Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ICC ODI Ranking: शुभमन गिल ने बाबर को पीछे छोड़ा, बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

ICC ODI Ranking: शुभमन गिल ने बाबर को पीछे छोड़ा, बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

ICC ODI Ranking 2023: मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह समेत चार भारतीय गेंदबाज ODI टॉप-10 रैंकिंग में शामिल हुए.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>शुभमन गिल ODI रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंंचे,कोहली ने भी लगाई तीन स्थान की छलांग</p></div>
i

शुभमन गिल ODI रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंंचे,कोहली ने भी लगाई तीन स्थान की छलांग

फोटो-Altered By Quint Hindi

advertisement

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बुधवार, 8 नवंबर को जारी लेटेस्ट आईसीसी पुरुष बल्लेबाजी रैंकिंग में ODI के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है.

ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले चौथे भारतीय

शुभमन गिल अब सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. भारत के पास अब पुरुषों की वनडे बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में गिल और मोहम्मद सिराज के रूप में शीर्ष क्रम के खिलाड़ी हैं.

डेंगू के कारण विश्व कप के पहले दो मैच न खेलने के बाद, गिल ने छह पारियों में 219 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हालिया स्कोर मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ 92 और कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रन है.

बाबर ने विश्व कप में आठ पारियों में 282 रन बनाए हैं और वह गिल से छह रेटिंग अंक नीचे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. इसके फलस्वरूप ही बाबर का दुनिया में शीर्ष क्रम के पुरुष एकदिवसीय बल्लेबाज का दो साल से अधिक का शासन समाप्त हो गया है.

विराट कोहली ने भी रैंकिंग में लगाई छलांग

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जिन्होंने हाल ही में कोलकाता में पुरुषों के एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की, तीन स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए और तीसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक से एक रेटिंग अंक के भीतर हैं, जिन्होंने विश्व कप में अब तक 543 रन बनाए हैं.

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में 17 पायदान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान (तीन पायदान ऊपर 11वें) और अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (छह पायदान ऊपर 12वें) स्थान पर पहुंच गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टॉप-10 रैंकिंग में शामिल हुए चार भारतीय गेंदबाज

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में, कुलदीप यादव (तीन पायदान ऊपर चौथे), जसप्रीत बुमराह (तीन पायदान ऊपर आठवें) और मोहम्मद शमी (सात पायदान ऊपर 10वें) सिराज के साथ शीर्ष दस रैंकिंग में शामिल हो गए.

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (दो स्थान ऊपर दूसरे स्थान) और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा (छह स्थान ऊपर तीसरे स्थान) ने भी छलांग लगाई है. जबकि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी चार स्थान गिरकर तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका 31 पायदान ऊपर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के स्पिनर रवींद्र जड़ेजा आठ पायदान ऊपर 19वें और दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्को जानसन नौ पायदान ऊपर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोट के कारण विश्व कप से बाहर होने के बावजूद शीर्ष क्रम के ऑलराउंडर बने हुए हैं, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल मुंबई में अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को नाबाद 201 रनों की मैच विजयी पारी के बाद दो स्थान के सुधार के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT