advertisement
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साहित हैं. ये चहल समेत कई भारतीय खिलाड़ियों का पहला वर्ल्ड कप होगा.
इतना ही नहीं, चहल पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं. चहल ने कहा कि पिछले साल इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के दौरान विकेट को ध्यान में रखकर हमने तैयारी की है.
वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलने पर ANI से बात करते हुए चहल ने कहा-
इंग्लैंड में पिछले साल हुई वनडे सीरीज में हिस्सा ले चुके चहल ने इंग्लैंड के विकेट्स को लेकर कहा कि टीम ने पिछले बार के हिसाब से ही तैयारी की है.
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की परेशानी के सवाल पर चहल ने कहा कि सबको टीम पर भरोसा होना चाहिए.
इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में हुई वनडे सीरीज में चहल और कुलदीप ने मिलकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. हालांकि चहल को ज्यादा सफलता नहीं मिली और वो 3 मैच में सिर्फ 2 विकेट ले पाए, लेकिन उनके साथ गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ने 9 विकेट लिए.
हाल ही में खत्म हुए आईपीएल-12 में चहल का प्रदर्शन अच्छा रहा और वो 14 मैच में 18 विकेट लेकर बैंगलोर के सबसे सफल गेंदबाज रहे. हालांकि, केकेआर के लिए खेल रहे कुलदीप यादव ने बहुत निराश किया और वो 9 मैच में सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए. हालात ये रहे कि उन्हें आखिरी के 5 मैचों में टीम में शामिल ही नहीं किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)