सी में नीले रंग को भी जगह मिलेगी. जर्सी के आगे के हिस्से का रंग गहरा नीला होगा, जबकि स्लीव्स और पिछले हिस्से में ऑरेंज कलर को तरजीह मिलेगी.
भारतीय टीम के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की जर्सी का रंग हरा है. पाकिस्तान को हर बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में होम टीम के तौर पर लिस्ट किया गया है, इसलिए पाक टीम हर मैच में अपनी ओरिजिनल जर्सी में दिखेगी. वहीं बाकी दोनों टीमें ‘अवे किट’ के तौर पर पीले रंग की जर्सी में दिखेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)